बिहार भर में इंटरमीडिएट की खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से चालू हैं, इसके लिए बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने उन छात्रों को सुनहरा मौका दिया है, जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था या लिस्ट में नाम आने के बावजूद एडमिशन नहीं लिया था। वे सभी छात्र आज यानी 13 अगस्त 2024 तक Spot Admission Apply Last Date बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा में स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, वंचित छात्रों के लिए सुनहरा अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन उनका नाम तीनों लिस्ट में नहीं आया, उन्हें आवेदन नहीं करना होगा।
जानकारी के अनुसार बोर्ड के OFSS Portal पर रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थियों को रिक्त सीटों की जानकारी लेकर मंगलवार तक स्कूल से संपर्क करना होगा। वहां विद्यार्थी आवेदन का प्रिंटआउट जमा करेंगे। 14 अगस्त 2024 को स्कूल की ओर से सूची जारी की जाएगी। सूची में नाम आने पर 22 अगस्त 2024 तक एडमिशन कराना होगा।
Bihar Board 11th Spot Admission 2024 Kaise Karen
- सबसे पहले अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जहां 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कुछ दिशा-निर्देश होंगे, उसमें चेक बॉक्स पर क्लिक करें और सभी नियम व शर्तों को स्वीकार कर सबमिट कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म (CAF) खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको मैट्रिक किस वर्ष में पास किया है और किस बोर्ड से पास किया है, इसकी जानकारी देनी होगी।
- अब अपना स्पॉट साइज फोटो अपलोड करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद अब आपके सामने CAF फॉर्म की जानकारी आ जाएगी, जिसे आपको एक बार अच्छी तरह से देख लेना चाहिए।
- प्रीव्यू में सभी जानकारी देखने के बाद अब इसे अंत में सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज करें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद अब आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित ₹350 का शुल्क जमा करना होगा, जिसमें आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेजा जाएगा।
- अब आप अपना सीएएफ फॉर्म डाउनलोड करें, डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट लें और सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर उस स्कूल में जमा करें जहां सीट खाली है।
दाखिले के लिए आवेदन करते समय छात्रों को 10वीं परीक्षा पास करने का वर्ष, रोल कोड, रोल नंबर, जन्मतिथि और फोटो आदि के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लेना होगा। यह प्रिंट आउट मंगलवार को ही स्कूलों में जमा करना होगा। नए आवेदन के लिए 350 रुपए शुल्क भी देना होगा। इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए यह मौका आखिरी हो सकता है।
स्पॉट एडमिशन हेतु डॉक्यूमेंट
- मैट्रिक का अंक पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर
इन तारीखों को आया था मेरिट लिस्ट
इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 8 जुलाई को जारी की गई थी, जिसके अनुसार 19 जुलाई तक एडमिशन हुए थे। दूसरी मेरिट लिस्ट 26 जुलाई और तीसरी मेरिट लिस्ट 5 अगस्त को जारी की गई थी। तीसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार 8 अगस्त तक एडमिशन हुए थे।
तीनों लिस्ट में एडमिशन होने के बावजूद प्लस टू स्कूलों में सीटें खाली हैं, जिसके लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मेरिट लिस्ट के आधार पर जिन्होंने एडमिशन नहीं लिया उन्हें भरना होगा नया फॉर्म
दूसरी ओर, जिन छात्रों ने पहले आवेदन किया था, लेकिन मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी एडमिशन नहीं लिया, उन्हें फिर से आवेदन करना होगा, क्योंकि बोर्ड ने उनके आवेदन को रद्द कर दिया है।
ऐसे छात्रों को हर हाल में मंगलवार तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं, जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे भी 13 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन करें
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में स्पॉट एडमिशन के अंतर्गत बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 के लिए सभी छात्रों को सबसे पहले OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद आपको एक रसीद मिलेगी और इसी रसीद के माध्यम से आप बिहार बोर्ड कक्षा 11 में स्पॉट एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है।
अब हम सभी छात्रों को बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने आज आपके लिए बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट एडमिशन 2024 के लिए सूचना जारी कर दी है, जिसे पढ़कर आप पूरी तरह से समझ सकते हैं, लेकिन हम आपको और जानकारी दे दें कि OFSS बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन तिथि 2024 के लिए आपको अपने नजदीकी कॉलेज में रिक्तियों का विवरण प्राप्त करना होगा, उसके बाद आप सभी को उस कॉलेज में जाकर सीधे प्रवेश लेना होगा।
Spot Admission Apply Last Date
Spot Admission Apply Link | Apply |
Date of Spot Admission | 12 August 2024 to 22 August 2024 |
Name of the Board | Bihar School Examination Board, Patna |
Class | 11th |
Session | 2024-2026 |