अगर आपने बिहार बोर्ड इंटर कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आपका नाम पहली, दूसरी एवं तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया है। या आपका सिलेक्शन मेरिट लिस्ट में होने के बावजूद किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाए हैं, अथवा आपके एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए BSEB 11th Spot Admission Date 2024 की पूरी जानकारी बताएंगे।
आपको बता दें कि, अपने पसंद के स्कूल में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले OFSS पोर्टल पर जाकर उस स्कूल, संकाय में खाली सीटों की संख्या चेक करनी होगी। ताकि यह पता चल सके कि जिस स्कूल में वे एडमिशन लेना चाहते हैं, उसमें एडमिशन के लिए सीटें खाली हैं या नहीं, अन्यथा निर्धारित समय के भीतर छात्र आवेदन पत्र में उन स्कूलों का चयन भर सकते हैं जिनकी सभी सीटें भर गई हैं और छात्र एडमिशन पाने से वंचित हो सकते हैं।
Spot Admission 11th 2024 Bihar Board खाली सीटें ऐसे चेक करें
बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024-2026 के लिए रिक्त सीटें कैसे चेक करें? इसकी पूरी प्रक्रिया हम निचे समझा रहे कृपया ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 1
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.ofssbihar.org/Higher-Education/index.aspx पर जाएँ।
स्टेप 2
अब आपको दाहिने तरफ तीनों मेरिट लिस्ट के निचे List of Vacant seats in +2 schools for 2024-26 intermediate session का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लीक करना हैं।
स्टेप 3
अब आपके सामने Seat Vacancy Details – Stream Wise का विकल्प आएगा, यहाँ आपको District चुनना होगा।
स्टेप 4
इसके बाद आपके सामने आपके जिले के सभी इंटरमीडिएट स्कुल एवं उनके सीटों का विवरण आ जायेगा। जिसमे आप अपने संकाय के खाली सीट देख सकते हैं।
आपको बता दें की, BSEB Patna द्वारा एडमिशन से वंचित छात्रों को Bihar Board Spot Admission 2024 11th कराने का सुनहरा मौका देता हैं।
बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन के लिए कितनी सीटें खाली हैं, कैसे पता करें?
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन के लिए कितनी सीटें खाली हैं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ofss पोर्टल पर जाना होगा जहां उन्हें कट ऑफ लिस्ट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप पहली मेरिट लिस्ट, दूसरी मेरिट लिस्ट और तीसरी मेरिट लिस्ट की कट ऑफ देख सकते हैं।
उसके बाद बिहार बोर्ड के माध्यम से सभी स्कूलों में खाली सीटों की संख्या की जानकारी के लिए एक लिंक दिया गया है जहां से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस स्कूल में कितनी सीटें खाली हैं जिसके लिए 11वीं स्पॉट एडमिशन लिया जाना है।
आप 3 तरीके से रिक्त सीटों का पता लगा सकते हैं।
- आप उस स्कूल में जा सकते हैं और वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी हम अनुशंसा करते हैं क्योंकि यह सटीक और आसान है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर College Information के माध्यम से।
- आधिकारिक वेबसाइट पर Student Login के माध्यम से।
OFSS 11th Spot Admission Date 2024
OFSS Spot Admission Apply Date | 27 September 2024 to 30 September 2024 |
OFSS Spot Admission Merit List Date | 27 September 2024 |
Bihar Board Spot Admission Date | 27 September 2024 to 30 September 2024 |
सभी छात्र-छात्राओं को बता दें की, Bihar Board 11th Spot Admission 2024 के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यदि विद्यार्थी पहले से ही प्रवेशित हैं तो दूसरे विद्यालय में प्रवेश कैसे लें?
बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 के तहत अगर आप मैट्रिक की परीक्षा जिस स्कूल से पास की है, उसे छोड़कर किसी दूसरे स्कूल या कॉलेज में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करना होगा और एसएलसी प्राप्त कर अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से सत्यापित करवाना होगा।
अगर आप बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 के तहत मैट्रिक की परीक्षा जिस स्कूल से पास की है, उसी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको अपने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से एसएलसी सत्यापित करवाना होगा जिन्होंने कहीं और से मैट्रिक की परीक्षा पास की है और दूसरे स्कूल से इंटर में एडमिशन लेना चाहते हैं।
जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में नहीं आया, उनका स्पॉट नामांकन किया जाएगा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को विभिन्न मेरिट लिस्ट के अनुसार स्कूल आवंटित कर दिए हैं। लेकिन अभी भी कई छात्र ऐसे हैं जिनका नाम किसी मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं है लेकिन वे आगे की पढ़ाई के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं। ऐसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि जिन छात्रों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल है, उनकी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्कूल/कॉलेज में बची सीटों की संख्या के आधार पर ऑन द स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिन छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन उनका नाम पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया है, ऐसे छात्रों का नामांकन स्पॉट से किया जाएगा।
11वीं स्पॉट एडमिशन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट नामांकन के लिए कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे यह जानना बहुत जरूरी है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है या जिन अभ्यर्थियों का स्लाइड अप हुआ है और उनका नाम अगली मेरिट लिस्ट में नहीं आया या जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट, दूसरी मेरिट लिस्ट या तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया।
उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बिहार बोर्ड ने विशेष नामांकन प्रक्रिया अपनाई है जिसके लिए अलग से तिथि भी जारी की जाएगी और उसके बाद सभी अभ्यर्थियों को ऑफिस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए 350 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
Required Documents for Bihar Board Inter Spot Admission 2024
- आवेदन पत्र की लिपि
- आवेदक का आधार कार्ड
- 10वीं का एडमिट कार्ड
- 10वीं का अंक प्रमाण पत्र
- 10वीं का सीएलसी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- चालू मोबाइल नम्बर
ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके आप इसके अंतर्गत अपना स्पॉट एडमिशन करवा सकते हैं।
Bihar Board 11th Spot Admission Date 2024
आपको बता दें कि तीसरी मेरिट लिस्ट में नाम शामिल छात्रों की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी स्कूल और कॉलेजों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर रिक्त सीटों का अपडेट देना होगा। उसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभी स्कूलों में बची सीटों के आधार पर स्पॉट नामांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगी।
दिशा-निर्देश जारी होने के बाद नामांकन से वंचित रह गए सभी छात्र अपने पसंदीदा स्कूल कॉलेज में जाकर नामांकन की जानकारी ले सकते हैं। अगर आपके विषय के अनुसार संबंधित स्कूल कॉलेज में सीटें रिक्त हैं तो आप उस स्कूल कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं, आपको सभी आवश्यक दस्तावेज और नामांकन शुल्क जमा करना होगा।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट स्पॉट एडमिशन 2024
कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड के माध्यम से प्रथम मेरिट सूची तथा द्वितीय और तृतीय मेरिट सूची जारी की गई थी जिसमें जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम मेरिट सूची 8 जुलाई 2024 को जारी की गई थी नामांकन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 रखी गई थी वही द्वितीय मेरिट सूची 26 जुलाई 2024 को बिहार बोर्ड के माध्यम से जारी की गई थी तथा नामांकन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 रखी गई थी और अंत में बिहार बोर्ड ने तृतीय मेरिट सूची 5 अगस्त 2024 को जारी की थी तथा नामांकन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 थी।
बिहार बोर्ड ने ये निर्देश उन अभ्यर्थियों के लिए जारी किया है जो किसी कारणवश कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए OFSS Portal की सहायता से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनका नाम बिहार बोर्ड के माध्यम से जारी प्रथम मेरिट, द्वितीय मेरिट और तृतीय मेरिट सूची में सम्मिलित नहीं है उन अभ्यर्थियों को अब विशेष नामांकन दिया जाएगा जिनका नाम 11वीं स्पॉट एडमिशन है।
जिन अभ्यर्थियों का नाम किसी मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं था या किसी कारणवश नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया था उन अभ्यर्थियों का अब बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट नामांकन के माध्यम से दाखिला लिया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से 27 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है, जिन अभ्यर्थियों का नाम किसी मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं था वे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।
स्पॉट एडमिशन कब से होगा?
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा 5 अगस्त 2024 को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई थी और नामांकन की तिथि 8 अगस्त दी गई है, वही सभी विद्यालयों में रिक्त सीटों की जानकारी सभी विद्यालयों के द्वारा 9 अगस्त 2024 को दी जाएगी, उसके बाद 27 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 के बीच अभ्यर्थी OFSS पोर्टल की सहायता से 11वीं स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए बिहार बोर्ड जल्द ही नोटिस जारी करेगा, अभी तिथि की रूपरेखा नहीं बनी है लेकिन यह संभावित तिथि है, इसलिए अभ्यर्थी लगातार अपडेट के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़ें ताकि आने वाले समय में जैसे ही नोटिस जारी हो तो आपको यह जानकारी सबसे पहले मिल सके।
इंटर स्पॉट एडमिशन ऑनलाइन आवेदन शुल्क
अगर किसी कारणवश आपने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया है या फिर OFSS पोर्टल की सहायता से आवेदन किया है लेकिन किसी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो आप बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट नामांकन 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक होंगे।
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों से 350 ₹/- का आवेदन शुल्क लिया जाएगा जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा नहीं करेंगे उन अभ्यर्थियों का स्पॉट नामांकन के लिए फॉर्म वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा इसलिए आवेदन करते समय बिहार बोर्ड के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क 350 रुपए ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
Spot Admission Merit List Date 2024
जो अभ्यर्थी OFSS पोर्टल की सहायता से बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे, वे आवेदन करते समय CAF फॉर्म डाउनलोड करेंगे। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको अपने नजदीकी स्कूल से यह जानकारी मिल जाएगी कि किस विषय में कितनी रिक्तियां उपलब्ध हैं।
उसके बाद आप अपना CAF फॉर्म स्कूल में जमा कर देंगे। जमा करने के बाद स्कूल के माध्यम से मेरिट जारी की जाएगी और आप स्कूल में जाकर इस मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। उसके बाद उस स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और आपका एडमिशन उस स्कूल में ले लिया जाएगा।
Sopt admission ka date bada dijiye 11ka
The admission process is ongoing, you can go to the school where you want admission and take admission.
Sir October mein bhi ek baar spot admission ka date da dijiye bout bacho ka admission nahi hoya
एडमिशन की प्रक्रिया अभी भी जारी हैं, आप जिस संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं, कृपया वहां जाकर रिक्त सीटों की संख्या के बारे में पता करें, अगर सीट खाली हुई तो आप एडमिशन ले सकते हैं।
spot admission ka date da dijiye admission nahi hoya
The admission process is still going on, please visit the institute where you want to take admission and check the number of vacant seats, if a seat is vacant then you can take admission.
Sir mera admission nahi ho paya spot admission date ab niklega ya nahi
Spot admission date will be announced, please wait
Ek aur mauka Den is mahine
मौका मिलेगा, कृपया इंतजार करें
Sir mera admission ke liye school me form fill kar diya hai school Wale bol raha hai ki offs ka site nahi khul raha hai is ke wajh se admission update nahi ho pa Raha to kya mera admission ab ho ki nahi iske wajah se restation nahi ho pa Raha hai sir kya kru sir admission update ho ga ki nahi
डेट बढ़ने की पूरी उम्मीद हैं, कृपया धैर्य रखें।
Sach me barye ga kya
yes
Sir kab aayega date
एडमिशन की प्रक्रिया जारी हैं, आपको जिस स्कुल में एडमिशन चाहिए आप वहां जाकर एडमिशन ले सकते हैं।
Sir online ka site nahi khul raha hai please kuch bataiyee🙏
please try again
इंटर 2024 में दोबारा स्पॉट एडमिशन डेट कब आएगा स्कूल बदलना बहुत जरूरी है स्पोर्ट एडमिशन का एक मौका और दिया जाए
The advertisement giving second chance will be released tomorrow or day after tomorrow.
Aa gaya 30/9/24 last date hai
बिलकुल 🙂
इंटर 2024 में दोबारा स्पॉट ऐडमिशन डेट कब आएगा ?स्कूल बदलना बहुत जरूरी है! कृपया स्पॉट एडमिशन का एक डेट दिया जाए!
दूसरा मौका देने वाला विज्ञापन कल या परसों तक जारी कर दिया जाएगा।
Sir mera registration ha gaya ha school changed kar na ha please sir . School mera home sa 19 km dur ha
आपको जिस स्कुल में एडमिशन लेना हैं, वहां जाकर खाली सीटों की संख्या एवं प्रक्रिया समझलें।
Plz extended date sport admission 11th
Spot admission date is over, still you can wait till end of this month maybe the board will reopen the admission portal.
sir ek mauka dijiye admission ka
प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है, कृपया जिस संस्थान में आप प्रवेश लेना चाहते हैं वहां जाकर रिक्त सीटों की संख्या जांच लें, यदि कोई सीट रिक्त है तो आप प्रवेश ले सकते हैं।
Please 🙏 extend the date of Class 11 th ON THE SPOT ADMISSION .My college is too far from my home.. Due to this I am unable to go to college.
स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी हैं, अनुमानित इसी महीने के अंत तक दुबारा मौका दिया जायेगा।
Addimasion Mera dablu kumar boss
?
Plzz extend the date of Spot admission because paper work is not completed by Block Development that’s why I unable to take admission plzz sir extend the Date
आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने तक इंतजार कर सकते हैं, या उससे पहले भी बोर्ड द्वारा मौका दिया जाये हालाँकि इसकी काम उम्मीद हैं।
Please sir mera addmission nahi ho paya to apse mai kahna chahta hu ki app govt frast web sight open kar dijiye please sir
Spot admission date is over still you can wait till the end of this year may be the board will reopen the admission portal.
Bhai Mera bhi nahi Hua
स्पॉट एडमिशन के तहत एडमिशन लेने का तिथि खत्म हो चुकी हैं।
Please sir mera addmission nahi ho paya to apse mai kahna chahta hu ki app govt frast web sight open kar dijiye
स्पॉट एडमिशन की तारीख खत्म हो गई है, फिर भी आप इस साल के अंत तक इंतजार कर सकते हैं, हो सकता है कि बोर्ड एडमिशन पोर्टल को फिर से खोल दे।
Sir mai v paresan hi please open this portal
10th 82%please mera one years lose ho jayega
इसी महीने में दुबारा मौका मिलेगा, कृपया इंतजार करें
Please sir extend the date of spot admission because mera admission nahi ho paya hai
इसी महीने में दुबारा मौका मिलेगा, इंतजार करें