ओएफएफएस बिहार के माध्यम से 11वीं कक्षा सत्र 2025-27 में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर की फाइनल परीक्षा 2027 के लिए BSEB 11th Registration Last Date 2025 की प्रक्रिया 11 सितम्बर 2025 से शुरू कर दी गई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन कब होगा? 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या लगेगा? इसके लिए कितने पैसे लगेंगे? ग्यारहवीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन कहां से कराना होगा? अगर कोई छात्र ग्यारहवीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करता है? तो क्या वह बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकता है? ये सभी जानकारियां इस आर्टिकल में बताई गई हैं। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर आप भी ग्यारहवीं कक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Bihar Board 11th Class Registration Form 2026
बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन 2025-27 के तहत खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा। इसके बाद आपको वहां से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को सभी तरह से भरकर, सभी जरूरी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट करके आवेदन फॉर्म के साथ अपने स्कूल संस्थान में जमा कर दें।
इंटर सत्र 2025 से 27 में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन विद्यालय के माध्यम से सुनिश्चित कर लिया गया है। रजिस्ट्रेशन की तिथि नीचे दी गई है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको अपने विद्यालय या कॉलेज से प्राप्त होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क नियमित छात्रों के लिए 515 रुपए तथा स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए 915 रुपए निर्धारित किया गया है।
Bihar Board Inter Registration Form 2025 आवेदन करें
- बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 के लिए सबसे पहले आपको अपने स्कूल/कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा।
- आप सभी का फॉर्म उनके द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है, फॉर्म सभी छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।
- जिसमें आपकी जानकारी दो सेक्शन में दी जाएगी।
- सेक्शन एक में 1-16 तक की सारी जानकारी होगी। इसमें छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है।
- सेक्शन 2 में 17 से 34 तक के सभी कॉलम भरने होंगे।
- फॉर्म के साथ जो भी दस्तावेज मांगे जाएंगे, उन्हें अटैच करके जमा करना होगा।
- और आपका फॉर्म आपके प्रिंसिपल द्वारा ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
आप सभी छात्र जिन्होंने इस वर्ष इंटर में नामांकन लिया है और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए सभी चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार हैं, उपरोक्त सभी चरणों का पालन करके आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Bihar Board 11th Registration Fee
छात्र / छात्रा की कोटी | मद | निर्धारित शुल्क |
सूचीकरण आवेदन शुल्क (सभी कोटी के छात्र – छात्राओँ के लिए) | 60 रुपया | |
ऑनलाइन शुल्क | 55 रुपया | |
नियमित कोटी के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए | सूचीकरण शुल्क | 400 रुपया |
इमीग्रेशन शुल्क | 200 रुपया | |
स्वतंत्र कोटी के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए | सूचीकरण शुल्क | 400 रुपया |
इमीग्रेशन शुल्क | 200 रुपया | |
अनुमति शु्ल्क | 400 रुपया | |
नियमति कोटी के छात्र / छात्राओँ के लिए कुल शुल्क | 515 रुपया | |
स्वतंत्र कोटी के छात्र / छात्राओं के लिए कुल शुल्क | 915 रुपया |
- नियमित छात्रों के लिए जिन्होंने अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की है:- 715
- स्वतंत्र छात्रों के लिए जिन्होंने अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की है:- 1,115
इमिग्रेशन शुल्क केवल उन छात्रों के लिए लागू है जिन्होंने अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। अन्य बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अपने शिक्षण संस्थान में मूल माइग्रेशन प्रमाणपत्र जमा करना होगा, जिसके लिए शिक्षण संस्थान का प्रमुख जिम्मेदार होगा।
वहीं जिन्होंने अन्य बोर्ड यानी बिहार बोर्ड से मैट्रिक नहीं किया है, उन्हें ₹200 अतिरिक्त देना होगा तथा मूल माइग्रेशन भी जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको अपने विद्यालय या कॉलेज से प्राप्त होगा तथा इसके साथ नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।
11th Registration 2025 Documents
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म (कॉलेज में उपलब्ध)
- 11वीं एडमिशन रसीद की फोटोकॉपी
- मैट्रिकुलेशन एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी
- मैट्रिकुलेशन मार्कशीट की फोटोकॉपी
- अन्य बोर्ड के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट (मूल)
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- जाति/आय (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- ईमेल आईडी
बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन 2025-27 के तहत जो छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर दें। इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से आवेदन को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है। अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सभी छात्रों को नीचे बताए गए सभी दस्तावेज भरने होंगे जो इस प्रकार हैं आप उपरोक्त सभी दस्तावेज भरकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
छात्र चुन सकते हैं अतिरिक्त विषय
सत्र 2022-24 से राज्य क्रे सभी जिलों के कुछ चिन्हित +2 विद्यालयों में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड यथा-सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), Rea मैनेजमेंट (Retail Management), ऑटोमोबाईल (Automobile), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आईग्टी०/आईग्टीज० ट्रेड के पठन पाठन की शुरूआत की गयी है, जिनकी सूची समिति के पोर्टल/ वेबसाइट पर प्रदर्शित की गयी है। व्यावसायिक ट्रेड का पठन पाठन अनिवार्य (Compulsory), ऐच्छिक (Elective) एवं अतिरिक्त (Additional) विषय संरचना के अलावे होगा।
- वैसे चिहिन्त +2 विद्यालयों जिन्हें व्यावसायिक ट्रेड आवंटित किया गया है, के 25 विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त ट्रेड समूह में से किसी एक ट्रेड का चयन किया जाना एवं उसकी परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यद्यपि कि, इसके प्राप्तांक की गणना श्रेणी निर्धारण हेतु नहीं की जाएगी तथा इसे किसी अन्य विषय के प्राप्तांक से परिवर्तित (Interchange/swap) नहीं किया जाएगा।
- राज्य/जिला के अन्य +2 विद्यालय, जो व्यावसायिक ट्रेड के पठन-पाठन हेतु चिन्हित नहीं हैं, के विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त क्रमांक 6 में अंकित ट्रेड का चयन नहीं किया जाएगा। विदित हो कि इन विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2019-21 से इन्टरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में निम्नांकित विषय योजना लागू है, जो सत्र 2025-27 के लिए मान्य रहेगा।
कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों के छात्रों के लिए विषय संरचना
अनिवार्य विषय समूह (Compulsory Subject Group) | भाषा विषय-1 | हिंदी अथवा अंग्रेजी (100 अंक) |
भाषा विषय-2 | हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, ऊर्दू, संस्कृत, प्राकृ़त, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्शियन, पाली व बांग्ला मे से कोई एक (जो भाषा विषय 1 मे ना लिया गया हो) – 100 अंक | |
ऐच्छिक विषय समूह (Elective Subject Group) | ऐच्छिक विषय -1 ,ऐच्छिक विषय-2, ऐच्छिक विषय-3 | कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय के विषयो मे से किसी एक संकाय के 3 विषय (पूर्व की नीति ) – 100 अंक प्रत्येक विषय |
अतिरिक्त विषय समुह (Additional Subject Group) | अतिरिक्त विषय | उक्त भाषा विषय – 2 के विषयो मे से कोई एक विषय जो अनिवार्य विषय समूह अर्थात् भाषा विषय 1 व 2 के अन्तर्गत ना लिया गया हो, अथवा कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय का कोई एक विषय (जो विद्यार्थी जिस संकाय का हो वे उस संकाय का कोई एक विषय, जो ऐच्छिक विषय समूह के अन्तर्गत ना लिया गया हो) अथवा 1. विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी के लिए – (क) कंप्यूटर साइंस अथवा (ख) मल्टीमीडिया एवं वेब टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय। 2. कला संकाय के विद्यार्थी के लिएय – (क) कंप्यूटर साइंस अथवा (ख) ) मल्टीमीडिया एवं वेब टेक्नोलॉजी अथवा (ग) योग एवं शारीरिक शिक्षा में से कोई एक विषय। |
नोट:- इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थियों को 05 विषय यथा- भाषा विषय-1, भाषा विषय-2, वैकल्पिक विषय-1, वैकल्पिक विषय-2 एवं वैकल्पिक विषय-3 का अध्ययन करना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थी चाहे तो एक अतिरिक्त विषय का चयन कर सकता है।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए विषय संरचना
अनिवार्य विषय समूह | भाषा विषय 1 | हिंदी व अंग्रेजी – 100 अंक |
भाषा विषय 2 | हिन्दी, अंग्रेजी, मैथिली, ऊर्दू, संस्कृत, प्राकृ़त, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्शियन, पाली व बांग्ला मे से कोई एक ( जो भाषा विषय 1 मे ना लिया गया हो – 100 अंक | |
ऐच्छिक विषय समूह | ऐच्छिक विषय 1 | फाऊंडेशन कोर्स – 100 अंक |
ऐच्छिक विषय 2 | व्यावसायिक ट्रेड – पत्र 1 (50 सैद्धान्तिक + 50 प्रायोगिक = 100 अंक) | |
ऐच्छिक विषय 3 | व्यावसायिक ट्रेड – पत्र 2 (50 सैद्धान्तिक + 50 प्रायोगिक = 100 अंक) नोट:- द्धितीय व तृ़तीय ऐच्छिक विषय विद्यार्थी एक ही ट्रैड के दो पत्र होंगे। | |
अतिरिक्त विषय समूह | अतिरिक्त विषय | फीजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, एग्रीकल्चर, बिजनैस स्टडी, अकाउंटेन्सी, इन्टरप्रैन्योरशिप, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साईंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, साईकोलॉजी, होम साईंस, जोग्राफी, म्यूजिक, फिलोशॉपी व योगा औऱ फीजिकल ऐजुकेशन आदि। नोट:- वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने छठे अतिरिक्त विषय का चयन किया है। सभी छ: विषयों में उत्तीर्ण है तो पास प्रतिशत की गणना नामांकन लेने वाले विश्वविद्यालय / संस्थान या नियोजन के द्वारा अपने निर्धारित अर्हता के अनुरूप किया जायेगा। |
नोट:- इन्टरमीडेएट व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विर्धार्थियों को उपर्युक्त तालिका के अनुसार कुल 5 अनिवार्य विषयों यथा:-
- भाषा विषय-1, भाषा विषय-2. ऐच्छिक विषय-1, ऐच्छिक विषय-2 तथा ऐच्छिक विषय-3 का अध्ययन करना अनिवार्य है।
- इसके अतिरिक्त, यदि विद्यार्थी चाहें तो एक अतिरिक्त विषय का चयन उपरोक्त तालिका के अनुसार कर सकते हैं।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी के लिए ट्रेड विषय को छोड़कर शेष अन्य विषय का पाठ्यक्रम तथा पाठ्यपुस्तकें वही हैं, जो कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के संगत विषयों के लिए हैं।
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया क्या है?
कक्षा 11वीं में अध्ययनरत नियमित कोटि एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं को वार्षिक इंटर परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने हेतु विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/अनुमति आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना:-
उच्चतर माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबंधित छात्र, अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक इंटर परीक्षा, 2026 के लिए राज्य में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं में नियमित एवं स्वतंत्र कोटि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन/अनुमति (11वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म) संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर दिनांक 11 सितम्बर 2025 से 07 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में ऑनलाइन भरा जाएगा तथा निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा।
महत्पूर्ण सुचना यहाँ पढ़ें
राज्य के +2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2025-27 के लिए (i) मान्यताप्राप्त +2 विद्यालयों,” महाविद्यालयों में 11वीं कक्षा में विधिवत नामांकित नियमित कोटि के सभी संकायों के विद्यार्थियों तथा (ii) स्वतंत्र कोटि के मात्र कला व वाणिज्य संकायों के विद्यार्थियों का उक्त सत्र की परीक्षा (वर्ष 2027) में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन सूचीकरण अनुमति आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से भरा जाएगा तथा निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। var हेतु समिति के पोर्टल पर दो अलग-अलग प्रकार के सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किए गए हैं :-
- (i) नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है, उसमें खण्ड ‘A’ एवं खण्ड ‘B’ है। खण्ड ‘A’ में क्रमांक 1 से 16 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो OFSS प्रणाली से नामांकन हेतु उसके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई छेड़-छाड़,/ परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड ‘B’ में क्रमांक 17 से 33 तक में अंकित विवरणों को अनिवार्य रूप से भरा जाना है।
- (ii) स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है, उसमें विद्यार्थी द्वारा अनिवार्य रूप से सभी विवरणों को भरा जाना है।
स्पष्ट किया जाता है कि सूचीकरण आवेदन भरने एवं इसमें अंकित विवरणी के अनुसार ही विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जाना है, इसलिए यह आवश्यक है कि सूचीकरण /अनुमति आवेदन भरने में पूरी सर्तकता बरती जाय, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े।
- शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु यह आवश्यक है कि शिक्षण संस्थानों में निर्धारित सीट के अनुरूप विधिवत नामांकित नियमित तथा स्वतंत्र कोटि के संगत एवं वैध तथा सही अभ्यर्थीयो वाले छात्र,//छात्राओं का ही सूचीकरण इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025-27 के लिए हो और इसमें किसी भी प्रकार की चूक अथवा त्रुटि नहीं होने पाये। बाद में किसी भी तरह के संशोधन / परिवर्तन करने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
- यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का सूचीकरण /अनुमति आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता/सम्बद्धता रद्द / निलम्बित / वापस ले ली गई है, वैसे शिक्षण संस्थानों के सूचीकरण,/अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।
- उपरोक्त कंडिका 1 में अंकित (i) से संबंधित सूचीकरण आवेदन प्रपत्र के खण्ड – ‘B’ क्रमांक 17 में विद्यार्थी का आधार नम्बर अनिवार्य रूप अंकित किया जाएगा। यदि विद्यार्थी का आधार कार्ड नं० आवंटित नहीं हुआ है, तो इस आशय की घोषणा क्रमांक 18 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इस आवेदन प्रपत्र के क्रमांक 17 एवं 18 में तत्संबंधी निदेश स्पष्ट रूपेण अंकित है।
- कंडिका 1 में अंकित (i) से संबंधित सूचीकरण /अनुमति आवेदन प्रपत्र के क्रमांक 13 में विद्यार्थी का आधार नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा।
- यदि विद्यार्थी का आधार कार्ड नं० आवंटित नहीं हुआ है, तो इस आशय की घोषणा क्रमांक 14 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इस आवेदन प्रपत्र के क्रमांक 13 एवं 14 में तत्संबंधी निदेश स्पष्ट रूपेण अंकित है।
सत्र 2025-27 में नियमित (Regular) कोटि क नामांकित विद्यार्थियों एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का सूचीकरण आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में निम्नांकित निदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा:-
मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रधान दिनांक 11 सितम्बर 2025 से दिनांक 7 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में समिति के वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से अपने यूजर आई०्डी० एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए सूचीकरण आवेदन प्रपत्र की अलग-अलग दो प्रति में डाउनलोड कर विद्यार्थी को उपलब्ध करा देंगे, जिसमें विद्यार्थी द्वारा चयनित विषय एवं अन्य विवरणी को कंडिका 1 में वर्णित निदेश के अनुसार भरते हुए हस्ताक्षर किया जाना है।
- शुल्क दिनांक 22.09.2025 तक ही जमा किया जाना है:- उक्त निर्धारित अवधि (11.09.2025 से 5.10.2025) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा सूचीकरण आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 11.09.2025 से 7.010.2025 तक की में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा कर दिया गया है, उनका सूचीकरण /अनुमति आवेदन ऑनलाइन दिनांक 11.09.2025 से 5.10.2025 तक की अवधि में भरा जाएगा।
- किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन सूचीकरण / अनुमति आवेदन छूट गया है तो सूचीकरण / अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 22.09.2025 के बाद अगले तीन दिन अर्थात दिनांक 5.10.2025 तक ऑनलाइन सूचीकरण /अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।
- इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से शिक्षण संस्थान “को शुल्क जमा किए गए विद्यार्थियों का ऑनलाइन सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त तीन दिनों का अवसर मिलेगा।
- ऑनलाईन सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरने के दरम्यान अंकित विवरणी के अनुसार ही विद्यार्थी का परीक्षा आवेदन भरा जाना है, इसलिए यह आवश्यक है कि सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरने में पूरी सर्तकता बरती जाए ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े।
- प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा भरे गये एवं हस्ताक्षरित सूचीकरण आवेदन की दो प्रति में से एक प्रति को +2 विद्यालय महाविद्यालय प्रधान के पास जमा किया जाएगा एवं दूसरी प्रति पर शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने स्तर पर संधारित किया जाएगा। इसके उपरान्त शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने कार्यालय में विधिवत् संघारित नामांकन पंजी एवं अन्य संगत अभिलेखों की सभी प्रविष्टियों का मिलान कर आश्वस्त हो लेगें कि विद्यार्थी द्वारा सूचीकरण आवेदन में भरे गये विवरण शिक्षण संस्थान में रक्षित संगत अभिलेखों के बिल्कुल अनुरूप हैं।
- शिक्षण संस्थान के प्रधान, जिन विद्यार्थियों का सूचीकरण /अनुमति आवेदन ऑनलाइन भरेंगे और निर्धारित शुल्क जमा करेंगे, उसमें से प्रत्येक विद्यार्थी के ऑनलाइन भरे गए सूचीकरण / अनुमति आवेदन की तीन प्रतियाँ समिति के वेबसाइट से डाउनलोड कर उसमें से दो प्रति अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध करा देंगे और तीसरी प्रति अपने कार्यालय में अभिलेख स्वरूप सुरक्षित रखेंगे।
- शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाइन भरे गए सूचीकरण,अनुमति आवेदन की दो प्रति, जो प्रधान के हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ विद्यार्थी को दिया जाएगा, उसमें यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो संबंधित विद्यार्थी उसमें वांछित सुधार कर उसकी एक प्रति अपने हस्ताक्षर के साथ पुनः संस्थान के प्रधान को पोर्टल पर ऑनलाइन संशोधन कराने हेतु उपलब्ध करा देंगे और एक प्रति पर संस्थान का हस्ताक्षर मुहर प्राप्त कर अपने पास रख लेंगे।
विद्यार्थी द्वारा सुधार कर प्राप्त कराए गए सूचीकरण आवेदन प्रपत्र के आधार पर शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के पोर्टल पर दिनांक 5.10.2025 तक वांछित संशोधन किया जाना सुनिश्चित करेंगे; जिसका लिंक समिति के वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा।
सूचीकरण कराने वाले नियमित कोटि के कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए
ऐसे विद्यार्थी जो बिहार विद्यालय -परीक्षा समिति, पटना अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड यथा-सीबीएसई / आईसीएसई / बिहार शिक्षा संस्कृत बोर्ड / मदरसा बोर्ड इत्यादि से 10 / माध्यमिक / मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण हों एवं सत्र 2025-27 में 11वीं कक्षा में विधिवत नामांकित होकर नियमित विद्यार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2025-27 में शामिल होना चाहते हों, उनका सूचीकरण नियमित कोटि के परीक्षार्थी के रूप में होगा।
ऐसे परीक्षार्थी यदि सत्र 2025-27 में नामांकन के आधार पर इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2026 अथवा आगामी वर्षों की परीक्षा में सम्मिलित होने का लक्ष्य रखते हैं, तो उन्हें इसी सत्र 2025-27 में अनिवार्य रूप से सूचीकरण कराना होगा। सत्र 2025-27 के नामांकन के आधार पर आगामी सत्र 2026-28 के लिए सूचीकरण नहीं कराया जा सकेगा। सत्र 2026-28 में सूचीकरण कराये जाने हेतु उन्हें पुनः विहित प्रक्रियानुरूप उक्त सत्र (2026-28) में ग्यारवीं कक्षा में नामांकन कराना होगा। सूचीकरण की वैधता मात्र तीन परीक्षा सत्रों के लिए होगा।
स्वतंत्र (Private) कोटि के विद्यार्थियों के संबंध में
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र-2025-27 में स्वतंत्र कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान उपर्युक्त कंडिका 7 में निर्दिष्ट निर्देश के आलोक में दिनांक 11.09.2025 से दिनांक 25.09.2025 तक की अवधि में ऑनलाइन सूचीकरण /अनुमति आवेदन भरना सुनिश्चित करेंगे, जिसका लिंक समिति के वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा।
- स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों के मामले में विद्यार्थी के निवास स्थान वाले जिले के सक्षम पदाधिकारी से निर्गत उस जिला का आवासीय प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य होगा।
- स्वतंत्र कोटि के ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10” की परीक्षा में उत्तीर्ण हों, मात्र कला अथवा वाणिज्य संकाय में सम्मिलित होने हेतु सूचीकरण करा सकते है।
- स्वतंत्र कोटि के छात्र के लिये प्रावधान है कि वे 10वीं की परीक्षा की उत्तीर्णता के 3 वर्ष में इन्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, परन्तु छात्राओं के लिये इसमें एक वर्ष की छूट है। अर्थात् जो छात्र मैट्रिक/10वीं की परीक्षा 2023 में या इसके पूर्व एवं छात्रा 2025 में या इसके पूर्व उत्तीर्ण हुई हैं, वे ही स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी के रूप में मात्र कला अथवा वाणिज्य संकाय से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने हेतु सूचीकृत हो सकते/सकती हैं। सूचीकरण की वैधता मात्र तीन परीक्षा सत्रों के लिए होगा। विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम से स्वतंत्र परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल होने का प्रावधान नहीं है।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम में सत्र 2025-27 के लिए
व्यावसायिक पाठ्यक्रम में सत्र 2025-27 के लिए नामांकित नियमित विद्यार्थी ही सूचीकरण कराने की पात्रता रखते हैं। विद्यालय प्रधान निर्धारित सीट के अन्तर्गत ही विद्यार्थी कां सूचीकरण आवेदन एवं शुल्कादि ऑनलाइन जमा करेंगे। व्यवसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए सूचीकरण आवेदन प्रपत्र समिति के वेबसाइट पर अपलोड है।
- व्यावसायिक पाठ्यक्रम में स्वतंत्र परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल होने का प्रावधान नहीं है।
- अन्य सभी शर्तें वही रहेंगी, जो सामान्यतः इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरने एवं निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने जिला में अवस्थित मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधानों की बैठक आहूत कर उन्हें विद्यार्थियों का सूचीकरण निर्धारित अवधि के अन्तर्गत कराये जाने हेतु सभी नियमों से अवगत कराते हुए उसका दृढ़ता से अनुपालन करने के संबंध में निदेशित करेंगे।
वर्तमान सत्र 2025-2027 के लिए मान्यता प्राप्त महाविद्यालय /+2 विद्यालय में विद्यार्थियों का नामांकन (अथवा अपडेशन) OFSS के माध्यम से किया गया हो और किसी कारणवश महाविद्यालय,/+2 विद्यालय की मान्यता निलंबित/रद्द की गई हो और सूचीकरण की प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्व की भाँति किसी निकट के मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/+2 विद्यालय से निलम्बित/रद्द वाले महाविद्यालय/+2 विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरवाने एवं तत्संबंधी शुल्क जमा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र-2025-27 में कम्पार्टमेंटल, क्वालीफाईंग, समुन्नत एवं पूर्ववर्ती कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत परीक्षार्थियों को पुनः सूचीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।
विगत कई वर्षो में कुछ छात्र,/छात्राओं का सूचीकरण,/ परीक्षा आवेदन भरने के उपरांत निर्धारित शुल्क कतिपय शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जमा नहीं किए गए हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। इसके कारण कई छात्र,/छात्राओं का परीक्षाफल काफी अधिक समय तक लंबित रहता है, जो उचित नहीं है। इसलिए पिछले वर्ष से यह प्रावधान किया गया छात्र/ छात्राओं का सूचीकरण आवेदन भरा जाएगा, उतने छात्र / छात्राओं आधार पर निर्धारित शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा प्रथमतः जमा किया जाएगा।
शुल्क जमा करने की प्रक्रिया
शिक्षण संस्थान के प्रधान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पूर्व से प्राप्त महाविद्यालय /+2 विद्यालय का User ID एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के लिंक पर Click here for Academic year 2025-27 पर क्लिक करेंगे। सूचीकरण शुल्क भुगतान के लिए “Make Payment” पर क्लिक करेंगे, जो वेबसाइट के होम पेज पर वायें भाग में उपलब्ध रहेगा। सूचीकरण / अनुमति शुल्क का भुगतान निम्नांकित माध्यम से किया जा सकता है :-
- ई-चालान से नगद भुगतान:- सूचीकरण शुल्क ई-चालान के माध्यम से Axis Bank/Indian Bank के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। शिक्षण संस्थान के प्रधान ई-चालान से भुगतान करते समय यह सुनिश्चित कर लेंगे कि किसी भी स्थिति में भुगतान सीधे समिति के खाते में नहीं कर ई-चालान में अंकित बैंक खाता में ही हो। ई-चालान पर कोई भी Account No. लिखकर भुगतान न करें, यह अमान्य है। समिति द्वारा इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस तरह से भुगतान किये गये शुल्क की जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी। प्रत्येक चालान का अलग-अलग भुगतान आवश्यक है। किसी भी स्थिति में कई चालान में अंकित राशि का भुगतान एक चालान से नहीं किया जाय।
- NEFT के माध्यम से भुगतान:- शिक्षण संस्थान के प्रधान NEFT पर अंकित खाता संख्या IFSC Code एवं Total Amount के संबंध॑ में भुगतान करने से पहले अवश्य जाँच कर लेंगें। Total Amount से कम या अधिक राशि होने पर NEFT की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायेगी और राशि वापस उसी खाते में लौट जायेंगी।
- NEFT का भुगतान कभी भी कई Payment Advice को मिलाकर एक बार में न करें।
- जिस बैंक खाते से NEFT में शुल्क का भुगतान कर रहे हों उस बैंक का NEFT का निर्धारित शुल्क अलग से देय होगा। NEFT से भुगतान के लिए Payment Advice में अंकित राशि को उसमें अंकित Account No. में जमा कराना अनिवार्य है।
- यदि NEFT से किया गया भुगतान पुनः उसी खाते में वापस आ जाता है; तो वह राशि उसी NEFT करने वाले बैंक के Suspense Account में जमा हो जाती है। अतः शिक्षण संस्थान के प्रधान NEFT से राशि भुगतान करने के 24 घंटे के उपरान्त उस बैंक से अवश्य सुनिश्चित हो लेंगे कि उनके द्वारा किया गया भुगतान सफल हो गया है।
- यदि पहली बार किसी बैंक के Account से NEFT से भुगतान किया जा रहा हो, तो उस बैंक में अपने Account का CIF नंबर (स्पेशल कैरेक्टर रहित) जिसमें स्पेशल कैरेक्टर होता है, तो उस स्पेशल कैरेक्टर को हटाना आवश्यक होगा, तभी NEFT से भुगतान किया जा सकेगा। इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी अपने बैंक से प्राप्त की जा सकती है।
- NEFT से मात्र Payment Advice पर अंकित A/c No. पर ही भुगतान करेंगे। किसी अन्य A/c No. पर किये गये भुगतान मान्य नहीं होगा।
- ऑनलाइन भुगतान Credit Card/Debit Card/Net Banking के माध्यम से भी किया जा सकता है।
राज्य के वैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान, जहाँ नामांकन OFSS के माध्यम से नहीं हुआ है, किन्तु विद्यार्थियों के नामांकन का अपडेशन समिति के पोर्टल पर किया गया है, के विद्यार्थियों का ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन प्रपत्र भी उक्त अवधि में भरा जाएगा।
विद्यार्थी के रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, सत्र-2025-27 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरा जाएगा, उस पर संबंधित विद्यार्थी का फोटो का साईज एवं प्रकार निम्नवत् रहना अनिवार्य है।
OFSS Bihar 11th Registration 2025 Date क्या हैं?
11वीं का रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक होगा। अपना रजिस्ट्रेशन समय पर करवा लें। आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB Intermediate Registration 2025-27 करवाना जरूरी क्यों हैं?
अगर आप 11वीं में पढ़ रहे हैं और 2026 में इंटर बोर्ड की परीक्षा देंगे तो आपको 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो आप 2026 में इंटर बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
11th Registration Form Download Pdf Bihar Board 2025 कैसे प्राप्त करें?
11वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है। आप लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन याद रखें कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको अपने स्कूल में भी मिलेगा। स्कूल में जो फॉर्म मिलेगा, वही असली होगा।
आपको इस 11th registration form download pdf bihar board को पूरा भरकर स्कूल में जमा करना होगा। बाकी के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board Class 11 Registration Date 2025 क्या हैं?
11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2025 से शुरू हो गया है, यानी इंटर सत्र 2025-27 के छात्र 11 सितंबर 2025 से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन छात्रों के अपने स्कूल/कॉलेज से ही होगा। बिहार बोर्ड की 11वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन 07 अक्टूबर 2025 तक होगा, यानी इंटर 2025-27 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 07 अक्टूबर 2025 कर दी गई है।
BSEB 11th Registration 2025 Last Date
Events Name | Dates |
---|---|
11th Application Form Start Filing Date 2025-2027 | 11 September 2025 |
11th Application Form Last Filing Date 2025-2027 | 22 November 2025 |
Hello sir
Sir mera aadhar issue ke karan mera registration ruka huaa tha abb agla date kab aaega
अभी भी वक़्त हैं, आप आधार अपडेट करा सकते हैं।