BSEB Spot 11th Admission 2024 Date: इंटर कक्षा में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Spot 11th Admission 2024 Date: इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा दिनांक 08 जुलाई 2024 को प्रथम चयन सूची जारी की गयी थी। इसी क्रम में समिति द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2024 को दूसरी चयन सूचि तथा दिनाक 05 अगस्त 2024 को तृतीये चयन सूची जारी की गयी।

तृतीय चयन सूची के तहत नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात दिनांक आज यानी 12 अगस्त 2024 को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं, जिसके माध्यम से विद्यार्थी संबंधित इप्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन ले पायेंगे।

स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्नांकित तीन श्रेणी के विद्यार्थी हो सकते हैं।

  • (क) वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी भी चयन सूची में नहीं हुआ है, अथवा
  • (ख) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन नहीं दिया है, या
  • (ग) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयन होने के पश्चात्‌ भी नामांकन नहीं लिए हैं।

Bihar Board Inter Spot Admission 2024 Apply

  • आवेदनकर्त्ता जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र अथवा अपने घर पर Computer या किसी अन्य स्थान जहाँ Computer इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, वहाँ से ऑनलाईन आवेदन पत्र (CAF) भर सकते हैं।
  • स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) पर क्लिक करें।
  • दिये गये दिशा-निदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • Check Box और उसके उपरान्त “Accept” पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्त्तों को स्वीकार करें।
  • इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।
  • यदि विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा 2024 या 2023 में उत्तीर्ण की है तो उसे उत्तीर्ण होने का प्राप्तांक एवं अन्य विवरणी स्वत: आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे।
  • अगर आवेदक ने वर्ष 2020 या उसके पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना या अन्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
  • सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में Upload करना है, फोटो Upload करना आवश्यक है।
  • एक बार जब विद्यार्थी ने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलत्ती हुई है तो उसका पत्ता चल जाये।
  • आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर विद्यार्थी को सही लगता है तो Submit बटन क्लिक करें।
  • इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
  • इसके उपरान्त भरे हुये आवेदन की दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियाँ विद्यार्थी सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें, अगर भरी गयी जानकारियाँ को वे सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
  • Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर उसमें भरी हुई उन जानकारी को शुद्ध कर सकते हैं जिसे विद्यार्थी सुधारना चाहते हैं, इसके बाद वे Confirm बटन को क्लिक करें।
  • Confirm बटन को क्लिक करने के बाद विद्यार्थी के निबंधित मोबाईल नम्बर पर एक One Time Password (OTP) प्राप्त होगा।
  • System में OTP को अंकित करें और इसके उपरान्त आपका मोबाईल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
  • एक बार मोबाईल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको रू 350/- का भुगतान करने का निर्देश मिलेगा। यह रू 350/- का भुगतान आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाईन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते है तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालन की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित HDFC Bank Ltd. एवं Axis Bank के शाखा में जमा करें।
  • सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) जारी करेगी | विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह उनके काम आ सके।
  • सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात्‌ विद्यार्थी को उनके निबंधित मोबाईल एवं ई-मेल पर User ID और Password मिलेगा |
  • कृपया ध्यान दें रू 350/- के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अत: यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाये।
  • वे जिन-जिन संस्थानों में नामांकन हेतु फार्म जमा करना चाहते हैं, उसकी हस्ताक्षरित प्रति ‘उन संस्थानों स्थानों में दिनांक 12.08.2024 से 13.08.2024 तक जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के पश्चात्‌ संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 14.08.2024 को संबंधित संस्थान में प्रकाशित की जायेगी |
  • उसके पश्चात्‌ जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा उसमें उन्हें दिनांक 14.08.2024 से 17.08.2024 के बीच में जाकर नामांकन ले लेना होगा।
  • नामांकन लेने के पश्चात्‌ संबंधित संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को 18.08.2024 तक Update किया जायेगा।
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई0डी0, दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्मतिथि सुरक्षित रखना होगा।

ऑनलाईन आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखें

  • यदि विद्यार्थी ने वर्ष 2020 या उससे पहले मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से या इसके समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।
  • विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साईज फोटो की स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भरते समय जब आवश्यकता हो तो उसे Upload किया जा सके।
  • मोबाईल नम्बर
  • ई-मेल

यदि यूनिक आई0डी0 से ऑनलाईन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। इस प्रकार ऑनलाईन एंट्री करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) में अन्य सभी विवरणी और अंक विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्क्रीन पर स्वतः दिखायी देगा।

स्पॉट नामांकन हेतु निम्न प्रक्रिया अपनायी जायेगी

(क) वैसे आवेदकों के लिये, जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में नहीं हुआ है, के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लेने हेतु आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया

ऐसे विद्यार्थी, जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान में नहीं हो सका है, वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं उस संस्थान में दिनांक 12.08.2024 को OFSS वेबसाईट पर जाकर विभिन्‍न शिक्षण संस्थान के रिक्त सीटों की विवरणी देख लें।

जिस संस्थान में वे नामांकन लेना चाहते हैं, उस संस्थान से सम्पर्क कर रिक्त सीटों के विरूद्ध स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर लें। स्पॉट नामांकन हेतु रिक्त सीटों की संख्या दिनांक 12.08.2024 को OFSS वेबसाईट www.ofssbihar.org पर Upload कर दी गयी हैं, जिसके आधार पर संबंधित संस्थान में दिनांक 12.08.2024 से 13.08.2024 तक स्पॉट नामांकन (Spot Admission) ऐतु ऑनलाईन आवेदन लिया जायेगा। इसके लिये विद्यार्थियों को निम्नांकित कार्रवाई करनी होगी।

  • वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं, उसके संबंध में सर्वप्रथम OFSS वेबसाईट पर जाकर उस शिक्षण संस्थान,/संकाय के रिक्त सीटों की संख्या देख लें।
  • उसके परचात्‌ OFSS वेबसाईट पर अपना Barcode Reference Number एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु अपना आवेदन पत्र प्रिंट आउट कर लें।
  • तत्पश्चात वे जिन-जिन संस्थानों में नामांकन हेतु फार्म जमा करना चाहते है, उसकी हस्ताक्षरित प्रति उन संस्थानों में दिनांक 12.08.2024 से 13.08.2024 तक जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के पश्चात्‌ संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 14.08.2024 को संबंधित शिक्षण संस्थान में प्रकाशित की जायेगी।
  • उसके पश्चात्‌ जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा, उसमें उन्हें दिनांक 14.08.2024 से 17.08.2024 के दौरान जाकर नामांकन ले लेना होगा।
  • नामांकन लेने के पश्चात्‌ संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को 18.08.2024 तक Update किया जायेगा।
  • ऐसे आवेदकों को पुनः कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

(ख) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अब तक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र (Application Form) नहीं भरा है, के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लेने के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया

ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने अब तक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र नहीं भरा है, उन विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अगर वे इण्टरमीडिएट कक्षा (2024-26) में नामांकन हेतु इच्छुक हैं, तो OFSS वेबसाईट पर अपना निबंधन स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु करा लें। इसके लिये वैसे विद्यार्थी OFSS पोर्टल पर दिनांक 12.08.2024 से 13.08.2024 तक रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाईन आवेदन पत्र (CAF) भर सकते हैं।

(ग) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से जारी चयन सूची में चयनित होने बावजूद नामांकन नहीं लिया था

ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने प्रथम चयन सूची (First Selection List), दूसरी चयन सूची (Second Selection List) अथवा तृतीय चयन सूची (Third Selection List) में चयन होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था, उन विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लेने के कारण उनका अभ्यर्थीत्व रद्द कर दिया गया है। इस आशय की सुचना पूर्व के विज्ञप्तियों में दी गयी थी।

अतएव ऐसे विद्यार्थी यदि पुनः किसी संस्थान में नामांकन चाहते हैं तो उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार जब OFSS पोर्टल पर नया आवेदन पत्र भर सकते हैं। शेष प्रक्रिया उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार होगी।

स्पॉट एडमिशन (Spot (Spot Admission) के माध्यम से नामांकन लेने हेतु संबंधित संस्थानों के प्रधानाध्यापकों / प्राचार्य के लिये दिशा-निदेश

ऐसे संस्थान जिनमें तृतीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के पश्चात्‌ सीटें रिक्त रह गयी हैं, वैसे संस्थान स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्न प्रक्रिया अपनायेंगे।

  • स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया सीटों के विरूद्ध की जानी है, रिक्त सीटों की सूची OFSS Portal पर दिनांक 12.08.2024 से देखी जा सकती है।
  • संबंधित प्रधानाध्यापकों / प्राचार्य को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के आवेदन पत्र को प्राप्त करने हेतु संस्थान में दिनांक 12.08.2024 से 13.08.2024 तक पर्याप्त काउन्टर की व्यवस्था करनी होगी, जहाँ पर आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात्‌ संबंधित संस्थान द्वारा पावती रसीद संबंधित आवेदक को दी जायेगी, स्पॉट नामांकन (SpotAdmission) हेतु आवेदक दिनांक 12.08.2024 से 13.08.2024 तक संबंधित संस्थान में आवेदन जमा कर पायेंगे।
  • आवेदन जमा करने के पश्चात्‌ संबंधित संस्थान दिनांक 14.08.2024 को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की चयन सूची प्रकाशित करेंगे एवं उसकी प्रति विद्यार्थियों की सूचना हेतु सूचना पत्र पर भी प्रदर्शित करेंगे।
  • जिन विद्यार्थियों का चयन स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से संबंधित संस्थान में होगा, उनका नामांकन संबंधित संस्थान द्वारा दिनांक 14.08.2024 से 17.08.2024 तक लिया जा सकेगा।
  • नामांकन कराने के पश्चात्‌ संबंधित संस्थानों को नामांकित्त विद्यार्थियों की सूची OFSS पोर्टल पर दिनांक 18.08.2024 तक अवश्य ही Update किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

छात्र डाउनलोड कर सकते हैं एप्लीकशन

इण्टरमीडिएट सत्र 2024-26 स्पॉट नामांकन के इच्छुक आवेदनकत्ताओं को सूचित किया जाता है कि OFSS वेबसाईट www.ofssbihar.org के अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा तैयार किये गये BSEBOFSS नामक Mobile APP से भी +2 नामांकन संबंधी विविध सूचनाएँ प्राप्त की जा सकती है।

Mobile APP के लिए विद्यार्थियों को Google Play Store से BSEBOFSS नामक APP डाउनलोड करना होगा। इस एप्प (BSEBOFSS) को डाउनलोड करने के पश्चात्‌ विद्यार्थी अपने मोबाईल में User ID एवं Password से Login करेंगे। लॉगिन करने हेतु यूजर आई0डी0 Tab पर अपना मोबाईल संख्या अंकित करना होगा एवं मोबाईल पर पूर्व में प्राप्त पासवर्ड पर दर्ज करने के बाद विद्यार्थी नामांकन संबंधी सामान्य आवेदन पत्र (CAF), सुचना पत्र (intimation Letter), इत्यादि नामांकन संबंधी सूचना देख सकते हैं।

ये भी जाने

  • स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने दिनांक 19.08.2024 से बन्द कर दिया जायेगा।
  • OFSS के माध्यम से नामांकित विद्यार्थियों का ही निबंधन 11वीं कक्षा हे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा किया जायेगा एवं निबंधित विद्यार्थी हीं वर्ष 2026 की 12वीं /+2 वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।

उक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर समिति के हेल्पडेस्क दूरभाष संख्या 0612-2230009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Spot 11th Admission 2024 Date

OFSS Spot Admission Apply Date12 August 2024 to 13 August 2024
OFSS Spot Admission Merit List Date14 August 2024
Bihar Board Spot Admission Date14 August 2024 to 17 August 2024
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

4 thoughts on “BSEB Spot 11th Admission 2024 Date: इंटर कक्षा में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment