ofssbihar.in inter admission bihar college apply online, bihar education bih nic in ofss bihar 11th admission 2022, www.ofssbihar.in login, offs intermediate form apply, ofss bihar admission 2022, bseb 11th admission.

BSEB OFSS Spot Admission List 2022 has been re-started on 3rd November 2022. and Bihar Board Intermediate Admission Application Process 2022 has Ended Now, it was started by Bihar Education Department Patna on 22nd June 2022, and the last date for the OFSS Inter application form was 30th July 2022. All Passed Students Can Take Admission in BSEB Inter Class and Are Eligible for OFSS Bihar 11th Admission Apply to Fill Form Through www.ofssbihar.in 2022. This session 2022-24 total of 23 lakh 30 thousand seats will be enrolled in 7757 schools and colleges across the state. So the students who have passed matric class and want to take OFSS Intermediate Admission, have applied online for admission through the OFSS portal.

Bihar Board Patna invites online application forms for inter class admission in the commerce, art, and science stream. students should read the official notification before applying applications, those students who want to enter the bihar board intermediate class admission session 2022 – 2024. By using OFSS Bihar Login, students can apply for Bihar Board Intermediate Admission 2022 in 10 to 20 colleges or schools. Final Bihar 11th Admission List 2022 and Cut off marks have been released on www.ofssbihar.in 2022.

  • बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट 2022-2024 के लिए स्पॉट एड्मिशन 3 नवंबर 2022 से पुनः शुरू हो गया हैं।

What's In This Post?

Bihar Board Inter Merit List 2022

बिहार बोर्ड इंटर कक्षा में नामांकन ने वंचित छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा फिर से स्पॉट एडमिशन की प्रतिक्रिया शुरू की गयी हैं, इक्छुक छात्र 6 नवंबर 2022 तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

OFSS Spot Admission 2022 LinkOFSS Bihar 3rd Merit List 2022
OFSS Bihar 1st Merit List 2022OFSS Bihar 2nd Merit List 2022

उक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Details of First Selection Cutoff Percentage Marks – Stream wise 2022
  • 2 नवंबर 2022:- बिहार बोर्ड इंटर कक्षा में स्पॉट एडमिशन की प्रतिक्रिया दुबारा शुरू हो गयी हैं, छात्र 6 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • 27 September 2022:- बिहार बोर्ड इंटर कक्षा में स्पॉट एडमिशन की प्रतिक्रिया शुरू हो गयी हैं, छात्र 29 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • 16 September 2022:- बीएसईबी मेरिट लिस्ट 16 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया हैं, जिसके आधार पर छात्रों का नाम लिस्ट में शामिल हैं वो 20 सितम्बर 2022 तक अपना नामांकन आवंटित स्कुल/कॉलेज में करवा सकते हैं।
  • 7 September 2022:- छात्रों के हित में दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन करने की तिथि 3 दिन विस्तारित कर, 10 सितम्बर 2022 निर्धारित की गयी हैं।
  • 2 September 2022:- बिहार बोर्ड दूसरी मेरिट लिस्ट 2 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया हैं, जिसके आधार पर जिन छात्रों का नाम लिस्ट में शामिल हैं वो सभी 7 सितम्बर 2022 तक अपना नामांकन आवंटित स्कुल/कॉलेज में करवा सकते हैं।
  • 1 September 2022:- बिहार बोर्ड दूसरी मेरिट लिस्ट 2 सितम्बर 2022 को जारी किया जायेगा।
  • 18 August 2022:- बिहार बोर्ड प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर 25 अगस्त 2022 तक नामांकन प्रतिक्रिया विस्तार की गयी हैं।
  • 11 August 2022:- बिहार बोर्ड प्रथम मेरिट लिस्ट 11 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया हैं, जिसके आधार पर जिन छात्रों का नाम लिस्ट में शामिल हैं वो सभी 18 अगस्त 2022 तक अपना नामांकन आवंटित स्कुल/कॉलेज में करवा सकते हैं।
  • 30 July 2022:- इण्टरमीडिएट की कक्षा में नामांकन लेने अवधि दिनांक 22 जून 2022 से 30 जुलाई 2022 तक निर्धारित थी, जो समाप्त हो चुकी हैं।

इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इण्टर महाविद्यालय / सम्बद्धता प्राप्त एवं अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में सत्र 2022-2024 में इण्टरमीडिएट कक्षा में OFSS प्रणाली से नामांकन किये जाने की प्रतिक्रिया की जा रही है। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों से दिनांक 22 जून 2022 OFSS पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किये गये थे, जिसे बाद तिथि में विस्तारित किया गया था तथा उसके बाद अंतिम रूप से ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि विज्ञापन के माध्यम से बढ़ाते हुये दिनांक 30 जुलाई 2022 तक निर्धारित किया गया था।

OFSS Bihar Intermediate Admission 2022 www.ofssbihar.in

System NameOnline Facilitation System For Student
BSEB Inter Merit List 2022 Date16 September 2022 at 11:00 AM
OFSS Bihar Merit List 2022 LinkDownload
Bihar Board Intimation LetterDownload
Admission Based on BSEB Second Merit List16 September 2022 to 20 September 2022
OFSS 11th Admission 2022 Apply Start Date22 June 2022
OFSS 11th Admission 2022 Apply Last Date30 July 2022
OFSS BSEB 11th Admission Apply 2022Click Here
Academic Year2022 – 2024
Application StatusEnded Now
OFSS Bihar Prospectus 2022-24 PdfDownload
OFSS Seat AvailabilityCheck Here
OFSS Sahaj Vasudha Kendra ListClick Here
Vasudha Kendra and DRCC PdfDownload
Available StreamsScience, Arts, Commerce, and Agriculture
Mode of ApplyOnline
Official NotificationClick Here
OFSS Bihar Student LoginClick Here
Application Fee350₹/-
Total Number of School/College7757
Total Number of Available Seats23,30,000
Types Of Payment MethodCredit Card, Debit Card, Net Banking, E-Challan, or UPI
Will Get Admission IntoColleges / Schools affiliated with Bihar Board
Regulating Board AuthorityBihar School Examination Board
BeneficiaryAll students who want to take admission in BSEB 11th Class
OFSS 1st Merit List 2022 LinkClick Here
OFSS 2nd Merit List 2022 LinkClick Here
OFSS 3rd Merit List 2022 LinkClick Here
BSEB Intimation LetterDownload
Official Websitehttp://www.ofssbihar.in 2022

यदि आप मैट्रिक पास करने के बाद अपने ही स्कूल में प्रवेश लेते हैं, तो आपको नामांकन शुल्क नहीं देना होगा यानी आपने जिस स्कुल से 10वीं कक्षा पास किया हैं, उसी में पुनः आप इंटर के एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं तो प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा।

बिहार राज्य द्वारा राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इंटर महाविध्यालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय / अंगीमूत डिग्री महाविद्यालय में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है। कि, Online Facilitation System for Students सॉफ्टवेयर के माध्यम से इण्टरमीडिएट कक्ष में केन्द्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन किया जाना है।

विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व दिए गए नोटिस को अवश्य पूरा पढ़ें तथा Common Prospectus डाउनलोड कर उसे पूरा पढ़ें और उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें। आवेदन करने में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे। अब बिहार राज्य में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए इंटर कॉलेजों की संख्या बढ़ गई है. अब 7757 स्कूलों/कॉलेजों में 23 लाख 30 हजार सीटों पर दाखिले होंगे। बिहार के सभी +2 स्कूलों सहित कॉलेजों में 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया 22 जून 2022 से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा 2022 में कुल 12 लाख 86 हजार 54 छात्र पास हुए थे, जिनमें से पहली और द्वितीय श्रेणी विज्ञान लेकर आगे की पढ़ाई के लिए तत्पर हैं।

This time students do not have to go to college to apply, you have to deposit some kind of application form in college. The online application for admission on the 11th will help you with the help of Bihar OFFS Portal for which you have to pay 350₹ /- fees online. So friends, through this post, we will tell you all the essentials and rules about BSEB Intermediate Admission, through which you will be able to easily apply online using ofssbihar.in.

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस विकल्प और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं।अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें।
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है, आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा। उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा, इसकी सुचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी।
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है:-
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं।
    • डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
    • क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
    • ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
    • बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)।
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी।
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो।
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें।
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें। सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें।
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा, अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें।

Students must have passed 10th which is the criteria to apply online. Also, being from the other board does not matter. As an example, students of BSEB, CBSE, ICSE, etc. can also go through the official PDF notice before applying. this time a huge decision has been taken by Bihar Board Patna, under which Bihar Board 10th passed students will be able to admit only to admission in the bihar board 11th class.

Eligibility Criteria for OFSS 11th Admission Apply Online

  • First of all, the students must be Indian citizens.
  • Students have passed the class 10th examination.
  • Students passed the class 10th examination from a government-recognized institution or university.

Students who have passed the class 10th (matric) examinations can apply online for bseb class intermediate. or it’s equivalent from BSEB, CBSE, ICSE, or State Board, they are eligible for online application. If you also want to register for Bihar Intermediate (11th) Admission then you must have the 10th passed eligibility.

OFSS Intermediate Admission Form Apply Online

OFSS Bihar के माध्यम से ऑनलाईन सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) को ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया आप इन 9 चरण में बताये गए को फॉलो कर बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • पहला चरण:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल/सिस्टम के किसी भी वेब ब्राउजर के द्वारा www.ofssbihar.in वेबसाइट पर जायें और ऑनलाईन CAF for Admission लिंक को क्लिक करें। (गूगल एप्प/ क्रोम एप्प सबसे बेहतर विकल्प हैं)।
Common Application Form ofssbihar.in
  • दूसरा चरण:- यहां आप चेक बॉक्स को क्लिक करें एवं नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें, और Click Here to Fill Your Application Form ( आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें) बटन को क्लिक करें
INSTRUCTIONS FILLING THE APPLICATION FORM THROUGH OFSS BIHAR
  • तीसरा चरण:- अब आप अपने सभी जानकारी एवं प्राप्तांक तथा स्कैन फोटो को अपलोड करें। आवश्यक सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में विस्तार से समझने के लिए आप यहां क्लीक कर सकते हैं
Inter Apply Form www.ofssbihar.in
  • चतुर्थ चरण:- अब आपको इस चरण में अपना पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्योरा सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में भरना हैं।
Bihar-Board-11th-Class-Apply-Application-www.ofssbihar.in
  • पाचवाँ चरण:- सभी विवरणी को भरने के पश्चात विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन हेतु अपनी प्राथमिकता / विकल्प भरें। आप न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं
OFSS Bihar Common Application Form
  • छठा चरण:- सभी जानकारी भरने के पश्चात Submit बटन को दबायें। ऐसा करने पर आपके द्वारा भरे गये सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) का Preview दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा Preview में दिखाये गये विवरण सही हैं तो Confirm बटन क्लिक करें। Confirm बटन क्लिक करने के पश्चात मोबाइल नम्बर Confirmation पेज पर Re-direct हो जायेगा
BSEB-Inter-Class-Application-Form-Preview
  • सांतवाँ चरण:- आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। OTP भरने के पश्चात Submit बटन क्लिक करें
OFSS-Bihar-OTP-Verification
  • आठवाँ चरण:- मोबाइल नम्बर सुनिश्चित करने के पश्चात आपको Payment पेज पर भुगतान के लिये Re-Direct किया जायेगा। भुगतान करने के विधि को चुन लें जैसे – वसुधा केन्द्र, Payment Gateway (Net Banking, Debit Card & Credit Card) इत्यादि।
OFSS Bihar Payment Page
  • नौवां चरण:- भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको Transaction ID प्राप्त होगा। और आपके द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की प्रति को प्रिंट करने का विकल्प प्राप्त होगा।
OFSS Bihar Payment Final Page

बिहार बोर्ड विद्यालय/महाविद्यालय के इंटर कक्षा में नामांकन लेने हेतु इक्छुक छात्र निचे दिए गए महत्पूर्ण पॉइंट को अवश्य पढ़ें

OFSS Bihar Prospectus Download Pdf

first of all, a lot of Congratulations to all of you students, because you did well in the BSEB 10th Result 2022, if you have passed the 10th 2022 exam by attaining any rank. so, you are eligible to take admission in the Bihar Board Inter class. in this article, we are going to give you all basic and important information regarding ofss intermediate admission 2022 and also, all steps for how you can get Merit List In OFSS.

Important Notice regarding Application Form

  • अगर कोई आवेदक किसी एक विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन लेने के पश्चात्‌ ऐसे किसी विद्यालय / महाविद्यालय में स्थानान्तरण के तहत नामांकन लेना चाहता है तो स्थानान्तरित विद्यालय / महाविद्यालय में उसी कोटि में नामांकन होगा जिस कोटि का आवेदक होगा। स्थानान्तरित विद्यालय / महाविद्यालय में उस कोटि का स्थान रिक्त रहने पर ही वहाँ वह नामांकन ले सकेगा।
  • एक से ज्यादा आवेदन देने वाले आवेदक का सिर्फ एक ही आवेदन स्वीकृत किया जायेगा, अन्य आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
  • सिर्फ कम्प्यूटर से जारी ऑनलाइन सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) स्वीकार किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में टंकित या छपा हुआ सामान्य आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • निबंधित डाक अथवा अन्य माध्यम से भेजे गये कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • विद्यार्थी को SMS/E-Mail के माध्यम से उनके नामांकन अद्यतन / नामांकन निरस्त / नामांकन रद्द की सूचना दी जायेगी लेकिन यह विद्यार्थी की भी जिम्मेदारी होगी कि अपना नामांकन स्थिति स्वयं विद्यालय / महाविद्यालय से प्राप्त कर लें।

ofssbihar.in inter admission 2022 ofssbihar.in inter admission 2021 bihar 11th class admission bihar board 11th admission 2021 bihar board 11th admission 2022 www ofss bihar in www ofssbihar in bseb ofss bihar 11th admission 2022 24 offs bihar.in 2022 www.ofssbihar.in.-

OFSS Seat Availability 2022 District Wise

District NameScienceCommerceArts
Araria161521008019928
Arwal1022215568527
Aurangabad22003142423663
Banka11628368814989
Begusarai20918656821320
Bhagalpur24516820026385
Bhojpur21125492225333
Buxar11161356014197
Darbhanga377301672440690
East Champaran29796952042022
Gaya30245651230331
Gopalganj18806186417801
Jamui15031252016445
Jehanabad103039929722
Kaimur9338410412734
Katihar15618592818961
Khagaria11106336811618
Kishanganj531516487100
Lakhisarai13790274812469
Madhepura16608808017933
Madhubani296762147235048
Munger13332329814272
Muzaffarpur383981532846149
Nalanda46968204845650
Nawada25600300023471
Patna499431933648601
Purnia11743490415075
Rohtas30434898437625
Saharsa10739356010763
Samastipur30341704431901
Saran42092917235448
Sheikhpura747724647285
Sheohar23289843404
Sitamarhi14202671219568
Siwan26604612425669
Supaul11968309214497
Vaishali22899888011913
West ChamparanUpdate SoonUpdate SoonUpdate Soon
Total Stream Wise Seat766155230608829507

BSEB 11th Stream Seat Availability Stream Wise

StreamTotal Seats
Arts829507
Science766155
Commerce230608
Agriculture1520
Total Seat2330000
Total Schools/Colleges7757

Online Facilitation System for Students which allows students to take admission in Intermediate courses of Arts/ Science/ Commerce/ Agriculture in various Colleges/ Schools (Except Minority Institutions and Residential Institutions) affiliated and recognized by Bihar School Examination Board in all 38 districts of Bihar State.

Important Links For OFSS 11th Class Admission 2022

Ofss Intermediate Admission Form 2022Registration Login
Download 1st Merit List / Cut Off 2022Click Here
Download 2nd Merit List / Cut Off 2022Click Here
Download 3rd Merit List / Cut Off 2022Click Here
Download Merit List 2022Click Here
OFSS Login OnlineLogin
College Wise Seat InfoCheck Here
List of OFSS Online Vasudha KendraCheck Here
Download Bihar Notification PDFNotification PDF Download
Online Bihar Admission Slide UpClick Here
Online Bihar FAQClick Here

bihar education percentage, higher education gov index, list of basic school in bihar, patna science college official website, bihar education gov in, bihar school code list, bihar education board inter student login.

Important Dates for BSEB OFFS Inter Admission 2022

Events NameDates
The Issue Official Notification For Bihar 11th Admission 202220th June 2022
Start Date Of Submission Of OFSSS Online Admission Application Form22nd June 2022
Last Date Of Submission Of OFSSS Online Admission Application Form30th July 2022
Last Date For OFSS 11th Application Form (1str Extended)30 June 2022
Last Date For OFSS 11th Application Form (2nd Extended)5 July 2022
Last Date For OFSS 11th Application Form (3rd Extended)12 July 2022
Last Date For OFSS 11th Application Form (4th Extended)27 July 2022
Start Date Of Submission for CBSE and ICSE Board Students23 July 2022

Reservation for Bihar OFSS 11th Class Admission

CategoryReservation
अनुसूचित जाति (SC)16%
अनुसूचित जनजाति (ST)1%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC)18%
पिछड़ा वर्ग (EBC)12%
पिछड़ा वर्ग की महिला (Women of BC)3%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़े वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिए किये गये आरक्षण प्रावधानों से आच्छादित नहीं है) (Financially Week candidates)10%
दिव्यांग कोटा (PWD)5%

दिव्यांग कोटे की 5% सीट सम्बन्धित वर्ग में आरक्षित रहेगी।

Required Documents for BSEB OFSS Inter Admission Form

  • Matric Class Mark Sheet
  • Matric Class Roll Number
  • Matric Class Roll Code
  • Student Full Name
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Recently took a Passport Size photo of Students.

For Bihar Board 11th Intermediate Admission 2022, students have to have the following above documents, and also before applying online, you must scan all these documents properly so that your application cannot be rejected by OFSS Portal.

ofss bihar

ofssbihar in inter admission 2022, ofssbihar in inter admission 2021 ofss bihar admission 2022, www ofssbihar in 2022 login ofss bihar admission 2021 bihar ofss intermediate 11th admission 2021 getmyuni, ofss bihar.in 2022 bseb 11th admission form, ofss spot admission 2022 ofss bihar in 2022 ofss bihar 11th admission 2022

Instructions For Bihar Inter Application Apply

  • एक मोबाइल नम्बर एवं एक ईमेल आई0डी0 का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जा सकता हैं।
  • सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे नामांकन प्रपत्र भरने के पूर्व पिछले वर्ष OFSS के माध्यम से राज्य के विभिन्‍न इण्टर कॉलेज में लिये गये नामांकन (Admission) हेतु जारी की गयी सूची का Cut-Off Marks पोर्टल www.ofssbihar.in पर पहले अवश्य देख लें। फिर यह तय करें कि वे अपना नामांकन किस विद्यालय/महाविद्यालय में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।
  • सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे नामांकन हेतु विभिन्‍न विद्यालयों का विकल्प सावधानी पूर्वक चुने, क्योंकि OFSS के माध्यम से फार्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के पश्चात्‌ वही सारे विकल्प (Option) अंतिम विकल्प माने जायेंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा। प्रथम/द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अपने नामांकन के पश्चात्‌ वेब पोर्टल (www.ofssbihar.in) पर जाकर Student Login Option में Login करने के पश्चात्‌ स्‍लाईड अप (Slide Up) का विकल्प चुन सकते हैं। अगर उनके द्वारा चुने गये विकल्प में से उच्चतर विकल्प के संस्थान में उनका चयन द्वितीय/तृतीय सूची में होता है तो प्रथम, द्वितीय चयन सूची का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।

www.ofssbihar.in 2022 login inter admission online 2021 bihar board 11th admission last date bseb inter admission 2021 last date, www ofssbihar in merit list 2022 latest update, ofss bihar 11th admission 2022-24.

BSEB OFSS Merit List 2022 Online

There is good news for such students who have passed the matriculation examination this time and have filled the BSEB OFSS Inter Admission Online Form to take admission in intermediate class, there is good news for them to take admission in Arts, Science, Commerce Agriculture, and Vocational courses of class 11th. For this, the bseb first merit list will be issued soon by the Bihar Board, in which you will know that you will get admission in Inter in any college or school.

According to the latest information received from the board, only after the release of the 10th result by CBSE and ICSE, the bihar board 11th merit list 2022 date will be issued by the board. Whenever the results of CBSE and ICSE will be released, that those students will have to fill the OFSS Inter Admission Online Form to get admission in the 11th class, for which the board will give them time. Extended till 30th July 2022. Only after the application process is completely over, the bseb 11th admission merit list 2022 for students of Bihar Board, ICSE, and CBSE will be able to take admission together in the bseb inter merit list 2022 bihar board.

BSEB OFSS 1st Merit List 2022

The bihar school examination board will soon announce the bseb 1st merit list of 11th admission 2022 for the admission of applicants through the online facilitation system for the students. The names of the candidates selected for admission in the selection list will be shown on the basis of their merit and preferences. Through this online system, students are admitted to Intermediate in various schools/junior colleges in the state in their preferred subject groups/streams. Admission is based on the merit of the candidates in class High School.

The OFSS selection for the merit list 2022 11th bseb is to be released soon. Candidates will be selected on the basis of their merit in the qualifying examination and preferences filled by the candidates. After the publication of the first selection list, the selected candidates will also get intimation of their selection on their registered mobile number.

If any candidates are not selected in bseb 1st merit list can wait for further bseb 11th admission 2022 bihar board merit list when a seat is available. After selection, they have to report to the allotted college for the purpose of enrollment on the specified dates. The bihar board selection list will be published in the form of a PDF file. Candidates can access it easily as they will not require any login details. The selection list should indicate the name of the candidates shortlisted for admission, their application number, date of birth, allotted school/college, subject group/stream, gender, category, etc.

Student applicants can get information about school/college and faculty related to their selection and enrollment in Intermediate class and download their intimation sheet from the link given below. students will get the necessary information about Bihar OFSS 1st Selection List 2022. Through the article, they will get information about the release of the 11th merit list 2022 download, the process to check the ofss merit list 2022 11th online, bseb inter admission merit list 2022 and other related information.

BSEB OFSS 2nd Merit List 2022

Candidates whose name was not present in the bseb 1st selection list can expect their name in BSEB OFSS 2nd Seat Allotment 2022 List. To check BSEB 2nd Merit List 2022 candidates have to provide their registration number along with DOB. Here have provided all the information related to Bihar Board OFSS 2nd Merit List 2022.

The Bihar Board will soon release the OFSS Bihar Inter Admission 2 Merit List 2022. OFSS Bihar 2nd Merit List 2022 is prepared on the basis of marks obtained by the candidate in his/her 10th examination. Candidates can allot their marks with the help of OFSS Bihar 2nd Merit List 2022. If a candidate’s name is not there in the second merit list then he/she will wait to get admission to the third ofss merit list 2022 11th.

BSEB OFSS 3rd Merit List 2022

BSEB is now going to publish the third merit list on the official website ofssbihar.in. As soon as the second merit list was published and students took admission to it. Now the time has come to publish the third merit list so that all the students can take admission to the Inter class. Bihar School Examination Board has made preparations to release the bseb third merit list.

If you have filled the application form for admission in the 11th session 2022-24 from Bihar Board, and your name does not appear in the first merit list 2022 bihar board 11th and 2nd merit list 2022 bihar board issued by the board, then you can download the bihar board third merit list and then take Admission to the college written on the notice sheet. OFSS Inter Class 11th Admission 3rd Merit List Will Also Be Released Online, Students Can Check Their BSEB 3rd Merit List By Downloading Intimation Sheet.

Download ofssbihar.in OFSS Bihar Merit List 2022 Online

  • First of all visit the official website of OFSS Bihar www.ofssbihar.in.
  • After visiting the site, go to the News & Updates section.
  • You will see the link to Bihar Board 11 Merit List 2022 in this section.
  • When you find the link, click on the link.
  • Now enter all the important credentials and proceed.
  • Your OFSS Merit List 2022 will open.
  • Check OFSS Bihar Merit List and save it in your folder or make a printout copy of the same.

The ofss merit list 2022 11th will contain a lot of information about the applicants and the exam. We have listed below some important details that candidates need to check carefully in the bseb 11th merit list 2022 download whether the details printed on merit list 2022 11th bihar board are right or wrong. If any wrong information is found in bihar board merit list 2022 then candidates should inform higher authorities for correction.

Candidate’s NameApplication Number
Merit PointTotal Marks

OFSS Merit List 2022 Date

Events NameDates
Declaration Of OFFS 1st Merit List 202211 August 2022
Start Of Admission In Schools/Colleges On The Basis Of The 1st Merit list.11/08/2022 to 25/08/2022
Declaration Of OFFS 2nd Merit List 2022September 2022
Start Of Admission In Schools/Colleges On The Basis Of The 2nd Merit list.XX/09/2022 to XX/09/2022
Declaration Of OFFS 3rd Merit List 2022September 2022
Start Of Admission In Schools/Colleges On The Basis Of The 2nd Merit list.XX/09/2022 to XX/09/2022
Last Date of Class 11th Academic Session 2022-2024October 2022

OFSS 11th Admission Documents Required

After the release of the bihar board 11th selection list or bseb 11th admission merit list 2022, candidates have to report to the preferred college for which they have submitted the application. At the time of enrollment, they have to carry all the required documents (original plus photocopy) to the allotted college/school for verification and admission process. Below, we have shared the list of all the documents required at the time of admission:-

Original certificateIntimation Letter
Requisite FeesColored Passport Sized Photograph
School Leaving Certificate from Previous School Student has Attended.Character Certificate from Previous School
Migration CertificationClass Matric Marksheet and Pass certificate
Class 10th Original Certificate (Mool Praman Patra)Contact Details
Reservation related Certificate (if applicable)Other Documents as per the order of respective Schools/ College

for more details regarding required documents, candidates are advised to contact the concerned school.

If the Name does not appear in the BSEB OFSS 11th Merit List

If your name does not appear in the bihar board first merit list due to any reason, then you do not need to be disappointed, you can apply for the second merit list, we will also tell you the process in the coming time if your name will not be there in the second list, then your Admission will definitely happen in the third or spot round.

बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में नामांकन चयन की प्रतिक्रिया

आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन देने के बाद Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर सभी आवेदनों को प्रक्रिया में लाकर चयन सूची को अंतिम रूप देगा। चयन सूची को निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर तैयार किया जाता है:-

  • +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार संख्या।
  • विद्यार्थियों द्वारा OFSS Portal पर किये गये ऑनलाईन आवेदन में भरे गये संस्थान/संकाय का विकल्प।
  • विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक।
  • आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान।
  • वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है), का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गयी है, अर्थात्‌ यदि उनको अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। उदाहरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, को छट्ठे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेघा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नम्बर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छट्ठे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिये चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन त्तीसरे विकल्प (जो छट्ठे विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्‍प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिये चयनित किया जायेगा किन्तु महाविद्यालय /संस्थान के लिये यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात्‌ यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान में विद्यार्थियों ने इण्टर में नामांकन के लिये आवेदन दिया है तो वैसी स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार ही उस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची में नामांकन किया जायेगा। शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को वह संस्थान नहीं दिया जायेगा, बल्कि उनके द्वारा भरे गये विकल्पों के आधार पर उनको अन्य संस्थान आवंटित किया जायेगा।
  • कस्तूरबा गाँधी छात्रावास से सम्बद्ध शिक्षण संस्थान जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से दसवीं उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को बिहार सरकार के निर्णायानुसार उसी शिक्षण संस्थान में 11वीं कक्षा में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।
  • यह भी सूचित किया जाता है कि बिहार राज्य में 90 संस्थानों में व्यावसायिक ट्रेड की पढ़ाई होती है। इस वर्ष से उन 90 संस्थानों के अतिरिक्त 32 संस्थान, जिसकी सूची नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप चेक कर सकते है, में दो ट्रेड आवंटित किये गये हैं। उन दो ट्रेडों में से 01 ट्रेड का चयन 25 छात्रों के लिए अनिवार्य है। दूसरे शब्दों में, यदि कोई विज्ञान संकाय या कला संकाय या वाणिज्य संकाय में अपना नामांकन कराना चाहता है तो उसे अपने विषय के अतिरिक्त दो ट्रेडों में से एक ट्रेड का चयन करना अनिवार्य है।

Interested students can Apply for OFSSS in this ways

ऊपर दिए निम्न स्थानों एवं विभिन्न माध्यम से ऑनलाईन नामांकन हेतु OFSS के तहत आवेदन किया जा सकता है।

सहज वसुधा केन्द्र के द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया

विद्यार्थी सहज वसुधा केन्द्र पर जाकर OFSS व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य के 6171 सहज वसुधा केन्द्र प्राधिकृत किये गये हैं, जिनकी सूची वेबसाइट ofssbihar.in पर उपलब्ध है। सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन के लिए उन्हें निचे बताये गए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।

अगर विद्यार्थी सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें सहज वसुधा केन्द्र पर जाना होगा। आवेदक अथवा सहज बसुधा केन्द्र के ऑपरेटर वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म संख्या 5 अथवा फार्म संख्या 6 डाउनलोड उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। उन्होंने जिस बोर्ड से परीक्षा उतीर्ण की है, जिस वर्ष परीक्षा उतीर्ण की है उसके अनुसार सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर से मुद्रित फार्म लेंगे।

फॉर्म संख्याविवरण
फॉर्म संख्या 5अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा बिहार बोर्ड से पास किया हैं ।
फॉर्म संख्या 6अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा या समकक्ष सीबीएसई अथवा आईसीएसई या किसी अन्य केंद्र अथवा राज्य के बोर्ड से पास किया हैं।

सहज वसुधा केंद्र से आवेदन करने की प्रक्रियां

  • फार्म संख्या 5 या फार्म संख्या 6 को कलम से भरें
  • विद्यार्थी सभी विस्तृत जानकारी फार्म में भरने के बाद फार्म के नीचे हस्ताक्षर करें
  • विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के CAPITAL अक्षर में भरें।
  • फार्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फार्म के अनुलग्नक में नामांकन के विकल्प भरेंगे।
  • फार्म पूरी तरह भरे जाने के पश्चात आवेदक को सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर को अपने फार्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना होगा
  • सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर उस फार्म में भरी जानकारी को ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर देंगे।
  • ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद सहज वसुधा केन्द्र ऑपरेटर आवेदन का Preview कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदक को दिखा देंगे।
  • सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर ने आवेदन में जिस विवरणी को भरा है उस भरे हुये आवेदन की दोबारा जाँच आवेदक निश्चित रूप से कर लेंगे। अगर भरे हुये सभी विवरण सही हैं तो सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर Confirm बटन क्लिक करेंगे। अगर भरी हुयी सूचना सही नहीं है तो सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर Modify बटन को क्लिक करेंगे।
  • जब ऑपरेटर Modify बटन को क्लिक करेंगे तो आवेदन फार्म फिर से खुल जायेगा और ऑपरेटर गलतियों को सुधार सकेंगे।
  • जब ऑपरेटर Confirm बटन को क्लिक करेंगे तो System से विद्यार्थी के निबंधित मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगा।
  • विद्यार्थी ऑपरेटर को OTP बतायेंगे और पोर्टल में OTP भरेंगे और तब विद्यार्थी का मोबाइल नम्बर Confirm हो जायेगा।
  • मोबाइल नम्बर के Confirm होने के बाद विद्यार्थी को आवेदन शुल्क 350रू/- (साढ़े तीन सौ) नगद सहज वसुधा केन्द्र को देना होगा।
  • सफलतापूर्वक भुगतान होने के पश्चात System से आवेदन की स्वीकृत प्रति उपलब्ध हो जायेगी। सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर उसकी छायाप्रति निकालकर विद्यार्थी को दे देंगे। विद्यार्थी को सलाह दी जाती है कि वो इस प्राप्ति रसीद को सुरक्षित रखेंगे। आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जायेगा।
  • कृपया ध्यान दे : आवेदन शुल्क 350रू/- (साढ़े तीन सौ) जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाय।

जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया

जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र OFSS जिसे संक्षेप में DRCC भी कहा जाता है, के द्वारा बताये गए चरणों का पालन करके आवेदन भर सकते हैं। विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र पर जाकर OFSS व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाईन आवेदन के लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों का अनुपालन करना होगा।

अगर विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र पर जाना होगा। आवेदक अथवा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म संख्या 7 अथवा फार्म संख्या 8 डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। उन्होंने जिस बोर्ड से परीक्षा उतीर्ण की है, जिस वर्ष परीक्षा उतीर्ण की है उसके अनुसार जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration cum Counseling Centre) के ऑपरेटर से मुद्रित फार्म लेंगे।

फॉर्म संख्याविवरण
फॉर्म संख्या 7अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा बिहार बोर्ड से पास किया हैं ।
फॉर्म संख्या 8अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा या समकक्ष सीबीएसई अथवा आईसीएसई या किसी अन्य केंद्र अथवा राज्य के बोर्ड से पास किया हैं।

जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र से आवेदन करने की प्रक्रियां

  • फार्म संख्या 7 या फार्म संख्या 8 को कलम से भरें
  • विद्यार्थी सभी विस्तृत जानकारी फार्म में भरने के बाद फार्म के नीचे हस्ताक्षर करें
  • विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के CAPITAL अक्षर में भरें।
  • फार्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फार्म के अनुलग्नक में नामांकन के विकल्प भरेंगे।
  • फार्म पूरी तरह भरे जाने के पश्चात आवेदक को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर को अपने फार्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना होगा
  • जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर उस फार्म में भरी जानकारी को ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर देंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर आवेदन का Preview कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदक को दिखा देंगे।
  • विद्यार्थी पूरी जानकारी को भली-भाँति जाँच लेंगे कि सभी जानकारी सही भरी गयी है।
  • मोबाइल नम्बर दर्ज होने के बाद विद्यार्थी को ई-चालान की एक प्रति मिलेगी।
  • विद्यार्थी अपने पास के इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जाकर आवेदन शुल्क ई-चलान के माध्यम से जमा करेंगे। ई-चालान के माध्यम से स्टेट बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 50रू/- + GST अतिरिक्त स्टेट बैंक में भुगतान करना होगा, जो बैंक का सेवा शुल्क होगा। इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने हेतु 24रू/- अतिरिक्त इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) में भुगतान करना होगा, जो बैंक का सेवा शुल्क होगा। बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे से 72 घंटे के बाद भुगतान की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी।
  • भुगतान की सूचना अपडेट होने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जायेगा।
  • कृपया ध्यान दें:- आवेदन शुल्क 350रू/- (साढ़े तीन सौ) जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाय।

मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया

  • यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उतीर्ण की है, तो अपना रौल कोड, रौल नम्बर तथा जन्म तिथि तैयार रखें।
  • यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।
  • विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलोड किया जा सके।
  • मोबाइल नम्बर
  • ई-मेल

मोबाइल/कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन भरने के पहले ऊपर दिए निम्नलिखित जानकारी/दस्तावेज अपने पास रखें।

कंप्यूटर/मोबाइल के माध्यम की सहायता से खुद से आवेदन करने की प्रक्रियां

  • आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से www.ofssbihar.in पर जायें।
  • फिर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को को स्वीकार करें।
  • इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।
  • यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है, तो उसे उत्तीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि भरनी होगी। उसकी अन्य जानकारियाँ और प्राप्तांक आपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे।
  • अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें
  • सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में अपलोड करना है। ध्यान रहें, फोटो अपलोड करना आवश्यक है
  • सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिये विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्‍प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा।
  • नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायें।
  • Drop Down लिस्ट से जिला को चुनें।
    • जिला चुनने के बाद विद्यालय, महाविद्यालय को चुनें।
    • विद्यालय महाविद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुनें। जैसे:- कला, विज्ञान एवं वाणिज्य
    • Submit बटन पर क्लिक करें।
    • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा।
    • इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं।
  • उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात्‌ तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें।
  • एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें
  • इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
  • कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
  • Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र आपको पुन: दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारियों को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें
  • Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP भेजेगी |
  • System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा
  • एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको 350रू/- (साढ़े तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह 350रू/- आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा करें।
  • सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके
  • सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात आपके निबंधित मोबाइल एवं ई-मेल पर यूजर आई0 डी0 और पासवर्ड मिलेगा।
  • कृपया ध्यान दें:- 350रू/- (साढ़े तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके।

इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया

किसी भी साइबर कैफे में जाकर भी आप स्वयं ऑनलाईन आवेदन OFSS व्यवस्था के तहत कर सकते हैं। यदि आवेदक साइबर कैफे के ऑपरेटर द्वारा ऑनलाईन फार्म भरवाना चाह रहें हैं तो फार्म 7 या फार्म 8 डाउनलोड कर और उसे भरकर ऑपरेटर को दें, ताकि वे सारी जानकारी ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर कर सारी प्रक्रिया पूरी कर सकें। यदि आवेदक स्वयं ऑनलाईन आवेदन भरना चाहते हैं तो उन्हें नीचे लिखे क्रम के अनुसार ऑनलाईन आवेदन देना है।

साइबर कैफे के माध्यम से आवेदन करने के लिए नीचे लिखे विभिन्‍न चरणों से आवेदक को गुजरना है

  • कृपया आवेदन भरने के लिए नीचे लिखे सूचनाओं को पहले से ही तैयार रखें। अगर विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 10वीं की परीक्षा उतीर्ण की है तो वे अपना रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि तैयार रखें।
  • अगर विद्यार्थी ने बिहार बोर्ड के अलावा 10वीं अथवा उसके समकक्ष परीक्षा किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण हैं तो उन्हें अंक विवरणी को पहले से तैयार कर अपने पास रखना चाहिये। विद्यार्थी को यह भी सलाह दी जाती है कि वे स्कैन किया हुआ पासपोर्ट के आकार का रंगीन फोटोग्राफ भी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में आवश्यकता पड़ने पर वे उस रंगीन फोटो को अपलोड कर सकें।
  • मोबाइल नम्बर
  • ई-मेल
  • आवेदक किसी भी वेब ब्राउजर पर www.ofssbihar.in को इंटरनेट के माध्यम से।
  • खोलेगें। सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर दिखाये गये सभी अनुदेश को ध्यान पूर्वक पढ़ें
  • Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
  • इसके बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) खुल जायेगा।
  • अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उन्हें मात्र उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना है। ऐसा करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र में अन्य सभी विवरणी और अंक विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देगा।
  • अगर आवेदक ने किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
  • सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में अपलोड करना है, फोटो को अपलोड करना आवश्यक है।
  • सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिए विकल्प चुनना है।
  • आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा।
  • ऑनलाईन नामांकन के लिए विकल्प भरने के लिए नीचे दिये गये बिन्दु को ध्यान से पढ़ें:-
    • Drop Down List से जिला को चुनें।
    • जिला को चुनने के बाद विद्यालय / महाविद्यालय को चुनें।
    • विद्यालय/महाविद्यालय को चुनने के बाद, संकाय को चुने जैसे:- कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि एवं व्यावसायिक
    • Submit बटन को क्लिक करें।
    • Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका विकल्प Submit हो जायेगा।
    • इस तरह से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं।
  • उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात्‌ तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें।
  • एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।
  • इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
  • कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में समी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो Submit बटन को क्लिक करें।
  • अगर भरी गयी जानकारियाँ को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
  • Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारी को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।
  • Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP भेजेगी।
  • System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा
  • एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको 350 रू/- (साढ़े तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह 350 रू/- आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा की चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) में जमा करें। ई-चालान के माध्यम से इंडियन बैंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने हेतु 24रू/- अतिरिक्त इंडियन बैंक में भुगतान करना होगा, जो बैंक का सेवा शुल्क होगा। बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे से 72 घंटे के बाद भुगतान की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी।
  • सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
  • आवेदन पत्र का Preview करने एवं Submit करने के बाद दिये गये मोबाइल पर प्राप्त OTP को अंकित करने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर प्राप्त होगी।
  • कृपया ध्यान दें, 350रू/- (साढ़े तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अत: यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत किया जा सके।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की चयन प्रक्रिया कैसे होती हैं?

अब हम आपको OFSS के पद्धति के तहत नामांकन के लिए चयन सूची किस प्रकार जारी की जायेगी, के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, अगर आपके मन में इससे जुडी कोई शंका हो तो यहां से इस आर्टिकल को पूरी पढ़ें। सबसे पहले आपको बता दें की, ऑनलाईन आवेदन में छात्रों द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर OFSS नामांकन सूची जारी करेगा।

आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन देने के बाद OFSS (Online Facilitation System For Student) सॉफ्टवेयर सभी आवेदनों को प्रक्रिया में लाकर चयन सूची को अंतिम रूप देगा। यह चयन सूची सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के लिए आवेदक के मेरिट एवं उनके द्वारा चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर होगा। चयन सूची प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रकाशित की जायेगी। वेबसाइट पर चयन सूची उपलब्ध रहेगी और साथ ही साथ चुने गये आवेदक को उनके चुने जाने से सम्बन्धित पत्र (BSEB Intimation Letter) उपलब्ध रहेगा।

मोबाइल पर जब आवेदक को अपने नामांकन के लिये चुने जाने से सम्बन्धित सूचना मिल जाय तो वेबसाइट पर जाकर वह अपने चुने जाने से सम्बधित पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकता है और सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में अपना नामांकन करवा सकता है। मान लिया जाय कि आवेदक ने 11 महाविद्यालयों में नामांकन के लिए विकल्प दिया है और आवेदक के द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर उसे चुन लिया जाता है तो उसके द्वारा दिये गये निचले विकल्प में उसका नामांकन नहीं हो सकता है। उदाहरण स्वरूप अगर आवेदक ने 11 विकल्प दिये हैं और प्रथम चयन सूची में उसे तीसरी प्राथमिकता के विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए चुना गया है तो वह चौथी से लेकर 11वीं प्राथमिकता वाले विकल्प में नामांकन नहीं ले सकता है।

नामांकन के लिए चुने जाने पर आवेदक को सूचना देने की प्रक्रिया

आवेदक अगर चाहे तो किसी विद्यालय /महाविद्यालय में अपने नामांकन के लिए चुने जाने से संबंधित पत्र (Intimation Letter) को OFSS (Online Facilitation System For Student) के वेबसाइट www.ofssbihar.in 2022 से डाउनलोड कर सकता है।

नामांकन के विभिन्‍न चरणों में चुने गये आवेदक को उनके चुने जाने से संबंधित सूचना विभिन्‍न माध्यमों से दी जायेगी।

ये माध्यम निम्नलिखित हैं:-

  • SMS
  • E-Mail
  • वेबसाइट www.ofssbihar.in
  • उस विद्यालय /महाविद्यालय का सूचना पट्‌ट जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदक को चुना गया है।

कृपया ध्यान दें, डाक के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दी जायेगी। छात्र को सलाह दी जाती है की नियमित रूप से अद्यतन सूचना के लिए वे www.ofssbihar.in वेबसाइट को देखते रहें।

मेरिट चयन सूची में नाम आने के बाद छात्र अपना नामांकन कैसे करा सकते हैं?

  • आवेदक को सूचना पत्र (Bihar Intimation Letter) में उल्लेख किये गये निर्धारित तिथि और समय पर जाकर सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कराना होगा।
  • आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में जाँच के लिये मूल अभिलेखों को ले जाना होगा। उन्हें निर्धारित नामांकन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क नगद या बैंक ड्राफ्ट के रूप में हो सकता है, जो विद्यालय /महाविद्यालय के काउंटर पर जमा किये जा सकते हैं।
  • आवेदक को नामांकन के समय पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो एवं अन्य प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।
  • आवेदक को यह सलाह दी जाती है कि वे नामांकन के सम्बन्ध में विद्यालय / महाविद्यालय से भी जानकारी प्राप्त करें।
  • अगर आवेदक उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय /महाविद्यालय में नामांकन कराने का इच्छुक है तो वे द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची के जारी होने का इंतजार कर सकते है, परन्तु उन्हें उस विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन लेना ही होगा जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए उनको चुना गया है

अगर आवेदक का नाम उसके द्वारा दिये गये प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये चयन सूची में आ जाता है तो वह सम्बन्धित विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन ले सकता है। सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये उन्हें ऊपर बताएं गए निम्न बातों का ध्यान रखना है।

बिहार इंटर कक्षा नामांकन के लिए जाँच सूची:-

  • मूल प्रमाण पत्र
  • कुल शुल्क
  • पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो

निम्नलिखित मूल अभिलेख विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आवेदक को नहीं लौटाया जायेगा:-

  • उस विद्यालय का परित्याग प्रमाण पत्र जहाँ से उसने पिछली परीक्षा उतीर्ण की है।
  • उस संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र जहाँ से उसने पिछली परीक्षा उतीर्ण की है।
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (अगर कोई है) जहाँ से उसने पिछली परीक्षा उतीर्ण की है।

नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदक को विद्यालय महाविद्यालय द्वारा निम्नलिखित मूल दस्तावेज वापस किये जाने हैं:-

  • 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र और उसी परीक्षा का उतीर्णता प्रमाण पत्र।
  • 10वीं बोर्ड परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र।
  • आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, यदि कोई हो तो।

उपर्युक्त अभिलेख के अलावा हो सकता है कि सम्बन्धित विद्यालय महाविद्यालय नामांकन के लिए कुछ और अभिलेखों की माँग करें। आवेदकों को सलाह दी जाती है की नामांकन हेतु उपर्युक्त अभिलेखों के अलावा विद्यालय महाविद्यालय द्वारा मांग किये गये अभिलखों की जानकारी के लिये वे विद्यालय / महाविद्यालय से सम्पर्क करें।

online student 11admission .org.in www ofssbihar in 2021 www ofssbihar in 2022 offs 11 th admission www ofssbihar in bihar board 11 merit list 2022, ofss bihar intermediate admission 2021 ofss bihar inter admission 2021 ofss student login ofss bihar in 2021, bihar board spot admission 2022 date bihar inter admission 2021 bihar ofss intermediate (11th) admission 2022, spot admission date 2022 bihar board class 11.

उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कैसे करायें? (सलाइड-अप विकल्प)

विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चुने हुये आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन कराना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चुने हुए आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा

अतः चुने हुये आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन करा लें। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने पर वे उस विद्यालय / महाविद्यालय में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है। अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्‍प के लिये चुना जाता है तो उसे उस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्‍लाइड-अप का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके। अगर ऐसे आवेदक निचले विकल्प वाले विद्यालय / महाविद्यालय में चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो सलाइड-अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा।

अगर आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं, और वे चाहते है कि स्‍लाइड-अप प्रक्रिया के तहत उन्हें उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये चुना जाय तो उन्हें दूसरे चरण में लॉग-इन कर वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा, ताकि उनके मामले को अगामी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर विचार किया जा सके। यह प्रक्रिया स्लाइड अप विकल्प कही जाती है। ध्यान रखा जाय की स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिये यह आवश्यक है की आवेदक को उस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन लेना होगा जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है

OFSS 11th Admission 2022 Related Questions

सवाल:- किन तरीकों से मैं सामान्य आवेदन पत्र (Common Application Form) भर सकता हूँ?

उत्तर:- आवेदक केवल ऑनलाइन विधि से OFSS पंजीकृत वेब पोर्टल offs bihar.in 2022 के माध्यम से सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर सकते हैं। वे सहज वसुधा केन्द्र / साइबर कैफे/जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में Offline विधि से सामान्य आवेदन प्रपत्र नहीं भरा जा सकता है।

सवाल:- सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने के लिए प्रमुख आवश्यकताएं क्‍या हैं?

  • उत्तर:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के मामले में, यदि आपने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से पिछली बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है तो नीचे लिखे मूल सूचनाओं की जानकारी भरें:-
    • उत्तीर्ण होने का वर्ष
    • रौल कोड
    • रौल नम्बर
    • जन्म तिथि
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के अलावा अन्य मामले में, यदि आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के अलावा अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण हुए हैं तो आपको सभी सम्बन्धित सूचनाएँ देनी होगी

जहाँ से आपने पिछली बोर्ड परीक्षा उतीर्ण की है यह उस पर निर्भर करता है।

सवाल:- कहाँ से मैं सामान्य आवेदन पत्र भर सकता हूँ?

उत्तर:- आप निम्नलिखित जगहों से सामान्य आवेदन पत्र भर सकते हैं:-

  • आप अपने घर के कम्प्यूटर से भी आवेदन भर सकते हैं।
  • आप किसी साइबर कैफे के माध्यम से भी आवेदन भर सकते हैं।
  • आप किसी वसुधा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन भर सकते हैं।
  • आप जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (DRCC) जाकर भी आवेदन भर सकते हैं। प्रत्येक जिलें में एक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र है।

सवाल:- मेरे पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधायें नहीं है तो, मैं भुगतान कैसे करूंगा?

उत्तर:- अगर आपके पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधायें नहीं है तो, आपके पास भुगतान के लिए तीन विकल्प और है।

  • ई-चालान सुविधा (मैनुअल विकल्प) का उपयोग करना-आवेदन भरने के बाद आप भुगतान विकल्प (Payment Option) पर जायें। वहाँ आपको ई-चालान विकल्प मिलेगा। इसके उपरांत आपको ई-चालान डाउनलोड करना होगा और इसे निकटतम बैंक में जमा करना होगा। ई-चालान जमा करने के लिए बैंक द्वारा 350रू/- के अलावा कुछ और राशि भी ली जायेगी
  • वसुधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन पत्र भरने के लिए आप वसुधा केन्द्र पर जा सकते हैं और वहाँ नगद भुगतान कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या कोई अन्य नेट बेकिंग सुविधा की कोई सुविधा नहीं है, तो आप अपने माता-पिता, दोस्तों या किसी ज्ञात सेवा प्रदाता से सहायता ले सकते हैं। वे अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान अपनी ओर से करेंगे।

bihar education system online apply for bseb board helpline number, acoe student login, online college admission form format, vajiram student portal, higher education bihar, bsc online admission form 2022.

सवाल:- सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने के लिए मुझे वैध मोबाइल नंबर और ई-मेल पता क्‍यों रखना होगा?

उत्तर:- ऑनलाइन सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भरने के दौरान, आपको वैध और मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का उपयोग करना होगा। फिर OFSS स्वचालित प्रणाली आपके पंजीकृत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रवेश प्रक्रियाओं के बारे में सूचनायें भेजेगी

सवाल:- एक ही मोबाइल नंबर या एक ही ई-मेल आईडी के माध्यम से कितने सामान्य आवेदन प्रपत्र को भरा जा सकता है और क्‍या दोनों समान हैं?

उत्तर:- सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने के लिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे यूनिक (Unique) और वैध मोबाइल नम्बर के साथ आवेदन करें।

नोट:- कृपया ध्यान दें, एक मोबाइल नंबर / एक E-Mail ID से मात्र एक आवेदन प्रपत्र भरा जा सकता है।

सवाल:- एक विद्यालय / महाविद्यालय का चयन करने के लिए शुल्क और एक से अधिक विद्यालय / महाविद्यालय चुनने के मामले में क्‍या शुल्क है?

उत्तर:- OFSS के माध्यम से नामांकन के लिये आवेदन देने हेतु आपको सिर्फ 350रू/- का भुगतान करना होगा। इस शुल्क से ज्यादा आपको और किसी अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करना है। यह शुल्क एक महाविद्यालय के चयन के मामले में या 20 महाविद्यालयों के चयन के मामलें में समान है। जब आप एक से अधिक महाविद्यालय या 20 महाविद्यालयों का चयन करेंगे, तो आपको 350रू/- के अतिरिक्त किसी अन्य शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

सवाल:- विभिन्‍न संकायों/कोर्स के लिए 20 विद्यालयों / महाविद्यालयों के लिए मैं सामान्य आवेदन प्रपत्र कैसे भर सकता हूँ?

उत्तर:- OFSS पद्धति में सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने के लिए 20 विद्यालयों / महाविद्यालयों को चुनने का विकल्प आपके पास है। ये सभी विकल्प 20 विद्यालयों / महाविद्यालयों में 20 विषयों में हो सकता है

सवाल:- मैं एक से अधिक विद्यालय / महाविद्यालय के लिए सामान्य आवेदन प्रपत्र कैसे भर सकता हूँ?

उत्तर:- Online Facilitation System For Student के माध्यम से, आप न्यूनतम 10 विद्यालय / महाविद्यालय और अधिकतम 20 विद्यालय / महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं। कहने का तात्यर्प्य यह है कि आप एक ही आवेदन में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन के लिये 20 विद्यालयों / महाविद्यालयों का नाम दे सकते हैं

सवाल:- मान लीजिए, मैंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना वेबसाइट पर डाले गये सामान्य आवेदन प्रपत्र में 20 विकल्पों को दिया है और मुझे अपने 11वें नंबर के चुने हुए विकल्प में मौका मिला है। लेकिन मैं सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने के समय मेरे द्वारा भरे गए शीर्ष 3 विकल्प में अपना नाम प्राप्त करने के लिए तीसरी मेरिट सूची तक इंतजार करना चाहता हूं। तो, क्या मुझे मेरे द्वारा चुने गए 4वें रैंक विकल्प में प्रवेश किए बिना तीसरी मेरिट सूची तक इंतजार करना चाहिए?

उत्तर:- नहीं, आपको अपने 11वें विकल्प वाले महाविद्यालय में प्रवेश लेना हीं होगा। इसके बाद दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट की प्रतिक्षा कर सकते हैं। यह प्रक्रिया स्वचालित रूप से कार्य करेगी और आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है, केवल आपको स्लाइड अप विकल्प को चुनना होगा। स्लाइड अप विकल्प उसी स्थिति में आयेगा, जब आपने किसी महाविद्यालय में नामांकन ले लिया है।

सवाल:- चयनित संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने के लिए मेरा नाम सिस्टम द्वारा सूचित किया जाता है, इसके लिए प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:- यदि आपका नाम पहली मेरिट सूची में चुना गया है, तो आप संस्थान में जा सकते हैं और प्रवेश ले सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेज और तस्‍वीरें जमा कर सकते हैं।

नोट:- सामान्य आवेदन प्रपत्र और दस्तावेजों की आवश्यकताओं पर अधिक पूछताछ के लिए सीधे चयनित संस्थान में जा सकते हैं।

inter part 1 admission date 2022 bihar, offs student login, apply online residential certificate biharformat of admission form, education bihar gov in, bihar education, sahaj full form, system full form, csm online.

सवाल:- बेहतर मनपसंद विद्यालय / महाविद्यालय में Online Facilitation System की प्रक्रिया के तहत मैं नामांकन कैसे ले सकता हूँ?

उत्तर:- OFSS ऑनलाइन सुविधा प्रणाली के माध्यम से विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के क्रम में तीन स्थितियां उत्पन्न हो सकती है:-

  • स्थिति एक:- मान लीजिए आपने 20 विकल्प चुना है और पहली मेरिट सूची के अनुसार आपको 11वें विकल्प वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कराने की सूचना मिली है तो क्‍या आपको अपने चुने हुए 1 से 10 तक के विद्यालयों/महाविद्यालयों के विकल्प में नामांकन की सुविधा मिलेगी?
    • उत्तर:- हाँ, आपके सर्वोत्तम पसंदीदा विद्यालय/महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने की संभावना है। अगर आपका नामांकन पहले मेरिट लिस्ट के अनुसार हो जाता है, तो आप दूसरे और तीसरे मेरिट लिस्ट के प्रकाशन की प्रतीक्षा करें। यदि दूसरे और तीसरे मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ जाता है तो फिर योग्यता सूची के अनुसार प्रवेश मिलेगा और दूसरी और तीसरी योग्यता सूची घोषणा के लिए प्रतीक्षा करें, यदि दूसरी और तीसरी योग्यता सूची में आपका नाम घोषित किया जाता है, फिर स्वचालित रूप से आपको बिना किसी अतिरिक्त प्रयास किए या किसी भी अन्य शुल्क का भुगतान किए बिना अपने सर्वश्रेष्ठ पसंदीदा संस्थान में प्रवेश मिलेगा।
    • नोट:- आपके द्वारा चने हुए वरीयता क्रम के अनुसार एक संस्थान से दूसरे संस्थान में दूसरे या तीसरे मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन लेने की सुविधा होगी। इस प्रक्रिया को ऑटो सलाइडर कहा जाता है। ऑटो स्लाइडर सुविधा को सक्रीय करने के लिए यह आवश्यक होगा कि आप उस संस्थान में नामांकन अवश्य ले लें जहाँ नामांकन के लिए पहले चरण के नामांकन में आपका नाम आया है।
  • स्थिति दो:- मैंने कुल 10 विकल्प चुने हैं, लेकिन मेरा नाम किसी भी कॉलेज में घोषित नहीं किया गया है। तो क्या मैं किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाऊंगा?
    • उत्तर:- यदि आपका नाम किसी भी चुने हुए कॉलेज में घोषित नहीं किया गया है, तो आपको तब तक इंतजार करना होगा जब तक तीसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है। कॉलेज सीट पूरी तरह भर नहीं जाता। अगर किसी कॉलेज में तीसरी योग्यता सूची जारी करने के बाद कुछ सीट खाली हैं, तो आपके चुने हुए कॉलेज और Cut Off Marks के अनुसार, यहां आपके लिए एक मौका होगा। तीसरी और अंतिम चयन सूची के आधार पर नामांकन के पश्चात्‌ रिक्त सीटों के लिए Spot Admission की प्रक्रिया की जायेगी। यदि तीसरे मेरिट सूची की घोषणा के बाद कोई रिक्त सीट उपलब्ध नहीं है, तो किसी भी चुने हुए विद्यालय / महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आपके लिए कोई संभावना नहीं है।
  • स्थिति तीन:- मान लीजिए, मैंने अपने 20 विकल्प के साथ सामान्य आवेदन प्रपत्र भर दिया है, लेकिन कुछ दिन बाद, मुझे एहसास हुआ कि मेरा चयन गलत था या मैं अपने 20 चयनों से संतुष्ट नहीं हूं, मैं फिर से कैसे चुन सकता हूं 20 विकल्प या मैं अपने चयन में बदलाव कैसे कर सकता हूँ?
    • उत्तर:- सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने की अपनी अंतिम तिथि तक जमा किए गए आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। इस अंतिम तिथि के बाद, आप कोई भी परिवर्तन करने में सक्षम नहीं होंगे।

सवाल:- मैंने सामान्य आवेदन प्रपत्र भर दिया है और अपने ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से शुल्क भी चुकाया है, लेकिन फिर भी मुझे अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर ई-मेल या एसएमएस से कोई सूचना नहीं मिली है। ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना होगा?

उत्तर:- कुल मिलाकर नामांकन की सूचना प्राप्त करने के लिए आपको सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने के दौरान एक वैध और मौजूदा उपयोग वाला मोबाइल नंबर और ई-मेल पता देना होगा कभी-कभी ई-मेल आपके द्वारा पंजीकृत ई-मेल आईडी के Spam बॉक्स में जाता है, इसलिए कृपया एक बार अपना Spam फोल्डर भी देखें। सामान्य आवेदन प्रपत्र के जमा होने और अंतिम तिथि की समाप्ति के बाद भरे हुए जानकारी को बदलने के लिए आपको कोई सुविधा नहीं मिलेगी। इसलिए, कृपया सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने के दौरान पूरी सावधानी बरतें।

सवाल:- क्या मुझे अपने दस्तावेजों की किसी भी हार्ड कॉपी को महाविद्यालय या किसी कार्यालय में जमा करने की जरूरत है?

उत्तर:- ऑनलाईन सुविधा प्रणाली पूरी तरह से ऑनलाईन प्रणाली है और आपको किसी भी दस्तावेज को किसी भी स्थान पर जमा करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन आप भविष्य के लिए अपने जमा किए गए आवेदन की प्रिंट आउट प्रतिलिपि रख सकते हैं। आपको केवल चयनित कॉलेज मे नामांकन के समय हार्ड कॉपी की आवश्यकता होगी।

ofss merit list 2022, ofssbihar.in inter admission 2022, offsbihar, ofss intimation letter, ofss bihar board, bihar board online.in, bihar board 12th registration last date, ofssbihar.in ba admission 2022, www ofssbihar in.

OFSS BSEB 11th Admission Form 2022 Apply Online

As you all know that Bihar Board Inter Admission used to be applied at different college-level earlier, but for the last few years Bihar Board is taking online admission through OFSS Portal for which all the students have to pay only 350 ₹/- will have to be paid. By paying this 350₹/- admission fee students can apply for BSEB 11th Admission 2022 in their desired college.

You can do this through Bihar Board 11th Admission Online OFSS Portal to do your further studies in Commerce, Science, or Arts in whatever subject you are interested in, all processes we are going to tell you. Bihar Board Intermediate Admission Form 2022 has been started from 22 June 2022 to 30 July 2022. In such a case, students who have passed class 10th and want to take ofss bihar intermediate admission or OFSS 11th Admission can register for admission online through OFSS Portal.

Bihar Intermediate 1st Merit List Date has been announced by Bihar School Examination Committee Patna from 11 August 2022. and the BSEB Inte 2nd Merit List has been announced on XX September 2022. if any student who wants to take admission in bseb class 11th have to check their online selection ofss cut off list 2022 from 11 August through Bihar OFSS official portal, i:e www.ofssbihar.in 2022 login.

ofss portal login

Bihar Board is going to start the online admission process for the Intermediate Class 11th syllabus for the session 2022-2024. The Bihar board has accepted ofss online applications for admission to the inter-class 11th form from 22nd June 2022 to 30th July 2022. Bihar board will accept online admit cards for class 11th intermediate examination on the Ofss Intermediate Admission 2022 portal.

ofss 11th admission online, bihar graduation admission online 2022, ofss graduation admission 2022, www.ofssbihar.in, intermediate merit list. bihar 11th admission process, bihar online admission form, offs online, bseb inter admission online 2022, bihar 11th admission form, offss, offs online, ofssbihar.in login.

OFSS Bihar 11th Admission Apply Online 2022

Let us know that you can apply online for admission on the Bihar Intermediate Admission, through your mobile or your laptop, or your nearest Cyber Cafe, we are telling you the procedure to apply below. All the students who are waiting for the application form can now register online. And following the simple instructions given below, Students can fill the Bihar Board 11th Admission 2022 under Online Facilitation System for Students through the following methods:

  • Cyber Cafe
  • District Registration cum Counselling Centre
  • Sahaj Vashudha Kendra
  • Personal Computer with Internet Facility
OFFS Bihar 2022 www.ofssbihar.in

Students who have passed the BSEB Matric class 10 examination 2022 can apply for admission to +2 inter colleges. Admit cards for BSEB Inter 11th admission will be filled on the official website www.ofssbihar.in 2022. On the basis of the submission of the application form and marks made by the Candidates, Bihar Board will release the selection list for Ofss Intermediate Admission 2022. BSEB Inter Admission 2022, Selection List, get more information about the ofssbihar in inter admission 2022 process from this page.

bihar board official portal named www.ofssbihar.in has been created by BSEB Board, where interested students can apply online for admission in Inter Class and OFSS BSEB 11th Admission 2022.

www ofssbihar in merit list 2022 bihar board 11 merit list 2022 ofss bihar 2022 ofss merit list 2022 date ofss merit list 2022 11th bihar board 11th merit list 2022 first merit list of intermediate 2022 bihar board www.ofssbihar.in merit list 2022 bihar board 11 merit list 2022 ofss merit list 2022 date ofss first merit list 2022 ofss merit list 2022 11th.

Bihar Board 11th Admission Process 2022

  • Interested students must pass all the rules and instructions given on the official notification before applying. Official information will be provided soon on this website.
  • students have to keep all the necessary information and documents at the time of application.
  • students must submit their applications within the stipulated deadline.
  • Late students will not be considered for applications.
  • Students should fill in only the correct and actual information.
  • After the final submission, no willing student will be able to improve the application form.
  • Students can take a printout of the application form and keep it safe for further references.

For BSEB Intermediate Admission 2022, you have to apply online through OFSS Portal. The merit list will be extracted after registration on this portal, you will have to see the name and enroll in the respective college. Students wishing to enter inter class at any of the participating universities are required to submit their applications in online mode only. No offline application will be accepted by any students.

Ofss Login, offs spot admission 2022, ba part 1 admission 2022 bihar,ofss.bihar, ofssbihar.in login, ofss graduation, bseb 11th admission, offs intermediate, ofss bihar inter admission 2022, www.ofss bihar.in, bihar intermediate admission, ofss bihar.in 2022, ofss.in bihar, www.ofssbihar.in merit list 2022, vasudha kendra.

Scrutiny Passed Students Bihar 11th Admission Online Application Form

Successful students after scrutiny in the matriculation examination can apply for admission to Inter. The board has said that such students will apply in this, who earlier failed in matriculation, but have passed after scrutiny. Those students can fill the form, who were not able to fill the online form till now.

The form can be filled out by visiting online ofssbihar.in 2022. Before selecting the institute, check the cut-off marks of the first list. This will make it easier to select a college. All these students will be selected in the second list on the basis of their marks and reservation category.

online admission form for 11th std, intermediate arts, bihar registration, www.ofssbihar.in 2022 admission, agriculture courses after 12th arts, fss registration certificate, bsc online application, inter course details, patna bih nic, the intermediate of arts, full form of college, bihar scholarship form www ofssbihar in 2022 login.

Points for OFSS Inter Class Application Form Apply

  • Applications for OFSS Inter Admission 2022 can be made only through online mode.
  • No hard copies of the application form are provided.
  • An applicant can submit only one application form.
  • No application will be able to improve the form since the last submission of the application.
  • All candidates are advised to get in touch with the website of the board for all necessary updates regarding the admission process.
ofss graduation admission 2021

www.offs bihar.in, online ec application, school list in patna, bihar school examination board new website launched, higher secondary online application form, bsc agriculture last year cut off, 11 online admission.

Contact Numbers

HelpLine Numbers for Colleges0612-2230051, 0612-2232239, 0612-2232227, 0612-2232257, 0612-2232074
HelpLine Number for Students0612-2230009
Helpline Time10:00 AM to 5:00 PM (all working Days)

OFSS BSEB 11th Admission 2022

What is Ofss?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अन्तर्गत आने वाले इण्टरमीडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाईन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन किया जाना है। इस ऑनलाईन व्यवस्था को OFSS (Online Facilitation System for Students) अर्थात ऑनलाईन नामांकन की सरल व्यवस्था का विकास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा किया गया है। इस व्यवस्था से विद्यार्थी सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन करा सकेंगे। सत्र 2022-2024 के लिये इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के लिए विद्यार्थी OFSS का उपयोग करेंगे। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में इण्टरमीडिएट के विषयों में उसी इण्टरमीडिएट विद्यालय अथवा महाविद्यालय में नामांकन होगा जहाँ इसकी सुविधा उपलब्ध हो।

What are OFSS 11th Admission Apply Official Dates?

Bihar Board has issued notification for OFSS Application Date For OFSS Bihar 11th Admission in BSEB Intermediate Class, the admission process has been scheduled from 22 June 2022 to 30 July 2022.

How do I Apply for Ofss?

Students can take admission to Bihar Board Intermediate Class with the help of the online OFSS Portal i:e www.ofssbihar.in 2022. OFSS Inter Admission Application Form can be filled in online mode only on the official website. students have to provide an E-Mail ID and Mobile Number for primary registration.

How can I apply for 11th admission in Bihar?

बिहार बोर्ड इंटर क्लास में एडमिशन लेने वाले इक्छुक छात्रों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं (मैट्रिक) पास प्रमाण पत्र होना चाहिए। सीबीएसई या आईसीएसई से 10 वीं कक्षा पास करने वाले छात्र भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इन संस्थानों से 10वीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

application for admission to the higher secondary course, b com 2nd year admission last date, bihar student scholarship online apply, http://www.ofssbihar.in, bihar national college entrance exam, intermediate courses list, admission for 11th class, online admission form for 11th, 11 class admission form, bihar niyojnalay online application, agriculture college in bihar, inter ka full form, online bsc form caf number, 10th class online form.

Last Word: 

Dear students, in this article, we have told you about the process of Bihar Board Intermediate Admission 2022, Intermediate 11th Admission, OFFS Bihar 11th Admission Online 2022, Ofss Graduation Admission 2022, www.ofssbihar.in. Bihar Board Intermediate Admission, OFSS Online, Online Facilitation System for Student, OFSS 11th Admission, Intermediate 2022 admission online. If you still want to know any other answers or ask something, then you can ask through the comment.

If you liked this information given by us, then like it and share it. One of your likes and shares can save any student of Bihar Board from the problem of taking money for more admission, Bihar Board Intermediate Admission Fee is only ₹ 350₹/- is the same.

TelegramFacebook
TwitterKOO App

46 thoughts on “OFSS Bihar Board Spot Admission 2022 Date intermediate”

  1. sir mai Preeti kumari maine 11th admission ka online reg. karwaye thi mera pay kaatne ke baad bhi mere status pe payment not received show kar raha hai.

    Reply
  2. Form fillup start date 22/06/2022 To 30/06/2022
    All the student who complet 10th Board exam pleas ready to fillup intermediate form go to website OFSS
    Or any further enquiry plz contact me by email
    [email protected]

    Reply
  3. Roll code 53047
    Roll no 2100810
    K.R.S.R हायर सेकेंडरी स्कूल लावा पुर सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम आया था हमारे घर से 25 किलोमीटर दूरी होने के कारण हमने एडमिशन नहीं लिया हम जब स्पोर्ट्स एडमिशन लेना चाहे मेरा ऑनलाइन अप्लाई नहीं हुआ मुझे पता चला जब मेरा ऑलरेडी इस कॉलेज में एडमिशन शो कर रहा है जो कि हमने कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिए जब हमने इस कॉलेज में संपर्क किया और कहां मेरा नाम रिजेक्ट कर दीजिए ताकि मैं अपने सुविधानुसार किसी नजदीकी कॉलेज में एडमिशन करालु इन कॉलेज वाले ने कोई रिस्पांस नहीं लिया अब सर मेरा एडमिशन नहीं हो पा रहा है और इस कॉलेज में हम जाने में असमर्थ हैं कृपया करके सर मेरे इस कॉलेज से एडमिशन रिजेक्ट करवाइए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment