बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार DEIEd सत्र 2025-2027 के लिए Bihar Deled Slide Up Process Notification जारी कर दिया है।
अगर आपने भी Bihar DEIEd में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन Bihar DELED Merit List में नाम नहीं आया है और Deled Bihar Slide Up Process 2025 का इंतजार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। आपको बता दें कि D.El.Ed स्लाइड-अप प्रक्रिया 17 जुलाई 2025 से शुरू हो जा चुका है।
Bihar Deled Slide Up Process 2025
इस पोस्ट में हम Bihar Deled Slide Up Admission Process, प्रवेश शुल्क, दस्तावेज सूची, D.El.Ed Slide up कैसे करे?, कॉलेज चयन सूची आदि के बारे में जानेंगे। बेहतर जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि आपको बिहार डी.एल.एड स्पॉट एडमिशन से जुड़ी सारी जानकारी मिल सके।
Step 1
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://www.deledbihar.com/login पर जाएं।
Step 2
होमपेज पर लॉगिन डैशबोर्ड में Roll Number और Date of Birth का विवरण दर्ज करें और Login बटन पर टैप करें।
Step 3
आपके सामने दिखाई देने वाले बिहार डी.एल.एड. स्लाइड अप आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
Step 4
इसके बाद Submit बटन पर टैप करें।
Step 5
ऐसा करने से आवेदन करने वाले छात्रों को उनके द्वारा चुने गए उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों को ध्यान में रखते हुए दूसरी/तीसरी चयन सूची में नामांकन की संभावना है।
D.El.Ed Slide up कैसे करे?
बिहार डीएलएड एडमिशन 2025 जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीट आवंटित हो गई है और संस्थान आवंटन के बेहतर विकल्प की संभावना को देखते हुए वे बिहार डीएलएड स्लाइड अप प्रक्रिया 2025 विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है, इसके लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीटें आवंटित की गई हैं और जो ‘स्लाइड अप’ विकल्प का उपयोग करते हैं
- (क) ऐसे अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में उन्हें आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति एवं उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। संस्थान छायाप्रति का मिलान मूल दस्तावेज से करेगा तथा उसे अपने संस्थान में संधारित करेगा तथा मूल दस्तावेज अभ्यर्थी को वापस कर दिया जाएगा। संस्थान द्वारा अभ्यर्थी को ‘दस्तावेज सत्यापन पर्ची’ उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी को संस्थान में 3000रू/- (तीन हजार रूपये मात्र) की सुरक्षा राशि भी जमा करानी होगी, जिसकी रसीद संस्थान द्वारा अभ्यर्थी को दी जाएगी। ऐसे प्रत्येक अभ्यर्थी का विवरण संस्थान द्वारा समिति के पोर्टल पर अद्यतन किया जाएगा।
- (ख) यदि सीट आवंटन के दूसरे चरण में अभ्यर्थी को प्रथम चरण में आवंटित संस्थान बरकरार रहता है तथा अभ्यर्थी उस संस्थान में प्रवेश लेने का इच्छुक है तो वह निर्धारित शुल्क देकर वहां प्रवेश ले सकता है। इस स्थिति में संस्थान प्रवेश शुल्क एवं सुरक्षा जमा राशि समायोजित कर लेगा। संस्थान प्रत्येक प्रवेश को अद्यतन करेगा। यदि अभ्यर्थी उस संस्थान में प्रवेश लेने का इच्छुक नहीं है तो तीसरे चरण में संस्थान आवंटन के बेहतर विकल्प की संभावना को देखते हुए वह बिहार डीएलएड स्लाइड अप प्रक्रिया 2025 विकल्प का प्रयोग कर सकता है।
- (ग) यदि दूसरे राउंड में अभ्यर्थी को कोई अन्य संस्थान (पहले राउंड से भिन्न) आवंटित हो जाता है और वह उससे संतुष्ट है, तो वह निर्धारित शुल्क देकर वहां प्रवेश ले सकता है। प्रवेश की सूचना संस्थान द्वारा अपडेट कर दी जाएगी।
- (घ) यदि कोई अभ्यर्थी दूसरे चरण में सीट आवंटन से संतुष्ट नहीं है तथा बेहतर विकल्प वाले संस्थान की संभावना के लिए प्रतीक्षा करना चाहता है, तो उसे दूसरे चरण में उसे आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति तथा स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।
- (ड़) यदि तृतीय चरण में अभ्यर्थी को प्रथम या द्वितीय चरण में आवंटित संस्थान बरकरार रहता है तथा अभ्यर्थी उस संस्थान में प्रवेश लेने का इच्छुक है तो वह निर्धारित शुल्क देकर वहां प्रवेश ले सकता है। संस्थान द्वारा सुरक्षा जमा राशि प्रवेश शुल्क में समायोजित कर दी जाएगी।
- (च) यदि तृतीय चरण में अभ्यर्थी को अन्य संस्थान आवंटित हो जाता है तो अभ्यर्थी को वहां अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा तथा निर्धारित शुल्क जमा कराकर प्रवेश लेना होगा।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीटें आवंटित नहीं की गईं
- नामांकन के बाद अभ्यर्थी पूर्व में आवंटित संस्थान, जहां उसने नामांकन नहीं लिया है, में जाकर अन्य संस्थान में नामांकन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है तथा वहां जमा की गई सुरक्षा राशि उसे वापस कर दी जाएगी।
- नामांकन शुल्क लेते समय संस्थान को अभ्यर्थी द्वारा पहले से जमा की गई सुरक्षा राशि (यदि कोई हो) को समायोजित करना होगा।
- ‘स्लाइड अप’ विकल्प का उपयोग करने के पश्चात् यदि अगले चरण में कोई अन्य संस्थान आवंटित हो जाता है तथा बिहार डीएलएड स्लाइड अप प्रक्रिया 2025 विकल्प का पुनः उपयोग नहीं किया जाता है, तो अभ्यर्थी यदि नये आवंटित (अंतिम) संस्थान में प्रवेश नहीं लेता है, तो उसका प्रवेश का दावा जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही जमा की गई सुरक्षा जमा राशि भी जब्त कर ली जाएगी।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘स्लाइड अप’ विकल्प का प्रयोग करने पर, पिछले चरण में अभ्यर्थी को किया गया आवंटन, अगले चरण में अन्य संस्थान के आवंटन के साथ ही स्वतः ही निरस्त हो जाएगा, क्योंकि ‘स्लाइड अप’ विकल्प के आधार पर वह सीट किसी अन्य इच्छुक अभ्यर्थी को आवंटित हो गई होगी।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीटें आवंटित की गई हैं और वे ‘स्लाइड अप’ विकल्प का उपयोग नहीं करना चाहते हैं
ऐसे अभ्यर्थियों को अपने आवंटित संस्थान में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के बाद संस्थान निर्धारित नामांकन शुल्क लेकर अभ्यर्थी का नामांकन करेगा। संस्थान द्वारा प्रत्येक नामांकन को अद्यतन किया जाएगा।
Bihar DELED Slide Up Admission Process
राज्य के डी.एल.एड. प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के पश्चात ऑनलाइन आवेदन के आधार पर समिति द्वारा प्रथम चरण के प्रवेश हेतु चयन सूची जारी कर दी गई है। पूर्व निर्देशानुसार प्रथम चयन सूची में प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों को, जो बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होने की संभावना के मद्देनजर ‘स्लाइड अप’ विकल्प का प्रयोग करेंगे, उन्हें प्रथम चरण में आवंटित संस्थान में प्रवेश राशि (शुल्क) जमा कर प्रवेश लेना अनिवार्य है।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीट आवंटित हो चुकी है तथा वे बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होने की संभावना के मद्देनजर ‘स्लाइड अप’ विकल्प का प्रयोग करना चाहते हैं, उन्हें द्वितीय या तृतीय चरण में भिन्न एवं बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होने की संभावना हो सकती है। इसी प्रकार, जिन अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण में बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होगा, उन्हें पुनः बिहार डीएलएड स्लाइड अप प्रक्रिया 2025 विकल्प का प्रयोग करने के कारण तृतीय चरण में बेहतर विकल्प का कोई अन्य संस्थान आवंटित होने की संभावना हो सकती है।
इसी प्रकार, जिन अभ्यर्थियों को पहले चरण में कोई सीट नहीं मिल पाई, उन्हें दूसरे/तीसरे चरण में सीट आवंटन मिलने की संभावना हो सकती है। फिर, ऐसे अभ्यर्थी दूसरे चरण में बिहार डीएलएड स्लाइड अप प्रक्रिया 2025 विकल्प का उपयोग करके तीसरे चरण में संस्थान का बेहतर विकल्प भी प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar DEIEd Admission Document
- Downloaded and Printed Intimation Letter
- Print Out of Common Application Form ( CAF)
- 10वीं कक्षा / मैट्रिक परीक्षा का अंक पत्र
- उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ( क्वालिफाईंग सर्टिफिकेट)
- विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट)
- 12वीं कक्षा / इंटर का अंक पत्र, प्रमाण पत्र
- महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट)
- प्रवजन प्रमाण पत्र ( माईग्रेशन सर्टिफिकेट),
- आचरण प्रमाण पत्र ( कैरेक्टर सर्टिफिकेट)
- जाति प्रमाण पत्र व अन्त प्रमाण पत्र जो कि, आवंटित महाविद्यालय द्धार मांगी जाये तथा उन प्रमाण पत्रो की स्व – अभिप्रमाणित 2 – 2 प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज के 5 रंगीन फोटोग्राफ आदि।
D.El.Ed स्लाइड-अप प्रक्रिया
यदि छात्र किसी कारणवश प्रथम मेरिट सूची में शामिल शिक्षण संस्थान या संकाय से संतुष्ट नहीं हैं और आप इसे बदलना चाहते हैं तो आपको स्लाइड अप प्रक्रिया करने की सुविधा दी जाती है। इसमें प्रथम चयन सूची में चयनित छात्र अपने द्वारा भरे गए उच्च विकल्प के लिए ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं, लेकिन उन छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि वे अपना नामांकन चयनित संस्थान या संकाय में निर्धारित तिथि 17 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2025 तक अवश्य करवा लें, उसके बाद वे स्लाइड अप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप प्रथम चयन सूची में चयनित संस्थान या संकाय में नामांकन नहीं करवाते हैं तो जारी होने वाली द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में आपका नाम नहीं माना जाएगा और आपका नाम सूची से हटा दिया जाएगा तथा आप स्लाइड अप करते समय न तो नया संस्थान या संकाय बदल सकते हैं और न ही जोड़ सकते हैं।
Deled Bihar Slide Up Process 2025 Date
Slide-Up Process Date | 18 July 2025 to 27 July 2025 |
Fresh Choice Filling Or Past Choice Alteration Period | 29 July 2025 to 30 July 2025 |