बिहार बोर्ड ने इंटर सत्र 2022-24 में Admission की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें की बिहार बोर्ड ने इंटर सत्र 2022-24 में Admission के पहले सभी स्कूल-कॉलेज के विषयवार और संकायवार सीटों की सूची को OFSS वेबसाइट पर जारी किया है।
इंटर में Admission को इच्छुक छात्र या छात्रा OFSS वेबसाइट पर जाकर कॉलेज-स्कूलवार सीटें देख सकते हैं। बता दें की इस सूची को स्कूल-कॉलेज द्वारा अपने स्तर से त्रुटि की जांच की जायेगी।
अगर किसी स्कूल-कॉलेज में सीट को लेकर कुछ त्रुटि है तो इसके लिए संबंधित स्कूल-कॉलेज बिहार बोर्ड के पास आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए बिहार बोर्ड ने 10 से 14 June, 2022 तक का समय स्कूल-कॉलेजों को दिया है।
बिहार बोर्ड 11वीं में 18 लाख से ज्यादा सीटों पर लेगा एडमिशन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार 6523 स्कूल-कॉलेजों में 18 लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। बिहार बोर्ड के छात्रों और सीआईएससीई के 10वीं पास छात्रों के लिए अलग-अलग तिथियां जारी की जाएंगी। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई और सीआईएससीई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जून के आखिरी या जुलाई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। वहीं, बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए यह प्रक्रिया जून में ही पूरी कर ली जाएगी।

प्रवेश की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन लेने से पहले बोर्ड द्वारा जिलेवार सीटों की सूची जारी की जाएगी। इसमें प्रत्येक कॉलेज व स्कूल में फैकल्टी वाइज कितनी सीटें होंगी इसकी जानकारी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 3664 स्कूल-कॉलेजों की 17 लाख से ज्यादा सीटें इंटर एनरोलमेंट के लिए जारी की गई थीं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रवेश 2022
बिहार बोर्ड ने फैकल्टी के बाद कॉलेजों और स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी है, बीएसईबी बोर्ड ने इंटर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंटर में 18 लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले होंगे। बिहार बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को संकायवार सीटों पर शिकायत दर्ज करने का समय दिया है, यह समय 14 जून तक निर्धारित किया गया है। यदि किसी कॉलेज या स्कूल में सीटों में कोई विसंगति है, तो वे इसका विरोध कर सकते हैं. ईमेल।
इंटर स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए संकायवार सीटों की घोषणा की गई है। नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेजों और स्कूलों की सीटों के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। इस बार राज्य के कॉलेज और स्कूल समेत कुल 18 लाख से ज्यादा सीटों पर नामांकन होगा। आपको बता दें कि इस बार इंटर एडमिशन में सीटों की संख्या बढ़ी है, पिछले साल 2021 में भी सीटों की संख्या 17 लाख 2 हजार थी। इस बार मैट्रिक में 12 लाख से ज्यादा छात्र पास हुए हैं।
ऑनलाइन बिहार बोर्ड इंटर प्रवेश 2022 कैसे करें?
- सबसे पहले ओएफएस बिहार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
- आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा ‘इंटरमीडिएट कॉलेज और स्कूलों में प्रवेश के लिए सामान्य आवेदन पत्र’, उस पर क्लिक करें, क्लिक करने पर आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाएगा।
- सबसे नीचे उस विकल्प पर टिक करके ‘मैं फॉर्म भरने के लिए तैयार हूं’ लिखा होगा और ‘आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- दिए गए आवेदन को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
- उसके बाद सभी नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए पे ₹300 आवेदन शुल्क पर क्लिक करें।
- फिर ₹300 का भुगतान करने के बाद आपको एक रसीद भी दिखाई देगी। पेमेंट करने के बाद एक पेमेंट स्लिप खुलेगी, जिसे आप सेव करके रख लें।
- नोट – रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास जो यूजर आईडी और पासवर्ड है, उसका ध्यान रखें, भविष्य में भी इसका दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा।
Leave a Reply