OFSS Bihar Admission Slide Up Option क्या हैं? इसका उपयोग कैसे करें?

अगर आप इंटरनेट पर OFSS Bihar Admission Slide Up Option के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की OFSS बिहार प्रवेश स्लाइड अप विकल्प क्या है? यह कैसे काम करता है? पूर्ण विस्तार से बताने जा रहे है।

अगर आपका नाम 11वीं एडमिशन की मेरिट लिस्ट में आया है, लेकिन आपका नाम जिस स्कुल के लिए सेलेक्ट हुआ हैं आप उससे खुश नहीं हैं, क्यूंकि वो स्कुल दूर हैं या आपको उस स्कुल में पढ़ाई करना पसंदीदा नहीं हैं, तो आप स्लाइड अप प्रक्रिया के जरिए अपना स्कुल बदल सकते हैं।

OFSS Bihar Slide Up Process

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि, यदि उनका नाम मेरिट सूची में पहले स्कुल में आता है, अर्थात फार्म भरते समय विद्यालयों के 10 विकल्पों में से प्रथम विकल्प में चुने गए +2 विद्यालय/कॉलेज में नामांकन के लिए विद्यार्थी का चयन हो जाता है, तो ऐसे विद्यार्थी स्लाइड अप के लिए पात्र नहीं होंगे।स्लाइड-अप तभी काम करता हैं, जब आप मेरिट सूची में पहली पसंद के कॉलेज को छोड़कर किसी भी दूसरे, तीसरे, चौथे से दसवीं तक चयनित कॉलेज में प्रवेश के लिए चयनित हो जाते हैं, तभी आप स्लाइड अप प्रक्रिया का उपयोग करके अपना कॉलेज बदल सकते हैं।

स्लाइड-अप करने के साथ छात्रों को उस स्कुल में एडमिशन लेना अनिवार्य हैं जिसमे एडमिशन के लिए उनका नाम मेरिट लिस्ट में आ चूका हैं, एडमिशन नहीं लेने वाले छात्रों का स्लाइड-अप और एडमिशन फॉर्म दोनों रद्द कर दिया जायेगा। यदि आपको दूसरी/तीसरी मेरिट लिस्ट में आपके द्वारा स्लाइड-अप में दिए गए स्कुल में एडमिशन मिल जाता है तो पुराने कॉलेज में स्कुल स्वतः ही रद्द हो जाएगा, साथ ही जो एडमिशन फ़ीस आप उस स्कुल में देंगे वो भी स्वतः ट्रांसफर हो जायेगा।

बिहार इंटर एडमिशन के लिए स्लाइड अप क्यों करें?

अगर किसी छात्र का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आ गया है, लेकिन उसे जो कॉलेज मिला है।

  • स्लाइड अप तभी करें जब आप अपने मौजूदा कॉलेज से पूरी तरह असंतुष्ट हों।
  • स्कुल घर से बहुत दूर है।

स्लाइड अप करने से क्या होगा?

  • छात्रों को अपनी पसंद का कॉलेज चुनने का दूसरा मौका मिलता है।
  • जब तक नया कॉलेज नहीं मिल जाता, तब तक छात्र का एडमिशन उसी कॉलेज में सुरक्षित रहेगा।
  • अगर अगली मेरिट लिस्ट में बेहतर स्कुल में सीट मिलती है, तो वहां एडमिशन हो जाएगा।

स्लाइड अप ऑप्शन के नियम क्या हैं?

OFSS बिहार का स्लाइड अप ऑप्शन एक ऐसा अवसर है जिसके माध्यम से छात्र अपनी पसंद के स्कुल में एडमिशन लेने के लिए दोबारा प्रयास कर सकते हैं। इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियमों को जानना ज़रूरी है।

  • केवल वहीं छात्र स्लाइड अप कर सकते हैं, जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आया हैं।
  • यदि आपका नाम उस स्कूल की मेरिट सूची में प्रवेश सूची में आता है जिसे आपने फॉर्म में दिए गए स्कूल विकल्पों में से अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था, तो आपको स्लाइड अप का विकल्प नहीं मिलेगा
  • स्लाइड अप करने के लिए छात्र को उस स्कुल में एडमिशन लेना जरूरी हैं, जिसमे उनका नाम आया हैं, अन्यथा आपका एडमिशन रद्द हो सकता है
  • अगर आपको दूसरी/तीसरी मेरिट लिस्ट में उच्च (अधिक पसंदीदा) स्कुल में सीट मिल जाती है, तो पिछले स्कुल में एडमिशन अपने आप रद्द हो जाएगा।
  • अगर नए कॉलेज की फीस ज्यादा है, तो आपको अतिरिक्त पैसे जमा करने पड़ सकते हैं।
  • स्लाइड अप के बाद आपके दस्तावेज और फीस अपने आप नए कॉलेज में ट्रांसफर हो जाएंगे।

इसलिए अगर आप बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप करना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें। Inter Admission Ke Liye Slide Up Kaise Kare की प्रक्रिया को समझना बहुत जरूरी है। स्लाइड अप का मतलब है कि आप अपने वर्तमान आवंटित कॉलेज को छोड़कर अपनी प्राथमिकता सूची में ऊपर वाले कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले वर्तमान कॉलेज में एडमिशन लेना अनिवार्य है।

बिहार बोर्ड Slide Up Kaise Kare 11th Class ऑनलाइन?

बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप कैसे करें के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

स्टेप 1:

सबसे पहले अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप से ​​कोई भी ब्राउज़र खोलें और नीचे दी गई OFSS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट https://ofssbihar.net/Higher-Education/index.html पर जाएँ

स्टेप 2:

OFSS Student Login Link

वेबसाइट खुलने पर आपको होमपेज के ऊपर या साइडबार पर Students Login नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

OFSS Student Login Mobile Number Password

अब आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number, Password और Captcha Code भरना होगा, सभी विवरण भरने के बाद Login बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4:

OFSS Slide-Up Selection

लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड में Slide-Up Selection नाम का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। (केवल मेरिट लिस्ट में चुने हुए छात्र ही स्लाइड-अप का प्रयोग कर पाएंगे)

स्टेप 5:

OFSS Slide-Up Participate in Selection

अब एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताई जाएगी, जिसे आप पढ़ सकते हैं पूर्ण जानकारी के लिए। जिसके बाद आपको “मैंने स्लाइड-अप प्रक्रिया को अच्छे से समझ लिया हैं एवं मैं स्लाइड-अप प्रक्रिया में भाग लेना चाहता/चाहती हूँ‘, के आगे वाले टिक मार्क कर लेना हैं।

स्टेप 6:

OFSS Slide-Up OTP

जैसे ही आप टिक मार्क करेंगे, अब आपके सामने Generate OTP का विकल्प आएगा, जिसपर क्लीक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP को स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करें फिर Validate OTP पर क्लिक करें।

आखरी स्टेप:

OTP सफलतापूर्वक वैरिफाई होने के बाद, आपके द्वारा भरे गए Slide-Up फॉर्म को अंतिम बार चेक करें। अगर सारी जानकारी सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा और आप चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

बिहार इंटर एडमिशन 2025 की प्रक्रिया पूरी तरह से आगे बढ़ें, आप अगली मेरिट लिस्ट में ऊपर के कॉलेज में दाखिला के लिए पात्र होंगे।

Bihar Board Inter Admission Slide Up Process

इसे समझना बहुत ज़रूरी है। स्लाइड अप का मतलब है कि आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, जो आपको अभी मिला है।

लाभचुनौतियाँ
आपको अपने घर के नज़दीक या अपने पसंदीदा कॉलेज में पढ़ने का मौका मिल सकता है।आपको नए कॉलेज में अतिरिक्त फीस देनी पड़ सकती है।
इस प्रक्रिया से छात्रों को बेहतर विकल्प चुनने का मौका मिलता है।यदि आप समय पर प्रवेश नहीं लेते हैं, तो आपका प्रवेश रद्द हो सकता है।
  • अगर आपको दूसरी मेरिट लिस्ट में मनचाहा कॉलेज नहीं मिलता है तो तीसरी मेरिट लिस्ट या स्पॉट एडमिशन का इंतजार करें।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुराना डेटा और फीस नए कॉलेज में स्थानांतरित कर दी जाती है।
  • आप अपनी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर कॉल कर सकते हैं।

बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप की अंतिम तिथि 28 जून 2025 तक है। इस दौरान आपको OFSS पोर्टल पर लॉग इन करके स्लाइड अप का विकल्प चुनना होगा। बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुराने कॉलेज का डाटा और फीस नए कॉलेज में ट्रांसफर कर दी जाती है।

OFSS इंटरमीडिएट स्लाइड अप ऑप्शन क्या है?

OFSS बिहार एडमिशन स्लाइड अप ऑप्शन एक खास सुविधा है जो बिहार बोर्ड (BSEB) उन छात्रों को देता है जो अपने चुने हुए कॉलेज से खुश नहीं हैं। मान लीजिए आपने फॉर्म भरते समय 20 कॉलेज चुने थे और आपका चयन 10वीं रैंक वाले कॉलेज में हुआ है, लेकिन आप पहले या दूसरे नंबर वाले कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं।

तो स्लाइड अप ऑप्शन चुनकर आप अगली मेरिट लिस्ट में अपनी पसंद से ऊपर वाले कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। ध्यान रहे – स्लाइड अप का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपको अपनी पहली पसंद के कॉलेज में पहले से एडमिशन न मिला हो।

यदि स्लाइड-अप में स्कुल न मिले तो क्या करें?

अगर आपको दूसरी मेरिट लिस्ट में भी मनचाहा कॉलेज नहीं मिलता है तो तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करें और स्पॉट एडमिशन ले लें। BSEB हर साल कई मेरिट लिस्ट जारी करता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा छात्रों को एडमिशन मिल सके। अगर आप बिहार इंटर एडमिशन 2025 स्लाइड अप के बाद भी फेल हो जाते हैं तो धैर्य रखें, क्योंकि दूसरे मौके भी मिलेंगे।

चयन सूची में चयनित न होने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

जिन विद्यार्थियों का चयन सूची में विद्यार्थी द्वारा दिए गए विकल्प वाले शिक्षण संस्थान के कट ऑफ मार्क्स से कम अंक होने अथवा संकाय के न्यूनतम मापदंड पूरे न करने के कारण नहीं हो पाया है, उनके लिए महत्वपूर्ण निर्देश निम्नानुसार हैं:-

  • विद्यार्थी OFSS पोर्टल पर उपलब्ध समस्त शिक्षण संस्थानों के सभी संकायों की कट ऑफ सूची देखेंगे, जिससे यह पता चल जाएगा कि किस शिक्षण संस्थान/संकायों में किस आरक्षण श्रेणी के अंतिम चयनित विद्यार्थी के अंकों का प्रतिशत कितना है।
  • ऐसे विद्यार्थी दिनांक 04.06.2025 से 28.06.2025 के मध्य OFSS पोर्टल पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अपना वेब पेज खोलेंगे।
  • प्रथम चयन सूची के कट ऑफ मार्क्स को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी दिनांक 04.06.2025 से 28.06.2025 के मध्य OFSS पोर्टल पर न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 विकल्प भरेंगे।

वैसे छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र (CAF) भरा है, किन्तु किसी कारणवश भुगतान नहीं कर सके हैं, वे अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट पर लॉग इन कर भुगतान कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के नाम द्वितीय/तृतीय चयन सूची के प्रकाशन के क्रम में विचार किए जाएंगे।

संस्थान में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चयनित आवेदक को सम्बन्धित संस्थान में नामांकन कराना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित संस्थान से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चयनित आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा

उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन कैसे करायें? (सलाइड-अप विकल्प)

अत: चयनित आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस संस्थान में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस संस्थान में नामांकन अवश्य करा लें। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने पर वे उस संस्थान में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है। अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिये चुना जाता है तो उसे उस संस्थान में नामांकन अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्‍लाइड-अप का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके।

अगर ऐसे आवेदक निचले विकल्प वाले संस्थानमें चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो सस्‍लाइड-अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा। अगर आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं, और वे चाहते है कि सलाइड-अप प्रक्रिया के तहत उन्हें उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन के लिये चुना जाय तो उन्हें दूसरे चरण में लॉग-इन कर वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा, ताकि उनके मामले को आगामी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर विचार किया जा सके।

एडमिशन के बाद बेहतर स्लाइड अप विकल्प चुनने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

प्रथम चयन सूची के आधार पर छात्र-छात्राएं अपने आवंटित अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थान के संकाय में नामांकन कराएंगे। ऐसे छात्र-छात्राएं दिनांक 04.06.2025 से 28.06.2025 के मध्य किसी भी दिन OFSS वेबसाइट www.ofssbihar.net के छात्र लॉगिन में अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के साथ लॉग इन कर स्लाइड अप विकल्प पर क्लिक कर स्लाइड अप के लिए वेबसाइट को सहमति देंगे। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है:-

  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपना पेज खोलें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्लाइड अप ऑप्शन दिखाई देगा।
  • स्लाइड अप ऑप्शन में रुचि रखने वाले छात्र स्लाइड अप ऑप्शन के सामने दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे।

स्लाइड अप हेतु सहमति प्रदान करने की प्रक्रिया में छात्र न तो कोई संस्थान/संकाय बदल सकते हैं और न ही कोई नया संस्थान/संकाय जोड़ सकते हैं।

किन्तु यहाँ पुनः स्पष्ट किया जाता है कि द्वितीय चयन सूची हेतु केवल उन्हीं छात्रों का स्लाइड अप विकल्प मान्य होगा जो प्रथम चयन सूची में नामित संस्थान में नामांकन करा लेंगे। यदि वे प्रथम चयन सूची में उन्हें आवंटित शिक्षण संस्थान में नामांकन नहीं कराते हैं तो उनका आवेदन (अभ्यर्थी) अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा उनके द्वारा भरा गया स्लाइड अप विकल्प मान्य नहीं होगा।

ओएफएफएस एडमिशन स्लाइड अप (Slide Up) प्रक्रिया 2025 क्या हैं?

प्रथम चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राएं अपने द्वारा भरी गई उच्चतर वरीयता हेतु अपना विकल्प दिनांक 04.06.2025 से 28.06.2025 तक ऑनलाइन भर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे अपना नामांकन चयनित संस्थान/संकाय में निर्धारित तिथि दिनांक 04.06.2025 से 28.06.2025 तक अवश्य करा लें।

नामांकन न कराने की स्थिति में उनका नाम द्वितीय/तृतीय चयन सूची में विचारित नहीं किया जाएगा अर्थात उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थी स्लाइड अप विकल्प में न तो नया संस्थान/संकाय बदल सकते हैं और न ही कोई नया संस्थान/संकाय जोड़ सकते हैं। अर्थात यदि आवेदक प्रथम चरण में निम्न प्राथमिकता वाले संस्थान में चयनित होने से संतुष्ट नहीं हैं, तो ऐसे छात्र दिनांक 04.06.2025 से 28.06.2025 तक OFSS वेबसाइट के स्टूडेंट लॉगिन के माध्यम से जाकर अपने द्वारा दिए गए उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में नामांकन की संभावना हेतु स्लाइड अप विकल्प पर सहमति दे सकते हैं, किन्तु वे नए संस्थान/संकाय का विकल्प न तो जोड़ सकते हैं और न ही उसमें परिवर्तन कर सकते हैं।

स्लाइड अप पर सहमति देने के पश्चात संबंधित छात्र को आवेदन पत्र में पूर्व से भरे गए उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों में द्वितीय सूची में चयनित होने की संभावना बनी रहती है। चयनित आवेदक को अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु जारी प्रथम चयन सूची के अनुसार संबंधित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य है। आवेदकों को पुनः सलाह दी जाती है कि वे नामांकन की तिथि एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए आवंटित शिक्षण संस्थान से संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें। यदि चयनित आवेदक प्रथम चयन सूची में आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें उस आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय में प्रवेश लेना अनिवार्य है, ताकि Slide Up विकल्प भरने के पश्चात उन्हें द्वितीय/तृतीय सूची में अन्य इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय के आवंटन हेतु विचार किया जा सके।

यदि वे प्रथम सूची में आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान/संकाय में प्रवेश नहीं लेते हैं, तो उनका आवेदन स्वतः रद्द हो जाएगा तथा उनका नाम OFSS सिस्टम से हटा दिया जाएगा तथा वर्तमान सत्र में जारी होने वाली द्वितीय/तृतीय चयन सूची में भी उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

OFSS-Slide-up-Selction-to-change-the-College-for-11th-Admission

यह प्रक्रिया स्लाइड-अप विकल्प कही जाती है। ध्यान रखा जाय की स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिये यह आवश्यक है की आवेदक को उस संस्थान में नामांकन लेना होगा जिस संस्थान में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है।

जिन विद्यार्थियों का चयन पहली सूची में नहीं हुआ है, उन्हें दोबारा फार्म भरना होगा?

जिन आवेदकों का चयन प्रथम चयन सूची में किसी भी शिक्षण संस्थान में (उनके द्वारा भरे गए विकल्पों में से प्राप्त अंकों के प्रतिशत एवं आरक्षण के आधार पर) नहीं हुआ है, ऐसे आवेदक दिनांक 04.06.2025 से 28.06.2025 तक OFSS वेबसाइट पर लॉग इन कर नामांकन हेतु पुनः अन्य नए शिक्षण संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। नए विकल्प भरने के लिए आवेदक नए अंतरस्तरीय शिक्षण संस्थान में संकाय को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।

ऐसे आवेदकों के पास आवेदन पत्र में न्यूनतम 10 (दस) एवं अधिकतम 20 (बीस) विकल्प उपलब्ध हैं। ऐसे आवेदकों को आवेदन पत्र में पुनः न्यूनतम 10 (दस) एवं अधिकतम 20 (बीस) विकल्प भरने होंगे। इन भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका नया आवेदन (CAF) द्वितीय चयन सूची के लिए मान्य होगा। इस कार्य के लिए आवेदकों को पुनः कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे आवेदकों को दसवीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत आदि के आधार पर द्वितीय चयन सूची में शिक्षण संस्थान आवंटन हेतु विचार किया जाएगा।

What is the BSEB OFSS Bihar Admission Slide Up Option 2025?

यदि स्कूल / कॉलेज में नामांकन के लिए चयन सूची जारी की जाती है और आवेदक को नामांकन के लिए चुना जाता है, तो चयनित आवेदक को संबंधित स्कूल / कॉलेज में नामांकन करना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे नामांकन की तारीख और अन्य औपचारिकताओं के लिए संबंधित स्कूल / कॉलेज से संपर्क करें और नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।

यदि चयनित आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं, तो उनका नाम चालू सत्र में ओएफएसएस प्रणाली से हटा दिया जाएगा और वर्तमान सत्र में मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसलिए, चयनित आवेदकों के लिए यह आवश्यक है कि जिस स्कूल / कॉलेज में उनका नाम नामांकन के लिए आया है, वे उस स्कूल या कॉलेज में दाखिला लें। इस मामले में, दूसरी और तीसरी मेरिट सूची जारी होने पर, वे स्कूल / कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने नामांकन के लिए उच्च प्राथमिकता दी है।

OFSS-Bihar-Admission-Slide-Up-Option

यदि किसी आवेदक को निम्न प्राथमिकता वाले विकल्प के लिए चुना जाता है, तो उसे उस स्कूल / कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए, ताकि चयन प्रक्रिया के दौरान उसका / उसके मामले का उपयोग स्लाइड-अप के रूप में किया जा सके। जा सकता है, यदि ऐसे आवेदक निचले विकल्प स्कूल / कॉलेज में दाखिला नहीं लेते हैं, तो उनके मामले को रपट के माध्यम से नहीं माना जाएगा। यदि आवेदक पहले चरण में निम्न प्राथमिकता वाले स्कूल / कॉलेज में चयनित होने से संतुष्ट नहीं है, और स्लाइड अप प्रक्रिया के तहत उच्च प्राथमिकता वाले स्कूल / कॉलेज में प्रवेश के लिए चयनित होना चाहता है, तो चरण-दर-प्रवेश वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा , ताकि बाद में नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके मामले पर विचार किया जा सके।

इस प्रक्रिया को स्लाइड अप विकल्प कहा जाता है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिए यह आवश्यक है कि आवेदक को स्कूल / कॉलेज में दाखिला लेना है जिसमें उसका नाम स्कूल / कॉलेज में नामांकन के लिए मेरिट सूची में आया है।

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Subscribe
Notify of
guest

183 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
SAHIL
SAHIL
Student
23 days ago

HI

Satyam patel
Satyam patel
Student
23 days ago

Sir jo ham first number pe college ka name dale the wahi hai fir bhi ham side up karna chahte hai to kya kare

Om kumar
Om kumar
Student
23 days ago

Slideup ka option kaha hai

Aayushi kumari
Aayushi kumari
Student
24 days ago

sir mera school bahut dur ho gya h plz help me sir

Ayushi Priya
Ayushi Priya
Student
24 days ago

Sir mera glti se dusre school me ho gya h lekin plz slide up mrwana chahte h

md sufiyan
md sufiyan
Student
25 days ago

slid up ka option nahi aa raha hai kya kare

md sufiyan
md sufiyan
Student
25 days ago

slide up ka option hi nahi aa raha hai

Musharraf
Musharraf
Student
25 days ago

Sir mera galti se 2nd number wala school aa gya h usko hm slide ke liye jo school diya gya h o school mai admission karna padega tabhi hm slide kar sakte h?

Agar hm jo school diya gya h usme admission kiye bina slide nhi kar sakte h

Shivam yadav
Shivam yadav
Student
26 days ago

Sir mera 1st merit list me name aya hai but jo school/ college hai wo kafi dur hai so ab me kya kru? 2nd pe glti se wo school ka name dal diya tha ab wo school bohut jyda dur hai and problem hai . Help me please..

Raj
Raj
Student
26 days ago

Sir mai application ke liye apply nhi kar paya hu kya karu

Adarsh Kumar
Adarsh Kumar
Student
27 days ago

963197485

Shabo ullah
Shabo ullah
Student
27 days ago

Hi marit list kese chak hoga

NIKHIL
NIKHIL
Student
1 month ago

OF SS KA KYA MATLAB HII

Anonymous
Anonymous
Student
9 months ago

Sir mera name first selection list men aagya tha men saman pe admission leliya our school chuse nahi hone ke karan mane slid up mardiya but dobaara aavedan nahi karsaka Our school se name kat giya ab kiya hoga jahan admission ha us school man name add karne ki kirpa ki jaye

Anonymous
Anonymous
Student
9 months ago

Sir mera admission ramgarh adarsh college me ho gya tha but distance jyada hone ke reason se slide up Kiya tha but spot admission ke liye name portal pe nhi aya aur pahle Wale se name bhi cut gya..aise me kya kare ki mera admission ho jaye.please suggest me

183
0
कोई सवाल हो तो, कृपया कमेंट करें।x
()
x