अगर आपने बिहार बोर्ड इंटर कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आपका नाम पहली, दूसरी एवं तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया है। या आपका सिलेक्शन मेरिट लिस्ट में होने के बावजूद किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाए हैं, अथवा आपके एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए BSEB 11th Spot Admission Date 2025 की पूरी जानकारी बताएंगे।
आपको बता दें कि, अपने पसंद के स्कूल में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले OFSS पोर्टल पर जाकर उस स्कूल, संकाय में खाली सीटों की संख्या चेक करनी होगी। ताकि यह पता चल सके कि जिस स्कूल में वे एडमिशन लेना चाहते हैं, उसमें एडमिशन के लिए सीटें खाली हैं या नहीं, अन्यथा निर्धारित समय के भीतर छात्र आवेदन पत्र में उन स्कूलों का चयन भर सकते हैं जिनकी सभी सीटें भर गई हैं और छात्र एडमिशन पाने से वंचित हो सकते हैं।
Spot Admission 11th 2025 Bihar Board खाली सीटें ऐसे चेक करें
- 1 Spot Admission 11th 2025 Bihar Board खाली सीटें ऐसे चेक करें
- 2 OFSS 11th Spot Admission Date 2025
- 2.1 यदि विद्यार्थी पहले से ही प्रवेशित हैं तो दूसरे विद्यालय में प्रवेश कैसे लें?
- 2.2 जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में नहीं आया, उनका स्पॉट नामांकन किया जाएगा
- 2.3 11वीं स्पॉट एडमिशन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
- 2.4 Required Documents for Bihar Board Inter Spot Admission 2025
- 2.5 Bihar Board 11th Spot Admission Date 2025
- 3 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट स्पॉट एडमिशन 2025
- 4 Spot Admission Merit List Date 2025
बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन 2025-2027 के लिए रिक्त सीटें कैसे चेक करें? इसकी पूरी प्रक्रिया हम निचे समझा रहे कृपया ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 1
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.ofssbihar.net/Higher-Education/index.aspx पर जाएँ।
स्टेप 2

अब आपको दाहिने तरफ तीनों मेरिट लिस्ट के निचे List of Vacant seats in +2 schools for 2025-27 intermediate session का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लीक करना हैं।
स्टेप 3

इसके बाद आपके सामने आपके जिले के सभी इंटरमीडिएट स्कुल एवं उनके सीटों का विवरण आ जायेगा। जिसमे आप अपने संकाय के खाली सीट देख सकते हैं।
आपको बता दें की, BSEB Patna द्वारा एडमिशन से वंचित छात्रों को Bihar Board Spot Admission 2025 11th कराने का सुनहरा मौका देता हैं।
बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन के लिए कितनी सीटें खाली हैं, कैसे पता करें?
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन के लिए कितनी सीटें खाली हैं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ofss पोर्टल पर जाना होगा जहां उन्हें कट ऑफ लिस्ट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप पहली मेरिट लिस्ट, दूसरी मेरिट लिस्ट और तीसरी मेरिट लिस्ट की कट ऑफ देख सकते हैं।
उसके बाद बिहार बोर्ड के माध्यम से सभी स्कूलों में खाली सीटों की संख्या की जानकारी के लिए एक लिंक दिया गया है जहां से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस स्कूल में कितनी सीटें खाली हैं जिसके लिए 11वीं स्पॉट एडमिशन लिया जाना है।
आप 3 तरीके से रिक्त सीटों का पता लगा सकते हैं।
- आप उस स्कूल में जा सकते हैं और वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी हम अनुशंसा करते हैं क्योंकि यह सटीक और आसान है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर College Information के माध्यम से।
- आधिकारिक वेबसाइट पर Student Login के माध्यम से।
OFSS 11th Spot Admission Date 2025
OFSS Spot Admission Apply Date | 4 August 2025 to 5 August 2025 |
OFSS Spot Admission Merit List Date | 6 August 2025 |
Bihar Board Spot Admission Date | 6 August 2025 to 10 August 2025 |
सभी छात्र-छात्राओं को बता दें की, Bihar Board 11th Spot Admission 2025 के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यदि विद्यार्थी पहले से ही प्रवेशित हैं तो दूसरे विद्यालय में प्रवेश कैसे लें?
बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन 2025 के तहत अगर आप मैट्रिक की परीक्षा जिस स्कूल से पास की है, उसे छोड़कर किसी दूसरे स्कूल या कॉलेज में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करना होगा और एसएलसी प्राप्त कर अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से सत्यापित करवाना होगा।
अगर आप बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन 2025 के तहत मैट्रिक की परीक्षा जिस स्कूल से पास की है, उसी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको अपने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से एसएलसी सत्यापित करवाना होगा जिन्होंने कहीं और से मैट्रिक की परीक्षा पास की है और दूसरे स्कूल से इंटर में एडमिशन लेना चाहते हैं।
जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में नहीं आया, उनका स्पॉट नामांकन किया जाएगा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को विभिन्न मेरिट लिस्ट के अनुसार स्कूल आवंटित कर दिए हैं। लेकिन अभी भी कई छात्र ऐसे हैं जिनका नाम किसी मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं है लेकिन वे आगे की पढ़ाई के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं। ऐसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि जिन छात्रों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल है, उनकी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्कूल/कॉलेज में बची सीटों की संख्या के आधार पर ऑन द स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिन छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन उनका नाम पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया है, ऐसे छात्रों का नामांकन स्पॉट से किया जाएगा।
11वीं स्पॉट एडमिशन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट नामांकन के लिए कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे यह जानना बहुत जरूरी है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है या जिन अभ्यर्थियों का स्लाइड अप हुआ है और उनका नाम अगली मेरिट लिस्ट में नहीं आया या जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट, दूसरी मेरिट लिस्ट या तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया।
उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बिहार बोर्ड ने विशेष नामांकन प्रक्रिया अपनाई है जिसके लिए अलग से तिथि भी जारी की जाएगी और उसके बाद सभी अभ्यर्थियों को ऑफिस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए 350 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
Required Documents for Bihar Board Inter Spot Admission 2025
- आवेदन पत्र की लिपि
- आवेदक का आधार कार्ड
- 10वीं का एडमिट कार्ड
- 10वीं का अंक प्रमाण पत्र
- 10वीं का सीएलसी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- चालू मोबाइल नम्बर
ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके आप इसके अंतर्गत अपना स्पॉट एडमिशन करवा सकते हैं।
Bihar Board 11th Spot Admission Date 2025
आपको बता दें कि तीसरी मेरिट लिस्ट में नाम शामिल छात्रों की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी स्कूल और कॉलेजों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर रिक्त सीटों का अपडेट देना होगा। उसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभी स्कूलों में बची सीटों के आधार पर स्पॉट नामांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगी।
दिशा-निर्देश जारी होने के बाद नामांकन से वंचित रह गए सभी छात्र अपने पसंदीदा स्कूल कॉलेज में जाकर नामांकन की जानकारी ले सकते हैं। अगर आपके विषय के अनुसार संबंधित स्कूल कॉलेज में सीटें रिक्त हैं तो आप उस स्कूल कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं, आपको सभी आवश्यक दस्तावेज और नामांकन शुल्क जमा करना होगा।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट स्पॉट एडमिशन 2025
कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड के माध्यम से प्रथम मेरिट सूची तथा द्वितीय और तृतीय मेरिट सूची जारी की गई थी जिसमें जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम मेरिट सूची 4 जून 2025 को जारी की गई थी नामांकन की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2025 रखी गई थी वही द्वितीय मेरिट सूची 15 जुलाई 2025 को बिहार बोर्ड के माध्यम से जारी की गई थी तथा नामांकन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 रखी गई थी और अंत में बिहार बोर्ड ने तृतीय मेरिट सूची 28 जुलाई 2025 को जारी की थी तथा नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 थी।
बिहार बोर्ड ने ये निर्देश उन अभ्यर्थियों के लिए जारी किया है जो किसी कारणवश कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए OFSS Portal की सहायता से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनका नाम बिहार बोर्ड के माध्यम से जारी प्रथम मेरिट, द्वितीय मेरिट और तृतीय मेरिट सूची में सम्मिलित नहीं है उन अभ्यर्थियों को अब विशेष नामांकन दिया जाएगा जिनका नाम 11वीं स्पॉट एडमिशन है।
जिन अभ्यर्थियों का नाम किसी मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं था या किसी कारणवश नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया था उन अभ्यर्थियों का अब बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट नामांकन के माध्यम से दाखिला लिया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से 4 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 है, जिन अभ्यर्थियों का नाम किसी मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं था वे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।
स्पॉट एडमिशन कब से होगा?
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा 28 जुलाई 2025 को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई थी और नामांकन की तिथि 31 जुलाई 2025 दी गई है, वही सभी विद्यालयों में रिक्त सीटों की जानकारी सभी विद्यालयों के द्वारा 1 अगस्त 2025 को दी जाएगी, उसके बाद 4 अगस्त 2025 से 5 अगस्त 2025 के बीच अभ्यर्थी OFSS पोर्टल की सहायता से 11वीं स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए बिहार बोर्ड जल्द ही नोटिस जारी करेगा, अभी तिथि की रूपरेखा नहीं बनी है लेकिन यह संभावित तिथि है, इसलिए अभ्यर्थी लगातार अपडेट के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़ें ताकि आने वाले समय में जैसे ही नोटिस जारी हो तो आपको यह जानकारी सबसे पहले मिल सके।
इंटर स्पॉट एडमिशन ऑनलाइन आवेदन शुल्क
अगर किसी कारणवश आपने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया है या फिर OFSS पोर्टल की सहायता से आवेदन किया है लेकिन किसी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो आप बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट नामांकन 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक होंगे।
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों से 350 ₹/- का आवेदन शुल्क लिया जाएगा जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा नहीं करेंगे उन अभ्यर्थियों का स्पॉट नामांकन के लिए फॉर्म वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा इसलिए आवेदन करते समय बिहार बोर्ड के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क 350 रुपए ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
Spot Admission Merit List Date 2025
जो अभ्यर्थी OFSS पोर्टल की सहायता से बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे, वे आवेदन करते समय CAF फॉर्म डाउनलोड करेंगे। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको अपने नजदीकी स्कूल से यह जानकारी मिल जाएगी कि किस विषय में कितनी रिक्तियां उपलब्ध हैं।
उसके बाद आप अपना CAF फॉर्म स्कूल में जमा कर देंगे। जमा करने के बाद स्कूल के माध्यम से मेरिट जारी की जाएगी और आप स्कूल में जाकर इस मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। उसके बाद उस स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और आपका एडमिशन उस स्कूल में ले लिया जाएगा।
Sar Jaati awasi nivasa to nhi na lagega spot admission me
Lagega, aapko ye sab banwana chahiye
1st 2nd 3rd kisi bhi merrit list me name nahi aaya kya spot admission ke liye phir form apply karna padega
Ha
Sir vacant list kab ayega
Check Here
Sir hm form fill kiye the syber se but Mera name nahi aaya sir ab kya kar
Aap spot admission kra skte h
Sir bol rahe hai ki jab ham spot admission ka form apply karenge to jis school me hai admission Lena chahenge us school me admission mil jayega na sit kali ho tab
Ha bhai
Sir mera 3rd merit me name nhai hai kiya kare
Spot Admission
Confirm to ha na ki sport me admission mil jayega
saal waist to nhi hoga na please sir answer me
Ha
Sport addmission ka date kb aayega sir
August mid week se
Sir mera second merit list me bhi name nahi aaya kiya kare
3rd list ka wait kre, ya spot admission tak intejar kre
Spot admission itna late kyui
Qki jab 3no merit list se admission hone ke bad jo khali seats bachti hai, unpar spot admission hota h
Sir mughe kuch jankari chayea
Ha boliye
Sir hme admission. Karana hai to kaise hoga
Aap form bhre
Portal khul nahi rah ahi
Khul rha hai bhai
Sir mujhe kuch jankari chahiye
Ha boliye
Hello
Hi