बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इंटर महाविद्यालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय / अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में OFSS के माध्यम से सत्र 2023-2025 के लिए 11वीं कक्षा में केन्द्रीय / राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के ऑनलाईन नामांकन की सुविधा दी जा रही है। OFSS Bihar Common Prospectus 2023 डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
बिहार बोर्ड 11वीं में नामांकन हेतु इक्छुक विद्यार्थियों द्वारा अब 17 May 2023 से 7 June 2023 तक ऑनलाईन OFSS Bihar 11th Admission आवेदन किया जाना है। समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन दिये जाने की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया जा रहा है, ताकि BSEB Inter Class ऑनलाईन आवेदन देने के क्रम में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
पूर्व में माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को नामांकन के लिए इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग Prospectus एवं आवेदन प्रपत्र का क्रय कर अलग-अलग संस्थानों के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करना पड़ता था, जिसके कारण विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक एवं अर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।
साथ ही नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं होने के कारण गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को उनकी इच्छानुसार अच्छे शिक्षण संस्थानों में नामांकन होने में कठिनाई होती थी। इतना ही नहीं, किसी अन्य शहर में नामांकन के लिए उन्हें यात्रा भी करनी पड़ती थी और उस शहर में रहने के लिए अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता था।
विद्यार्थियों को इस बात की भी सूचना नहीं मिलती थी कि महाविद्यालय अथवा विद्यालय में नामांकन के लिए कितनी सीटें हैं और न ही महाविद्यालय अथवा विद्यालय के Infrastructure की जानकारी उन्हें मिलती थी। साथ ही महाविद्यालयों को भी फार्म छापने, भरने से लेकर आवेदनों की प्रोसेसिंग करने इत्यादि में काफी समय एवं मैन पावर की आवश्यकता होती थी।
उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था के लागू होने से विद्यार्थियों को नामांकन कराने के लिए किसी संस्थान में व्यक्तिगत रूप से नहीं जाना होगा और न ही उन्हें हर संस्थान के लिए अलग से फॉर्म एवं पैसा जमा करना होगा। इस व्यवस्था के पूर्व नामांकन की प्रक्रिया में भी काफी समय लगता था क्योंकि प्रत्येक संस्थान द्वारा मैनुअल रूप से आवेदन की प्रोसेसिंग की जाती थी।
Bihar Board Intermediate Prospectus 2023
OFSS Common Prospectus 2023
Post Name | OFSS Bihar Common Prospectus 2023 |
---|---|
BSEB Inter Prospectus 2023 Link | Download |
Admission for | Intermediate Class |
Board Name | Bihar School Examination Board |
Academic Session Year | 2023-25 |
OFSS 11th Admission 2023 Start Date | 17 May 2023 |
OFSS 11th Admission 2023 Last Date | 7 June 2023 |
System Name | Online Facilitation System For Students |
Application Mode | Online |
OFSS – Apps on Google Play | Download |
Official Website | www.ofssbihar.in 2023 |
बिहार बोर्ड 11वीं ऑनलाईन नामांकन 2023 हेतु रजिस्ट्रेशन से पूर्व इण्टरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संख्या तथा नामांकन से संबंधित अन्य विवरणी समिति के वेबसाईट ofssbihar.in पर जारी कर दी गयी हैं।
OFSS Bihar Common Prospectus 2023
बिहार बोर्ड ग्यारवीं कक्षा में नामांकन की इस ऑनलाईन व्यवस्था के तहत इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन कराने वाले किसी केन्द्रीय बोर्ड /राज्य बोर्ड से इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने निकट के किसी वसुधा केन्द्र अथवा इंटरनेट कैफे अथवा अपने मोबाईल पर इससे संबंधित मोबाईल एप्प डाउनलोड कर अथवा घर पर बैठे इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर, लैपटॉप के माध्यम से आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ऑनलाइन नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों में चयन हेतु Option दे सकते हैं।
बीएसईबी ऑनलाईन नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 May 2023 से प्रारंभ की जायेगी। OFSS Software के माध्यम से ऑनलाईन नामांकन करने के लिए समिति की वेबसाईट पर www.ofssbihar.in 2023 पर लिंक उपलब्ध रहेगा।
आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को कुल 350रू/- (साढ़े तीन सौ) की राशि जमा करनी होगी, जिसमें 150रू/- (साढ़े चार सौ) आवेदन शुल्क एवं 200रू/- (दो सौ) महाविद्यालय / विद्यालय शुल्क निहित है। विदित हो कि विद्यार्थी शुल्क का भुगतान विभिन्न माध्यम यथा- एसबीआई में नगद राशि (ई-चालान के माध्यम से) अथवा किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
इण्टरमीडिएट कक्षा में विद्यार्थियों के ऑनलाईन नामांकन की सरल व्यवस्था
कृपया ध्यान दें, विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करते समय अपना मोबाईल नंबर तथा ई-मेल आईडी अनिवार्य रूप से देना होगा। विद्यार्थी अपना आधार नंबर यदि हो तो भी उसे दर्ज करेंगे, हालाँकि अभी यह अनिवार्य नहीं है। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर OTP (One Time Password) भेजा जायेगा।
साथ ही, विद्यार्थियों को आवेदन करने के बाद मोबाईल तथा ई-मेल के माध्यम से हर Step की सूचना दी जायेगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। अपने मोबाईल एप्प के माध्यम से भी विद्यार्थी आवेदन करने के बाद के सभी चरण (Step) से अवगत हो सकेंगे।
OFSS Bihar ऑनलाईन आवेदन के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा दिये गये विकल्प एवं उनके मेरिट के आधार पर समिति संस्थानवार एवं कोटिवार BSEB 1st Merit List जारी करेगी, जिसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। विद्यार्थी को किस संस्थान में कब और किस तिथि को नामांकन के लिए जाना है, इसकी भी जानकारी मोबाईल तथा ई-मेल के माध्यम से दी जायेगी।
यदि इसके बाद भी संस्थानों में स्थान रिक्त रहता है तो समिति द्वारा BSEB 2nd Merit List जारी की जायेगी, जिसके आधार पर संस्थान शेष बचे सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद भी यदि किसी संस्थान में सीट अर्थात स्थान खाली रह जाता है, तो समिति द्वारा तीसरा व अंतिम BSEB 3rd Merit List जारी किया जायेगा; ताकि संस्थान शेष सीटों पर अपने यहाँ नामांकन की प्रक्रिया कर सकें।
इसके बावजूद भी यदि किसी संस्थान में सीट खाली रह जाता है, तो ऐसे संस्थान स्वयं विद्यार्थियों का नामांकन वहाँ कर सकते हैं, परन्तु उसके लिए उन्हें संबंधित विद्यार्थियों का इस OFSS पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करना होगा।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन आवेदन करते समय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मात्र अपना रौल कोड एवं रौल नंबर, जन्म तिथि एवं जिस वर्ष उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की है केवल वही भरना होगा, क्योंकि उनका डाटा पहले से ही समिति द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के डाटाबेस में उपलब्ध रहेगा।
अन्य बोर्ड द्वारा अयोजित मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ऑनलाईन नामांकन हेतु आवेदन करते समय पूरी विवरणी भरनी होगी। OFSS Bihar Common Prospectus के अंतर्गत ऑनलाईन नामांकन की इस नई व्यवस्था की निगरानी के लिए पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्यालय में हेल्प-डेस्क बनाया गया है। हेल्प-डेस्क का सम्पर्क दूरमाष नम्बर 0612-2230009 है।
Online Facilitation System for Students
आपको बता दें की, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, अकादमिक भवन में Project Management Unit (PMU) की स्थापना की गयी है जिसमें Project Manager, Functional Consultant, Database Administrator, रहेंगे एवं वे पूरे कार्यक्रम की राज्य स्तर पर Monitoring करेंगे।
आपके जानकारी के लिए ये भी बता दें की, ऑनलाईन नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा एक मोबाइल एप्प भी तैयार किया गया है, जो कि Google Play Store पर OFSS नाम से उपलब्ध है। इस एप्प को इस्तेमाल कंवल Android Smart Phone पर ही किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से आवेदक अपने दिये गये आवेदन से सम्बन्धित सूचनाओं एवं जानकारियों को प्राप्त कर सकते है।
इस एप का इस्तेमाल आवेदन भरने के लिए नही किया जा सकता है। इसके द्वारा आवेदक OFSS Bihar Common Prospectus सम्बन्धित संस्थानों में उपलब्ध सीट की संख्या, नामांकन हेतु आंवटित संस्थान तथा विवरणी के सम्बन्ध में सूचना/अपडेट भी प्राप्त कर सकेंगे।
इस नई व्यवस्था से राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय/इंटर महाविद्यालय में विद्यार्थियों का नामांकन सुविधाजनक ढंग से हो सकेगा। बिहार बिद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा OFSS (Online Facilitation System for Students) के अंतर्गत ऑनलाईन नामांकन की इस नई व्यवस्था से नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता होगी तथा गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को उनकी मेधानुसार अच्छे शिक्षण संस्थानों में नामांकन होने में किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।