अगर आप इंटरनेट पर OFSS Bihar Admission Slide Up Option के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की OFSS बिहार प्रवेश स्लाइड अप विकल्प क्या है? यह कैसे काम करता है? पूर्ण विस्तार से बताने जा रहे है।
संस्थान में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चयनित आवेदक को सम्बन्धित संस्थान में नामांकन कराना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित संस्थान से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चयनित आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा।
चयन सूची में चयनित न होने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
- 1 चयन सूची में चयनित न होने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
- 2 उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन कैसे करायें? (सलाइड-अप विकल्प)
- 3 एडमिशन के बाद बेहतर स्लाइड अप विकल्प चुनने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- 4 ओएफएफएस एडमिशन स्लाइड अप (Slide Up) प्रक्रिया 2025 क्या हैं?
- 5 जिन विद्यार्थियों का चयन पहली सूची में नहीं हुआ है, उन्हें दोबारा फार्म भरना होगा
- 6 What is the BSEB OFSS Bihar Admission Slide Up Option 2025?
जिन विद्यार्थियों का चयन सूची में विद्यार्थी द्वारा दिए गए विकल्प वाले शिक्षण संस्थान के कट ऑफ मार्क्स से कम अंक होने अथवा संकाय के न्यूनतम मापदंड पूरे न करने के कारण नहीं हो पाया है, उनके लिए महत्वपूर्ण निर्देश निम्नानुसार हैं:-
- विद्यार्थी OFSS पोर्टल पर उपलब्ध समस्त शिक्षण संस्थानों के सभी संकायों की कट ऑफ सूची देखेंगे, जिससे यह पता चल जाएगा कि किस शिक्षण संस्थान/संकायों में किस आरक्षण श्रेणी के अंतिम चयनित विद्यार्थी के अंकों का प्रतिशत कितना है।
- ऐसे विद्यार्थी दिनांक 26.07.2025 से 30.07.2025 के मध्य OFSS पोर्टल पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अपना वेब पेज खोलेंगे।
- प्रथम चयन सूची के कट ऑफ मार्क्स को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी दिनांक 26.07.2025 से 30.07.2025 के मध्य OFSS पोर्टल पर न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 विकल्प भरेंगे।
वैसे छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र (CAF) भरा है, किन्तु किसी कारणवश भुगतान नहीं कर सके हैं, वे अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट पर लॉग इन कर भुगतान कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के नाम द्वितीय/तृतीय चयन सूची के प्रकाशन के क्रम में विचार किए जाएंगे।
उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन कैसे करायें? (सलाइड-अप विकल्प)
अत: चयनित आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस संस्थान में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस संस्थान में नामांकन अवश्य करा लें। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने पर वे उस संस्थान में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है। अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिये चुना जाता है तो उसे उस संस्थान में नामांकन अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्लाइड-अप का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके।
अगर ऐसे आवेदक निचले विकल्प वाले संस्थानमें चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो सस्लाइड-अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा। अगर आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं, और वे चाहते है कि सलाइड-अप प्रक्रिया के तहत उन्हें उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन के लिये चुना जाय तो उन्हें दूसरे चरण में लॉग-इन कर वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा, ताकि उनके मामले को आगामी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर विचार किया जा सके।
एडमिशन के बाद बेहतर स्लाइड अप विकल्प चुनने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
प्रथम चयन सूची के आधार पर छात्र-छात्राएं अपने आवंटित अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थान के संकाय में नामांकन कराएंगे। ऐसे छात्र-छात्राएं दिनांक 26.07.2025 से 30.07.2025 के मध्य किसी भी दिन OFSS वेबसाइट www.ofssbihar.net के छात्र लॉगिन में अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के साथ लॉग इन कर स्लाइड अप विकल्प पर क्लिक कर स्लाइड अप के लिए वेबसाइट को सहमति देंगे। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है:-
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपना पेज खोलें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्लाइड अप ऑप्शन दिखाई देगा।
- स्लाइड अप ऑप्शन में रुचि रखने वाले छात्र स्लाइड अप ऑप्शन के सामने दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे।
स्लाइड अप हेतु सहमति प्रदान करने की प्रक्रिया में छात्र न तो कोई संस्थान/संकाय बदल सकते हैं और न ही कोई नया संस्थान/संकाय जोड़ सकते हैं।
किन्तु यहाँ पुनः स्पष्ट किया जाता है कि द्वितीय चयन सूची हेतु केवल उन्हीं छात्रों का स्लाइड अप विकल्प मान्य होगा जो प्रथम चयन सूची में नामित संस्थान में नामांकन करा लेंगे। यदि वे प्रथम चयन सूची में उन्हें आवंटित शिक्षण संस्थान में नामांकन नहीं कराते हैं तो उनका आवेदन (अभ्यर्थी) अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा उनके द्वारा भरा गया स्लाइड अप विकल्प मान्य नहीं होगा।
ओएफएफएस एडमिशन स्लाइड अप (Slide Up) प्रक्रिया 2025 क्या हैं?
प्रथम चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राएं अपने द्वारा भरी गई उच्चतर वरीयता हेतु अपना विकल्प दिनांक 26.07.2025 से 30.07.2025 तक ऑनलाइन भर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे अपना नामांकन चयनित संस्थान/संकाय में निर्धारित तिथि दिनांक 26.07.2025 से 30.07.2025 से 19.07.2025 तक अवश्य करा लें।
नामांकन न कराने की स्थिति में उनका नाम द्वितीय/तृतीय चयन सूची में विचारित नहीं किया जाएगा अर्थात उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थी स्लाइड अप विकल्प में न तो नया संस्थान/संकाय बदल सकते हैं और न ही कोई नया संस्थान/संकाय जोड़ सकते हैं। अर्थात यदि आवेदक प्रथम चरण में निम्न प्राथमिकता वाले संस्थान में चयनित होने से संतुष्ट नहीं हैं, तो ऐसे छात्र दिनांक 26.07.2025 से 30.07.2025 तक OFSS वेबसाइट के स्टूडेंट लॉगिन के माध्यम से जाकर अपने द्वारा दिए गए उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में नामांकन की संभावना हेतु स्लाइड अप विकल्प पर सहमति दे सकते हैं, किन्तु वे नए संस्थान/संकाय का विकल्प न तो जोड़ सकते हैं और न ही उसमें परिवर्तन कर सकते हैं।
स्लाइड अप पर सहमति देने के पश्चात संबंधित छात्र को आवेदन पत्र में पूर्व से भरे गए उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों में द्वितीय सूची में चयनित होने की संभावना बनी रहती है। चयनित आवेदक को अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु जारी प्रथम चयन सूची के अनुसार संबंधित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य है। आवेदकों को पुनः सलाह दी जाती है कि वे नामांकन की तिथि एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए आवंटित शिक्षण संस्थान से संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें। यदि चयनित आवेदक प्रथम चयन सूची में आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें उस आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय में प्रवेश लेना अनिवार्य है, ताकि Slide Up विकल्प भरने के पश्चात उन्हें द्वितीय/तृतीय सूची में अन्य इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय के आवंटन हेतु विचार किया जा सके।
यदि वे प्रथम सूची में आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय में प्रवेश नहीं लेते हैं, तो उनका आवेदन स्वतः रद्द हो जाएगा तथा उनका नाम OFSS सिस्टम से हटा दिया जाएगा तथा वर्तमान सत्र में जारी होने वाली द्वितीय/तृतीय चयन सूची में भी उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह प्रक्रिया स्लाइड-अप विकल्प कही जाती है। ध्यान रखा जाय की स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिये यह आवश्यक है की आवेदक को उस संस्थान में नामांकन लेना होगा जिस संस्थान में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है।
जिन विद्यार्थियों का चयन पहली सूची में नहीं हुआ है, उन्हें दोबारा फार्म भरना होगा
जिन आवेदकों का चयन प्रथम चयन सूची में किसी भी शिक्षण संस्थान में (उनके द्वारा भरे गए विकल्पों में से प्राप्त अंकों के प्रतिशत एवं आरक्षण के आधार पर) नहीं हुआ है, ऐसे आवेदक दिनांक 26.07.2025 से 30.07.2025 तक OFSS वेबसाइट पर लॉग इन कर नामांकन हेतु पुनः अन्य नए शिक्षण संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। नए विकल्प भरने के लिए आवेदक नए अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थान में संकाय को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।
ऐसे आवेदकों के पास आवेदन पत्र में न्यूनतम 10 (दस) एवं अधिकतम 20 (बीस) विकल्प उपलब्ध हैं। ऐसे आवेदकों को आवेदन पत्र में पुनः न्यूनतम 10 (दस) एवं अधिकतम 20 (बीस) विकल्प भरने होंगे। इन भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका नया आवेदन (CAF) द्वितीय चयन सूची के लिए मान्य होगा। इस कार्य के लिए आवेदकों को पुनः कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे आवेदकों को दसवीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत आदि के आधार पर द्वितीय चयन सूची में शिक्षण संस्थान आवंटन हेतु विचार किया जाएगा।
What is the BSEB OFSS Bihar Admission Slide Up Option 2025?
यदि स्कूल / कॉलेज में नामांकन के लिए चयन सूची जारी की जाती है और आवेदक को नामांकन के लिए चुना जाता है, तो चयनित आवेदक को संबंधित स्कूल / कॉलेज में नामांकन करना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे नामांकन की तारीख और अन्य औपचारिकताओं के लिए संबंधित स्कूल / कॉलेज से संपर्क करें और नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।
यदि चयनित आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं, तो उनका नाम चालू सत्र में ओएफएसएस प्रणाली से हटा दिया जाएगा और वर्तमान सत्र में मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसलिए, चयनित आवेदकों के लिए यह आवश्यक है कि जिस स्कूल / कॉलेज में उनका नाम नामांकन के लिए आया है, वे उस स्कूल या कॉलेज में दाखिला लें। इस मामले में, दूसरी और तीसरी मेरिट सूची जारी होने पर, वे स्कूल / कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने नामांकन के लिए उच्च प्राथमिकता दी है।

यदि किसी आवेदक को निम्न प्राथमिकता वाले विकल्प के लिए चुना जाता है, तो उसे उस स्कूल / कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए, ताकि चयन प्रक्रिया के दौरान उसका / उसके मामले का उपयोग स्लाइड-अप के रूप में किया जा सके। जा सकता है, यदि ऐसे आवेदक निचले विकल्प स्कूल / कॉलेज में दाखिला नहीं लेते हैं, तो उनके मामले को रपट के माध्यम से नहीं माना जाएगा। यदि आवेदक पहले चरण में निम्न प्राथमिकता वाले स्कूल / कॉलेज में चयनित होने से संतुष्ट नहीं है, और स्लाइड अप प्रक्रिया के तहत उच्च प्राथमिकता वाले स्कूल / कॉलेज में प्रवेश के लिए चयनित होना चाहता है, तो चरण-दर-प्रवेश वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा , ताकि बाद में नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके मामले पर विचार किया जा सके।
इस प्रक्रिया को स्लाइड अप विकल्प कहा जाता है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिए यह आवश्यक है कि आवेदक को स्कूल / कॉलेज में दाखिला लेना है जिसमें उसका नाम स्कूल / कॉलेज में नामांकन के लिए मेरिट सूची में आया है।
So friends, in this post, you got the complete important information about OFSS Bihar Admission Slide Up Option, if you have any questions, please comment, and we will answer your questions soon – Thanks
Slide up krne ke bad koi list me mera nam nhi aaya hai ab mujhe kya karna hai. Please gide kre
Third cut of me slide hota hai kya..
Aur admission ke kitne din baad slideup hota hai.. Anybody know about this.. Please reply me
Maine admission 1st list k college me le kar slide up otion dal die and mujhe dusra college v mil gya slide up se to ab mera first admission automatically cancel hogya or dusre college me admission lene ka message aaya hai . To kya mera first admission ka fees return hoga ???
I have been selected in my 1st preference choice in the list. But I want to slide up to the 2nd preference option from my selected list. Can I slide up with this requirement?
Mera second list aYaa hai me slide up ko cancel Kiya hu kya mera naam kt jayega y a fir mujhe phele Wale college me admission rahega
How
Spots ka date kab aayega
Kya phir se spot admission ka date badhegi???
Batay sar
Can I select the Slide-Down option if I don’t want to take admission in the selected list ?
We have also pay for next admission in other collage .
option for getting admission in other college
What if I am selected in first prefered college can I slide up
What is the process ofslide up option
is it working today.
OFSS Bihar Admission Slide Up Option 2021
Is it aplicable for someone who has already gotten short listed for the first preferred college and wants to use Slide-Up option for getting admission in other prferred college?
How