अगर आप इंटरनेट पर OFSS Bihar Admission Slide Up Option के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की OFSS बिहार प्रवेश स्लाइड अप विकल्प क्या है? यह कैसे काम करता है? पूर्ण विस्तार से बताने जा रहे है।
अगर आपका नाम 11वीं एडमिशन की मेरिट लिस्ट में आया है, लेकिन आपका नाम जिस स्कुल के लिए सेलेक्ट हुआ हैं आप उससे खुश नहीं हैं, क्यूंकि वो स्कुल दूर हैं या आपको उस स्कुल में पढ़ाई करना पसंदीदा नहीं हैं, तो आप स्लाइड अप प्रक्रिया के जरिए अपना स्कुल बदल सकते हैं।
OFSS Bihar Slide Up Process
- 1 OFSS Bihar Slide Up Process
- 2 बिहार बोर्ड Slide Up Kaise Kare 11th Class ऑनलाइन?
- 3 Bihar Board Inter Admission Slide Up Process
- 4 चयन सूची में चयनित न होने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
- 4.1 उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन कैसे करायें? (सलाइड-अप विकल्प)
- 4.2 एडमिशन के बाद बेहतर स्लाइड अप विकल्प चुनने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- 4.3 ओएफएफएस एडमिशन स्लाइड अप (Slide Up) प्रक्रिया 2025 क्या हैं?
- 4.4 जिन विद्यार्थियों का चयन पहली/दूसरी सूची में नहीं हुआ है, उन्हें दोबारा फार्म भरना होगा?
- 5 What is the BSEB OFSS Bihar Admission Slide Up Option 2025?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि, यदि उनका नाम मेरिट सूची में पहले स्कुल में आता है, अर्थात फार्म भरते समय विद्यालयों के 10 विकल्पों में से प्रथम विकल्प में चुने गए +2 विद्यालय/कॉलेज में नामांकन के लिए विद्यार्थी का चयन हो जाता है, तो ऐसे विद्यार्थी स्लाइड अप के लिए पात्र नहीं होंगे।स्लाइड-अप तभी काम करता हैं, जब आप मेरिट सूची में पहली पसंद के कॉलेज को छोड़कर किसी भी दूसरे, तीसरे, चौथे से दसवीं तक चयनित कॉलेज में प्रवेश के लिए चयनित हो जाते हैं, तभी आप स्लाइड अप प्रक्रिया का उपयोग करके अपना कॉलेज बदल सकते हैं।
स्लाइड-अप करने के साथ छात्रों को उस स्कुल में एडमिशन लेना अनिवार्य हैं जिसमे एडमिशन के लिए उनका नाम मेरिट लिस्ट में आ चूका हैं, एडमिशन नहीं लेने वाले छात्रों का स्लाइड-अप और एडमिशन फॉर्म दोनों रद्द कर दिया जायेगा। यदि आपको दूसरी/तीसरी मेरिट लिस्ट में आपके द्वारा स्लाइड-अप में दिए गए स्कुल में एडमिशन मिल जाता है तो पुराने कॉलेज में स्कुल स्वतः ही रद्द हो जाएगा, साथ ही जो एडमिशन फ़ीस आप उस स्कुल में देंगे वो भी स्वतः ट्रांसफर हो जायेगा।
बिहार इंटर एडमिशन के लिए स्लाइड अप क्यों करें?
अगर किसी छात्र का नाम पहली/दूसरी मेरिट लिस्ट में आ गया है, लेकिन उसे जो कॉलेज मिला है।
- स्लाइड अप तभी करें जब आप अपने मौजूदा कॉलेज से पूरी तरह असंतुष्ट हों।
- स्कुल घर से बहुत दूर है।
स्लाइड अप करने से क्या होगा?
- छात्रों को अपनी पसंद का कॉलेज चुनने का दूसरा मौका मिलता है।
- जब तक नया कॉलेज नहीं मिल जाता, तब तक छात्र का एडमिशन उसी कॉलेज में सुरक्षित रहेगा।
- अगर अगली मेरिट लिस्ट में बेहतर स्कुल में सीट मिलती है, तो वहां एडमिशन हो जाएगा।
स्लाइड अप ऑप्शन के नियम क्या हैं?
OFSS बिहार का स्लाइड अप ऑप्शन एक ऐसा अवसर है जिसके माध्यम से छात्र अपनी पसंद के स्कुल में एडमिशन लेने के लिए दोबारा प्रयास कर सकते हैं। इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियमों को जानना ज़रूरी है।
- केवल वहीं छात्र स्लाइड अप कर सकते हैं, जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आया हैं।
- यदि आपका नाम उस स्कूल की मेरिट सूची में प्रवेश सूची में आता है जिसे आपने फॉर्म में दिए गए स्कूल विकल्पों में से अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था, तो आपको स्लाइड अप का विकल्प नहीं मिलेगा।
- स्लाइड अप करने के लिए छात्र को उस स्कुल में एडमिशन लेना जरूरी हैं, जिसमे उनका नाम आया हैं, अन्यथा आपका एडमिशन रद्द हो सकता है।
- अगर आपको दूसरी/तीसरी मेरिट लिस्ट में उच्च (अधिक पसंदीदा) स्कुल में सीट मिल जाती है, तो पिछले स्कुल में एडमिशन अपने आप रद्द हो जाएगा।
- अगर नए कॉलेज की फीस ज्यादा है, तो आपको अतिरिक्त पैसे जमा करने पड़ सकते हैं।
- स्लाइड अप के बाद आपके दस्तावेज और फीस अपने आप नए कॉलेज में ट्रांसफर हो जाएंगे।
इसलिए अगर आप बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप करना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें। Inter Admission Ke Liye Slide Up Kaise Kare की प्रक्रिया को समझना बहुत जरूरी है। स्लाइड अप का मतलब है कि आप अपने वर्तमान आवंटित कॉलेज को छोड़कर अपनी प्राथमिकता सूची में ऊपर वाले कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले वर्तमान कॉलेज में एडमिशन लेना अनिवार्य है।
बिहार बोर्ड Slide Up Kaise Kare 11th Class ऑनलाइन?
बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप कैसे करें के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप से कोई भी ब्राउज़र खोलें और नीचे दी गई OFSS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट https://ofssbihar.net/Higher-Education/index.html पर जाएँ
स्टेप 2:

वेबसाइट खुलने पर आपको होमपेज के ऊपर या साइडबार पर Students Login नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3:

अब आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number, Password और Captcha Code भरना होगा, सभी विवरण भरने के बाद Login बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4:

लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड में Slide-Up Selection नाम का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। (केवल मेरिट लिस्ट में चुने हुए छात्र ही स्लाइड-अप का प्रयोग कर पाएंगे)
स्टेप 5:

अब एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताई जाएगी, जिसे आप पढ़ सकते हैं पूर्ण जानकारी के लिए। जिसके बाद आपको “मैंने स्लाइड-अप प्रक्रिया को अच्छे से समझ लिया हैं एवं मैं स्लाइड-अप प्रक्रिया में भाग लेना चाहता/चाहती हूँ‘, के आगे वाले टिक मार्क कर लेना हैं।
स्टेप 6:

जैसे ही आप टिक मार्क करेंगे, अब आपके सामने Generate OTP का विकल्प आएगा, जिसपर क्लीक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP को स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करें फिर Validate OTP पर क्लिक करें।
आखरी स्टेप:
OTP सफलतापूर्वक वैरिफाई होने के बाद, आपके द्वारा भरे गए Slide-Up फॉर्म को अंतिम बार चेक करें। अगर सारी जानकारी सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा और आप चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
बिहार इंटर एडमिशन 2025 की प्रक्रिया पूरी तरह से आगे बढ़ें, आप अगली मेरिट लिस्ट में ऊपर के कॉलेज में दाखिला के लिए पात्र होंगे।
Bihar Board Inter Admission Slide Up Process
इसे समझना बहुत ज़रूरी है। स्लाइड अप का मतलब है कि आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, जो आपको अभी मिला है।
लाभ | चुनौतियाँ |
---|---|
आपको अपने घर के नज़दीक या अपने पसंदीदा कॉलेज में पढ़ने का मौका मिल सकता है। | आपको नए कॉलेज में अतिरिक्त फीस देनी पड़ सकती है। |
इस प्रक्रिया से छात्रों को बेहतर विकल्प चुनने का मौका मिलता है। | यदि आप समय पर प्रवेश नहीं लेते हैं, तो आपका प्रवेश रद्द हो सकता है। |
- अगर आपको दूसरी मेरिट लिस्ट में मनचाहा कॉलेज नहीं मिलता है तो तीसरी मेरिट लिस्ट या स्पॉट एडमिशन का इंतजार करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुराना डेटा और फीस नए कॉलेज में स्थानांतरित कर दी जाती है।
- आप अपनी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर कॉल कर सकते हैं।
बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 तक है। इस दौरान आपको OFSS पोर्टल पर लॉग इन करके स्लाइड अप का विकल्प चुनना होगा। बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुराने कॉलेज का डाटा और फीस नए कॉलेज में ट्रांसफर कर दी जाती है।
OFSS इंटरमीडिएट स्लाइड अप ऑप्शन क्या है?
OFSS बिहार एडमिशन स्लाइड अप ऑप्शन एक खास सुविधा है जो बिहार बोर्ड (BSEB) उन छात्रों को देता है जो अपने चुने हुए कॉलेज से खुश नहीं हैं। मान लीजिए आपने फॉर्म भरते समय 20 कॉलेज चुने थे और आपका चयन 10वीं रैंक वाले कॉलेज में हुआ है, लेकिन आप पहले या दूसरे नंबर वाले कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं।
तो स्लाइड अप ऑप्शन चुनकर आप अगली मेरिट लिस्ट में अपनी पसंद से ऊपर वाले कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। ध्यान रहे – स्लाइड अप का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपको अपनी पहली पसंद के कॉलेज में पहले से एडमिशन न मिला हो।
यदि स्लाइड-अप में स्कुल न मिले तो क्या करें?
अगर आपको दूसरी मेरिट लिस्ट में भी मनचाहा कॉलेज नहीं मिलता है तो तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करें और स्पॉट एडमिशन ले लें। BSEB हर साल कई मेरिट लिस्ट जारी करता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा छात्रों को एडमिशन मिल सके। अगर आप बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप के बाद भी फेल हो जाते हैं तो धैर्य रखें, क्योंकि दूसरे मौके भी मिलेंगे।
चयन सूची में चयनित न होने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
जिन विद्यार्थियों का चयन सूची में विद्यार्थी द्वारा दिए गए विकल्प वाले शिक्षण संस्थान के कट ऑफ मार्क्स से कम अंक होने अथवा संकाय के न्यूनतम मापदंड पूरे न करने के कारण नहीं हो पाया है, उनके लिए महत्वपूर्ण निर्देश निम्नानुसार हैं:-
- विद्यार्थी OFSS पोर्टल पर उपलब्ध समस्त शिक्षण संस्थानों के सभी संकायों की कट ऑफ सूची देखेंगे, जिससे यह पता चल जाएगा कि किस शिक्षण संस्थान/संकायों में किस आरक्षण श्रेणी के अंतिम चयनित विद्यार्थी के अंकों का प्रतिशत कितना है।
- ऐसे विद्यार्थी दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 के मध्य OFSS पोर्टल पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अपना वेब पेज खोलेंगे।
- दूसरी चयन सूची के कट ऑफ मार्क्स को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 के मध्य OFSS पोर्टल पर न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 विकल्प भरेंगे।
वैसे छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र (CAF) भरा है, किन्तु किसी कारणवश भुगतान नहीं कर सके हैं, वे अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट पर लॉग इन कर भुगतान कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के नाम द्वितीय/तृतीय चयन सूची के प्रकाशन के क्रम में विचार किए जाएंगे।
संस्थान में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चयनित आवेदक को सम्बन्धित संस्थान में नामांकन कराना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित संस्थान से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चयनित आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा।
उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन कैसे करायें? (सलाइड-अप विकल्प)
अत: चयनित आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस संस्थान में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस संस्थान में नामांकन अवश्य करा लें। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने पर वे उस संस्थान में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है। अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिये चुना जाता है तो उसे उस संस्थान में नामांकन अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्लाइड-अप का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके।
अगर ऐसे आवेदक निचले विकल्प वाले संस्थानमें चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो सस्लाइड-अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा। अगर आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं, और वे चाहते है कि सलाइड-अप प्रक्रिया के तहत उन्हें उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन के लिये चुना जाय तो उन्हें दूसरे चरण में लॉग-इन कर वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा, ताकि उनके मामले को आगामी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर विचार किया जा सके।
एडमिशन के बाद बेहतर स्लाइड अप विकल्प चुनने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
दूसरी चयन सूची के आधार पर छात्र-छात्राएं अपने आवंटित अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थान के संकाय में नामांकन कराएंगे। ऐसे छात्र-छात्राएं दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 के मध्य किसी भी दिन OFSS वेबसाइट www.ofssbihar.net के छात्र लॉगिन में अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के साथ लॉग इन कर स्लाइड अप विकल्प पर क्लिक कर स्लाइड अप के लिए वेबसाइट को सहमति देंगे। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है:-
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपना पेज खोलें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्लाइड अप ऑप्शन दिखाई देगा।
- स्लाइड अप ऑप्शन में रुचि रखने वाले छात्र स्लाइड अप ऑप्शन के सामने दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे।
स्लाइड अप हेतु सहमति प्रदान करने की प्रक्रिया में छात्र न तो कोई संस्थान/संकाय बदल सकते हैं और न ही कोई नया संस्थान/संकाय जोड़ सकते हैं।
किन्तु यहाँ पुनः स्पष्ट किया जाता है कि द्वितीय चयन सूची हेतु केवल उन्हीं छात्रों का स्लाइड अप विकल्प मान्य होगा जो दूसरी चयन सूची में नामित संस्थान में नामांकन करा लेंगे। यदि वे दूसरी चयन सूची में उन्हें आवंटित शिक्षण संस्थान में नामांकन नहीं कराते हैं तो उनका आवेदन (अभ्यर्थी) अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा उनके द्वारा भरा गया स्लाइड अप विकल्प मान्य नहीं होगा।
ओएफएफएस एडमिशन स्लाइड अप (Slide Up) प्रक्रिया 2025 क्या हैं?
दूसरी चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राएं अपने द्वारा भरी गई उच्चतर वरीयता हेतु अपना विकल्प दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक ऑनलाइन भर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे अपना नामांकन चयनित संस्थान/संकाय में निर्धारित तिथि दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक अवश्य करा लें।
नामांकन न कराने की स्थिति में उनका नाम द्वितीय/तृतीय चयन सूची में विचारित नहीं किया जाएगा अर्थात उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थी स्लाइड अप विकल्प में न तो नया संस्थान/संकाय बदल सकते हैं और न ही कोई नया संस्थान/संकाय जोड़ सकते हैं। अर्थात यदि आवेदक दूसरी चरण में निम्न प्राथमिकता वाले संस्थान में चयनित होने से संतुष्ट नहीं हैं, तो ऐसे छात्र दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक OFSS वेबसाइट के स्टूडेंट लॉगिन के माध्यम से जाकर अपने द्वारा दिए गए उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में नामांकन की संभावना हेतु स्लाइड अप विकल्प पर सहमति दे सकते हैं, किन्तु वे नए संस्थान/संकाय का विकल्प न तो जोड़ सकते हैं और न ही उसमें परिवर्तन कर सकते हैं।
स्लाइड अप पर सहमति देने के पश्चात संबंधित छात्र को आवेदन पत्र में पूर्व से भरे गए उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों में द्वितीय सूची में चयनित होने की संभावना बनी रहती है। चयनित आवेदक को अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु जारी दूसरी चयन सूची के अनुसार संबंधित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य है। आवेदकों को पुनः सलाह दी जाती है कि वे नामांकन की तिथि एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए आवंटित शिक्षण संस्थान से संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें। यदि चयनित आवेदक दूसरी चयन सूची में आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें उस आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय में प्रवेश लेना अनिवार्य है, ताकि Slide Up विकल्प भरने के पश्चात उन्हें द्वितीय/तृतीय सूची में अन्य इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय के आवंटन हेतु विचार किया जा सके।
यदि वे दूसरी सूची में आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय में प्रवेश नहीं लेते हैं, तो उनका आवेदन स्वतः रद्द हो जाएगा तथा उनका नाम OFSS सिस्टम से हटा दिया जाएगा तथा वर्तमान सत्र में जारी होने वाली द्वितीय/तृतीय चयन सूची में भी उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह प्रक्रिया स्लाइड-अप विकल्प कही जाती है। ध्यान रखा जाय की स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिये यह आवश्यक है की आवेदक को उस संस्थान में नामांकन लेना होगा जिस संस्थान में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है।
जिन विद्यार्थियों का चयन पहली/दूसरी सूची में नहीं हुआ है, उन्हें दोबारा फार्म भरना होगा?
जिन आवेदकों का चयन दूसरी चयन सूची में किसी भी शिक्षण संस्थान में (उनके द्वारा भरे गए विकल्पों में से प्राप्त अंकों के प्रतिशत एवं आरक्षण के आधार पर) नहीं हुआ है, ऐसे आवेदक दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक OFSS वेबसाइट पर लॉग इन कर नामांकन हेतु पुनः अन्य नए शिक्षण संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। नए विकल्प भरने के लिए आवेदक नए अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थान में संकाय को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।
ऐसे आवेदकों के पास आवेदन पत्र में न्यूनतम 10 (दस) एवं अधिकतम 20 (बीस) विकल्प उपलब्ध हैं। ऐसे आवेदकों को आवेदन पत्र में पुनः न्यूनतम 10 (दस) एवं अधिकतम 20 (बीस) विकल्प भरने होंगे। इन भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका नया आवेदन (CAF) द्वितीय चयन सूची के लिए मान्य होगा। इस कार्य के लिए आवेदकों को पुनः कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे आवेदकों को दसवीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत आदि के आधार पर द्वितीय चयन सूची में शिक्षण संस्थान आवंटन हेतु विचार किया जाएगा।
What is the BSEB OFSS Bihar Admission Slide Up Option 2025?
यदि स्कूल / कॉलेज में नामांकन के लिए चयन सूची जारी की जाती है और आवेदक को नामांकन के लिए चुना जाता है, तो चयनित आवेदक को संबंधित स्कूल / कॉलेज में नामांकन करना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे नामांकन की तारीख और अन्य औपचारिकताओं के लिए संबंधित स्कूल / कॉलेज से संपर्क करें और नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।
यदि चयनित आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं, तो उनका नाम चालू सत्र में ओएफएसएस प्रणाली से हटा दिया जाएगा और वर्तमान सत्र में मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसलिए, चयनित आवेदकों के लिए यह आवश्यक है कि जिस स्कूल / कॉलेज में उनका नाम नामांकन के लिए आया है, वे उस स्कूल या कॉलेज में दाखिला लें। इस मामले में, दूसरी और तीसरी मेरिट सूची जारी होने पर, वे स्कूल / कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने नामांकन के लिए उच्च प्राथमिकता दी है।

यदि किसी आवेदक को निम्न प्राथमिकता वाले विकल्प के लिए चुना जाता है, तो उसे उस स्कूल / कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए, ताकि चयन प्रक्रिया के दौरान उसका / उसके मामले का उपयोग स्लाइड-अप के रूप में किया जा सके। जा सकता है, यदि ऐसे आवेदक निचले विकल्प स्कूल / कॉलेज में दाखिला नहीं लेते हैं, तो उनके मामले को रपट के माध्यम से नहीं माना जाएगा। यदि आवेदक पहले चरण में निम्न प्राथमिकता वाले स्कूल / कॉलेज में चयनित होने से संतुष्ट नहीं है, और स्लाइड अप प्रक्रिया के तहत उच्च प्राथमिकता वाले स्कूल / कॉलेज में प्रवेश के लिए चयनित होना चाहता है, तो चरण-दर-प्रवेश वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा , ताकि बाद में नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके मामले पर विचार किया जा सके।
इस प्रक्रिया को स्लाइड अप विकल्प कहा जाता है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिए यह आवश्यक है कि आवेदक को स्कूल / कॉलेज में दाखिला लेना है जिसमें उसका नाम स्कूल / कॉलेज में नामांकन के लिए मेरिट सूची में आया है।
Sir next slide up ka option kab aayega?
स्लाइड अप मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद मनपसंदीदा स्कुल में एडमिशन लेने की प्रक्रिया हैं, यानी स्लाइड अप केवल पहली, दूसरी एवं तीसरी मेरिट लिस्ट में मिले स्कुल से असंतुष्ट छात्र कर सकते हैं।
Sir mai spot admission ke liye caf download Kiya thha aur dusre school me admission lene ke liye gya waha bole ki pahle Wale school se naam kata kar aao jab mai pahle wala school gya to wo log naam katne se mana kar rahe thhe
आप बोर्ड कार्यलय में इस 0612-2227588 नंबर पर अपनी समस्या बता सकते हैं।
11th me admission lene ke baad bhi kya me spot admission me namankan karwa sakta hu mujhe mera pehla wala college pasand nahi hai slide up me bhi naam nahi aaya mera
बिलकुल करवा सकते हैं।
Sir mene slide up Kiya tha magar Mera second and third merit list me naam nahi aaya hai aur check karne par bata raha hai aapka first merit list wale college me admission ho chuka hai to kya sir mera admission usi college me rahega ya Mera naam ofss portal se hata diya gaya hai
मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद जिन छात्रों का चयन हो चूका रहता हैं, उनका रिकॉर्ड आधिकारिक वेबसाइट से अपने आप हट जाता हैं। अगर आपने एडमिशन ले लिया हैं फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं।
Hi ,BSEB
SLIDE UP check karne ke liye purana wala hi barcode number se check hoga
बिल्कुल
Sir 1st merid list ke anusar mein kisan college bariyarpur mein naam admission bhi kara liye our main slide up bhi karaye h lekin phir se second merid list mein naam aaya h lekin hame es school mein bhi naam admission nahi karana hai ham chahate hai ki H/S khairva bishnupur school me admission ho kaise hoga please sir koye solution please
???? आप फिर से स्लाइड अप कर सकते हैं, कृपया ध्यान दें जिस स्कुल में आपको एडमिशन लेना हैं उसको विकल्प में सबसे ऊपर रखें।
Sir 1st merid list ke anusar mein kisan college bariyarpur mein naam admission bhi kara liye our main slide up bhi karaye h lekin phir se second merid list mein naam aaya h lekin hame es school mein bhi naam admission nahi karana hai ham chahate hai ki H/S khairva bishnupur school me admission ho kaise hoga sir
You can slide up again, please note that the school in which you want to take admission should be on top in the option.
Ok
🙂
Dear sir,
I would like to login in my ofss account, but i cant log in, always showing Mobile and password is not matched,
My name was listed in 1st merit list, due to school far from my house i did not take admision in alloted school, now i trying to check my name in 2nd merit list but unable to login in my account. and also I cant download intimation letter.
Kindly suggest how to solve this issue
सर हम एडमिशन करवा कर silde up kar diye hai h addmission kon sa school me hoga aur eska kab addmission date निकलेगा
मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया हैं, आप अपने इंटिमेशन लेटर पर चयनित संस्थान एवं एडमिशन लेने का डेट देख सकते हैं।
Sir maine first list me naam aane ke baad college me admission le liya then jb slide up ke baad dusre college me naam aaya h to . Jis college me maine admission krwaya tha wo college admission charge lga tha wo admission amount Dene se mnaa kr rhe h.
आप इस नंबर 0612-2230009 पर बोर्ड के सदस्यों से अपना समस्या बता सकते हैं।
Mujhe uchcha madhayamik vidhyalay shari barh patna school mein admission lene ka man tha but mera v.r college kondi barh patna chala gya ab Kiya kare sir
सर मेरा पहला लिस्ट में ही नामांकन हों गया है और मैं स्लाईड अप कराना चाहते हैं कैसे होगा
पहले मेरिट लिस्ट के आधार पर स्लाइड अप करने की तिथि 19 जुलाई तक थी जो समाप्त हो चुकी हैं।
Aditya Raj250
Any query?
Sir maine slide up or dala tha 1 St merit list k basis pe admission krwa kr but 2 nd me Mera naam nhi aaya
सम्भवतः उस स्कुल में आपके मार्क्स से ज्यादा कट-ऑफ हो सकता हैं, आप तीसरे मेरिट लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं अथवा पूर्व में चयनित स्कुल में ही पढ़ना होगा।
Yes sister Mera bhi nhi bta rha h sirf ye bta rha h ki aapka admission 1 merit list me ho gya h kya aapka bhi aesa hi ho rha h ??
अधिक जानकारी के लिए इस 0612-2230009 नंबर पर सम्पर्क करें।
Mujhe+2High school सिकरौल जलीलपुर इ स स्कूल में जाना चाहती थीं लेकिन मेरा पहला चयन H S Dihri मे भेज दिया गया था
आपने अगर निर्धारित समय में स्लाइड अप किया हैं तो कृपया दूसरी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखें।
Sir mera first list mein Naam aaye tha mai nahi lihyo hai to phir kaise hoga admission sir plz help me
आपका आवेदन पत्र रद्द कर दिया गया हैं।
Mujhe SGD patli putra school me jana tha but mujhe first selection navin aadarsh me bhej diya gya hai ab SGD patli putra me addmission kaise hoga
आप स्लाइड अप के माध्यम से मनपसंदीदा स्कुल में एडमिशन ले सकते हैं।
Slide up Maine Kiya tha second list me name nahi aaya
संभवतः उस स्कूल का कट ऑफ आपके अंकों से अधिक हो सकता है, आप तीसरी मेरिट सूची का इंतजार कर सकते हैं या पहले से चयनित स्कूल में पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
Mujhe 1st list me 1st option college mila aur maine admission bhi le liya par ab mujhe board change krke cbse me admission karwana hai aur mai slide up ka option bhi use nahi kar skta kyuki mujhe 1st option mila hai to mai apna admission cancel kaise karwau?
You will get information about the cancellation of admission in your school itself. You can cancel your enrollment by contacting your school.