What Is the OFSS Bihar Admission Selection Process 2024

Online Facilitaiton System for Students (OFSS) के तहत नामांकन के लिए चयन सूची किस प्रकार जारी की जायेगी? और OFSS Bihar Admission Selection Process 2024 को समझने के लिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

आपको बता दें की, ऑनलाईन आवेदन में आवेदक द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर Online Facilitation System for Students (OFSS) नामांकन सूची जारी करेगा।

चयन की प्रक्रिया क्या होगी?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन देने के बाद Online Facilitaiton System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर सभी आवेदनों को प्रक्रिया में लाकर चयन सूची को अंतिम रूप देगा। यह चयन सूची सभी इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के लिए आवेदक के मेरिट एवं उनके द्वारा चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर होगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची प्रकाशित की जायेगी

OFSS वेबसाइट पर चयन सूची उपलब्ध रहेगी और साथ ही साथ आवेदक को उनके चुने जाने से सम्बन्धित पत्र (Intimation Letter) उपलब्ध रहेगा।

मोबाइल पर जब आवेदक को अपने नामांकन के लिये चुने जाने से सम्बन्धित सूचना मिल जाय तो वेबसाइट पर जाकर वह अपने चुने जाने से सम्बंधित पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं और सम्बंन्धित शिक्षण संस्थानों में अपना नामांकन करवा सकता हैं।

मान लिया जाय कि आवेदक ने 11 संस्थानों में नामांकन के लिए विकल्प दिया है और आवेदक के द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर उसे चुन लिया जाता है तो उसके द्वारा दिये गये निचले विकल्प में उसका नामांकन नहीं हो सकता है। उदाहरण स्वरूप अगर आवेदक ने 11 विकल्प दिये हैं और प्रथम चयन सूची में उसे तीसरी प्राथमिकता के संस्थान में नामांकन के लिए चुना गया है तो वह चौथी से लेकर 11वीं प्राथमिकता वाले विकल्प में नामांकन नहीं ले सकता हैं।

नामांकन के लिए चुने जाने पर आवेदक को सूचना देने की प्रक्रिया

आवेदक अगर चाहे तो किसी संस्थान में अपने नामांकन के लिए चुने जाने से संबंधित पत्र (Intimation Letter) को Online Facilitaiton System for Students (OFSS) के वेबसाइट www.ofssbihar.org से डाउनलोड कर सकता है।

नामांकन के विभिन्‍न चरणों में चुने गये आवेदक को उनके चुने जाने से संबंधित सूचना विभिन्‍न माध्यमों से दी जायेगी, ये माध्यम निम्नलिखित हैं :-

  1. SMS
  2. E-Mail
  3. वेबसाइट www.ofssbihar.org
  4. उस संस्थान का सूचना पट्ट जिस संस्थान में नामांकन के लिए आवेदक को चुना गया है।

डाक के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दी जायेगी। आवेदक को सलाह दी जाती है की नियमित रूप से अद्यतन सूचना के लिए वे वेबसाइट www.ofssbihar.org को देखते रहें।

How To Take Admission In OFSS Bihar? – Full Process Guide

If you want complete information about the OFSS Bihar Admission Selection Process on the Internet, then you are reading the right post. Today we will let you know through this post what is the OFSS Bihar admission selection process. How does this work? is going to be covered in full detail.

What Is the OFSS Bihar Admission Selection Process 2024?

आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, OFSS Bihar Admission Selection Process सॉफ्टवेयर सभी अनुप्रयोगों को संसाधित करेगा और चयन सूची को अंतिम रूप देगा। यह चयन सूची आवेदक की योग्यता और उनके द्वारा चुने गए विकल्प की प्राथमिकता के आधार पर सभी स्कूलों / कॉलेजों के लिए होगी।

OFSS-Bihar-Admission-Process

चयन सूची (प्रथम, द्वितीय और तृतीय) प्रकाशित की जाएगी। चयन सूची वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और उसी समय, चयनित आवेदक के पास उनके चयन (अंतरिम पत्र) से संबंधित एक पत्र होगा। मोबाइल पर, जब आवेदक को नामांकन के लिए उसके चयन से संबंधित जानकारी मिलती है, तो वेबसाइट पर जाकर वह अपने चयन से संबंधित पत्र को डाउनलोड और प्रिंट कर सकता है और संबंधित स्कूल / कॉलेज में अपना नामांकन प्राप्त कर सकता है।

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

3 thoughts on “What Is the OFSS Bihar Admission Selection Process 2024”

Leave a Comment