Bihar board 11th admission 2025 merit list, offs, ofss bihar 11th admission 2025 intimation letter, offs intermediate form apply, ofss portal, govt. of bihar, bseb 11th admission, ofss merit list, bseb merit list 2025 www.ofssbihar.net.
Bihar Board Intermediate Admission 2025 Application Process started on 24 April 2025 by Bihar Education Department, Patna, and the last date for the OFSS Inter application form is 08 May 2025.
OFSS Bihar 11th Admission 2025
यदि आप मैट्रिक पास करने के बाद अपने ही स्कूल में प्रवेश लेते हैं, तो आपको नामांकन शुल्क नहीं देना होगा, यानी आपने जिस स्कुल से 10वीं कक्षा पास किया हैं, उसी में पुनः आप बिहार बोर्ड इंटर के एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं तो प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा।
ओएफएसएस बिहार के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
- OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस विकल्प और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं।
- आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं।अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें।
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है, आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा। उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा, इसकी सुचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी।
- इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है:-
- आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
- क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
- ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
- बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)।
- आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी।
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो।
- आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें।
- अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें। सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें।
- यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा, अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें।
OFSS Bihar 11th Admission 2025 Apply Online https://www.ofssbihar.net/Higher-Education/index.aspx
OFSS Bihar के माध्यम से ऑनलाईन सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) को ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया आप इन 9 चरण में बताये गए को फॉलो कर बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
पहला चरण:-

सबसे पहले आप अपने मोबाइल/सिस्टम के किसी भी वेब ब्राउजर के द्वारा https://www.ofssbihar.net/Higher-Education/interinner.aspx वेबसाइट पर जायें और ऑनलाईन Comman Application Form for Admission in Intermediate Colleges & Schools लिंक को क्लिक करें। (गूगल एप्प/ क्रोम एप्प सबसे बेहतर विकल्प हैं)।
दूसरा चरण:-

यहां आप चेक बॉक्स को क्लिक करें एवं नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें, और Click Here to Fill Your Application Form ( आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें) बटन को क्लिक करें।
तीसरा चरण:-

अब आप अपने सभी जानकारी एवं प्राप्तांक तथा स्कैन फोटो को अपलोड करें। आवश्यक सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में विस्तार से समझने के लिए आप यहां क्लीक कर सकते हैं।
चतुर्थ चरण:-

अब आपको इस चरण में अपना पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्योरा सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में भरना हैं।
पाचवाँ चरण:-

सभी विवरणी को भरने के पश्चात विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन हेतु अपनी प्राथमिकता / विकल्प भरें। आप न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।
छठा चरण:-

सभी जानकारी भरने के पश्चात Submit बटन को दबायें। ऐसा करने पर आपके द्वारा भरे गये सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) का Preview दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा Preview में दिखाये गये विवरण सही हैं तो Confirm बटन क्लिक करें। Confirm बटन क्लिक करने के पश्चात मोबाइल नम्बर Confirmation पेज पर Re-direct हो जायेगा।
सांतवाँ चरण:-

आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। OTP भरने के पश्चात Submit बटन क्लिक करें।
आठवाँ चरण:-

मोबाइल नम्बर सुनिश्चित करने के पश्चात आपको Payment पेज पर भुगतान के लिये Re-Direct किया जायेगा। भुगतान करने के विधि को चुन लें जैसे – वसुधा केन्द्र, Payment Gateway (Net Banking, Debit Card & Credit Card) इत्यादि।
नौवां चरण:-

भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको Transaction ID प्राप्त होगा। और आपके द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की प्रति को प्रिंट करने का विकल्प प्राप्त होगा।
उक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Bihar Board Intermediate Prospectus 2025 Pdf Download
बिहार बोर्ड इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इण्टर महाविद्यालय / सम्बद्धता प्राप्त एवं अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में सत्र 2025-2027 में इण्टरमीडिएट कक्षा में OFSS प्रणाली से नामांकन किये जाने की प्रतिक्रिया की जा रही है। विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व दिए गए नोटिस को अवश्य पूरा पढ़ें तथा Common Prospectus डाउनलोड कर उसे पूरा पढ़ें और उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें। आवेदन करने में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे।
OFSS Bihar Admission 2025 Apply
शैक्षणिक सत्र 2025 से राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए Online Facilitation System for Students (OFSS) पोर्टल पर CBSE, ICSE और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अब 24 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक OFSS Bihar 11th Admission 2025 Online Apply किया गया था।
सभी इक्छुक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों से दिनांक 24 अप्रैल 2025 से OFSS पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा हैं, उसके बाद अंतिम रूप से ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि 8 मई 2025 तक निर्धारित किया गया हैं।
OFSS Bihar Intermediate Admission 2025 Highlight
बिहार राज्य द्वारा राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इंटर महाविध्यालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय / अंगीमूत डिग्री महाविद्यालय में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि, Online Facilitation System for Students सॉफ्टवेयर के माध्यम से इण्टरमीडिएट कक्ष में केन्द्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन किया जाना है।
OFSS Inter Admission 2025
OFSS 11th Admission 2025 Apply Start Date | 24 April 2025 |
OFSS 11th Admission 2025 Apply Last Date | 08 May 2025 |
OFSS Bihar 2025 Prospectus Pdf | Download |
Class 11th Admission Notification 2025-27 | Download |
OFSS Seat Availability | Check Here |
OFSS Sahaj Vasudha Kendra List | Click Here |
Vasudha Kendra and DRCC Pdf | Download |
OFSS Bihar Student Login | Click Here |
Academic Year | 2025 – 2027 |
Total Number of Schools/College | 10006 |
Total Number of Available Seats | 22,97,320 |
Application Status | Available |
System Name | Online Facilitation System For Student |
Available Streams | Science, Arts, Commerce, and Agriculture |
Mode of Apply | Online |
Application Fee | 350₹/- |
Types Of Payment Methods | Credit Card, Debit Card, Net Banking, E-Challan, or UPI |
Will Get Admission Into | Colleges / Schools affiliated with Bihar Board |
Regulating Board Authority | Bihar School Examination Board |
Beneficiary | All students who want to take admission to BSEB 11th Class |
Official Website | http://www.ofssbihar.net 2025 |
Bihar Board 11th Admission 2025 Application Process was started on 24 April 2025, by Bihar Education Department Patna, and the last date for the ofss bihar inter admission 2025 is 8 May 2025.
Eligibility Criteria for OFSS 11th Admission Apply Online www ofssbihar net
- First of all, the students must be Indian citizens.
- Students have passed the class 10th examination.
- Students passed the class 10th examination from a government-recognized institution or university.
Notice Bihar OFSS Intermediate (11th) Admission 2025 Application Form
- अगर कोई आवेदक किसी एक विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन लेने के पश्चात् ऐसे किसी विद्यालय / महाविद्यालय में स्थानान्तरण के तहत नामांकन लेना चाहता है तो स्थानान्तरित विद्यालय / महाविद्यालय में उसी कोटि में नामांकन होगा जिस कोटि का आवेदक होगा। स्थानान्तरित विद्यालय / महाविद्यालय में उस कोटि का स्थान रिक्त रहने पर ही वहाँ वह नामांकन ले सकेगा।
- एक से ज्यादा आवेदन देने वाले आवेदक का सिर्फ एक ही आवेदन स्वीकृत किया जायेगा, अन्य आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
- सिर्फ कम्प्यूटर से जारी ऑनलाइन सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) स्वीकार किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में टंकित या छपा हुआ सामान्य आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- निबंधित डाक अथवा अन्य माध्यम से भेजे गये कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- विद्यार्थी को SMS/E-Mail के माध्यम से उनके नामांकन अद्यतन / नामांकन निरस्त / नामांकन रद्द की सूचना दी जायेगी लेकिन यह विद्यार्थी की भी जिम्मेदारी होगी कि अपना नामांकन स्थिति स्वयं विद्यालय / महाविद्यालय से प्राप्त कर लें।
अब बिहार राज्य में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए इंटर कॉलेजों की संख्या बढ़ गई है। अब 10006 स्कूलों/कॉलेजों में 17 लाख 50 हजार 320 सीटों पर दाखिले होंगे। बिहार के सभी +2 स्कूलों सहित कॉलेजों में 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया 24 अप्रैल 2025 से शुरू हो गयी हैं। मैट्रिक की परीक्षा 2025 में कुल 13 लाख 5 हजार 2023 छात्र पास हुए थे, और आगे की पढ़ाई के लिए तत्पर हैं।
OFSS Patna Notification Download Pdf https www ofssbihar net higher education index aspx
#BSEB #BiharBoard #Bihar #OFSS pic.twitter.com/v7Ty7uNdWt
— OFSS Bihar (@ofssbihar) May 3, 2025
BSEB Class 11 Admission 2025-27 Bihar Board
The process of filling the admission form for Bihar Board Intermediate 2025-2027 will end on 8 May 2025, after which the BSEB Inter Merit List 2025 will be released on 8 July 2025.
Instructions For OFSS Bihar Board 11th Admission 2025 Apply
- एक मोबाइल नम्बर एवं एक ईमेल आई0डी0 का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जा सकता हैं।
- सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे नामांकन प्रपत्र भरने के पूर्व पिछले वर्ष OFSS के माध्यम से राज्य के विभिन्न इण्टर कॉलेज में लिये गये नामांकन (Admission) हेतु जारी की गयी सूची का Cut-Off Marks पोर्टल www.ofssbihar.net पर पहले अवश्य देख लें। फिर यह तय करें कि वे अपना नामांकन किस विद्यालय/महाविद्यालय में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।
- सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे नामांकन हेतु विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानी पूर्वक चुने, क्योंकि OFSS के माध्यम से फार्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के पश्चात् वही सारे विकल्प (Option) अंतिम विकल्प माने जायेंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा। प्रथम/द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अपने नामांकन के पश्चात् वेब पोर्टल (www.ofssbihar.net) पर जाकर Student Login Option में Login करने के पश्चात् स्लाईड अप (Slide Up) का विकल्प चुन सकते हैं। अगर उनके द्वारा चुने गये विकल्प में से उच्चतर विकल्प के संस्थान में उनका चयन द्वितीय/तृतीय सूची में होता है तो प्रथम, द्वितीय चयन सूची का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।
www.ofssbihar.net 2025 login inter admission online 2025 bihar board 11th admission last date bseb inter admission 2025 last date.
Reservation for OFSS 11th Admission 2025 Bihar Board Online
Category | Reservation |
---|---|
अनुसूचित जाति (SC) | 16% |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 01% |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC) | 12% |
पिछड़ा वर्ग (EBC) | 18% |
पिछड़ा वर्ग की महिला | 03% |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़े वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिए किये गये आरक्षण प्रावधानों से आच्छादित नहीं है) (Financially Week candidates) | 10% |
दिव्यांग कोटे की 5% सीट सम्बन्धित वर्ग में आरक्षित रहेगी।
OFSS Seat Availability 2025 District Wise
District Name | Science | Commerce | Arts |
---|---|---|---|
Araria | 16152 | 10080 | 19928 |
Arwal | 10222 | 1556 | 8527 |
Aurangabad | 22003 | 1424 | 23663 |
Banka | 11628 | 3688 | 14989 |
Begusarai | 20918 | 6568 | 21320 |
Bhagalpur | 24516 | 8200 | 26385 |
Bhojpur | 21125 | 4922 | 25333 |
Buxar | 11161 | 3560 | 14197 |
Darbhanga | 37730 | 16724 | 40690 |
East Champaran | 29796 | 9520 | 42022 |
Gaya | 30245 | 6512 | 30331 |
Gopalganj | 18806 | 1864 | 17801 |
Jamui | 15031 | 2520 | 16445 |
Jehanabad | 10303 | 992 | 9722 |
Kaimur | 9338 | 4104 | 12734 |
Katihar | 15618 | 5928 | 18961 |
Khagaria | 11106 | 3368 | 11618 |
Kishanganj | 5315 | 1648 | 7100 |
Lakhisarai | 13790 | 2748 | 12469 |
Madhepura | 16608 | 8080 | 17933 |
Madhubani | 29676 | 21472 | 35048 |
Munger | 13332 | 3298 | 14272 |
Muzaffarpur | 38398 | 15328 | 46149 |
Nalanda | 46968 | 2048 | 45650 |
Nawada | 25600 | 3000 | 23471 |
Patna | 49943 | 19336 | 48601 |
Purnia | 11743 | 4904 | 15075 |
Rohtas | 30434 | 8984 | 37625 |
Saharsa | 10739 | 3560 | 10763 |
Samastipur | 30341 | 7044 | 31901 |
Saran | 42092 | 9172 | 35448 |
Sheikhpura | 7477 | 2464 | 7285 |
Sheohar | 2328 | 984 | 3404 |
Sitamarhi | 14202 | 6712 | 19568 |
Siwan | 26604 | 6124 | 25669 |
Supaul | 11968 | 3092 | 14497 |
Vaishali | 22899 | 8880 | 11913 |
West Champaran | Update Soon | Update Soon | Update Soon |
Total Stream Wise Seat | 9,80,569 | 2,28,797 | 10,17,692 |
OFSS Bihar Student Login Seat Availability Stream Wise
Stream | Total Seats |
---|---|
Arts | 10,17,692 |
Science | 9,80,569 |
Commerce | 2,28,797 |
Agriculture | 1560 |
Vocational Stream | 7044 |
Total Seat | 22,97,320 |
Total Schools/Colleges | 10011 |
Important Links For BSEB 11th Class Admission 2025
Ofss Intermediate Admission Form | Registration |
Download 1st Merit List / Cut-Off | Click Here |
Download 2nd Merit List / Cut-Off | Click Here |
Download 3rd Merit List / Cut-Off | Click Here |
Download Merit List | Click Here |
OFSS Login Online | Login |
College Wise Seat Info | Check Here |
List of OFSS Online Vasudha Kendra | Check Here |
Download Bihar Notification PDF | Download |
Online Bihar Admission Slide-Up | Click Here |
Online Bihar FAQ | Click Here |
Ofssbihar.net Inter Admission 2025 Required Documents
- Matric Class Mark Sheet
- Matric Class Roll Number
- Matric Class Roll Code
- Student Full Name
- Mobile Number
- Email ID
- Recently took a Passport Size photo of Students.
बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में नामांकन चयन की प्रतिक्रिया
आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन देने के बाद Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर सभी आवेदनों को प्रक्रिया में लाकर चयन सूची को अंतिम रूप देगा। चयन सूची को निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर तैयार किया जाता है:-
- +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार संख्या।
- विद्यार्थियों द्वारा OFSS Portal पर किये गये ऑनलाईन आवेदन में भरे गये संस्थान/संकाय का विकल्प।
- विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक।
- आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान।
- वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है), का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गयी है, अर्थात् यदि उनको अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। उदाहरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, को छट्ठे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेघा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नम्बर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छट्ठे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिये चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन त्तीसरे विकल्प (जो छट्ठे विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिये चयनित किया जायेगा किन्तु महाविद्यालय /संस्थान के लिये यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात् यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान में विद्यार्थियों ने इण्टर में नामांकन के लिये आवेदन दिया है तो वैसी स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार ही उस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची में नामांकन किया जायेगा। शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को वह संस्थान नहीं दिया जायेगा, बल्कि उनके द्वारा भरे गये विकल्पों के आधार पर उनको अन्य संस्थान आवंटित किया जायेगा।
- कस्तूरबा गाँधी छात्रावास से सम्बद्ध शिक्षण संस्थान जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से दसवीं उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को बिहार सरकार के निर्णायानुसार उसी शिक्षण संस्थान में 11वीं कक्षा में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।
- यह भी सूचित किया जाता है कि बिहार राज्य में 90 संस्थानों में व्यावसायिक ट्रेड की पढ़ाई होती है। इस वर्ष से उन 90 संस्थानों के अतिरिक्त 32 संस्थान, जिसकी सूची नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप चेक कर सकते है, में दो ट्रेड आवंटित किये गये हैं। उन दो ट्रेडों में से 01 ट्रेड का चयन 25 छात्रों के लिए अनिवार्य है। दूसरे शब्दों में, यदि कोई विज्ञान संकाय या कला संकाय या वाणिज्य संकाय में अपना नामांकन कराना चाहता है तो उसे अपने विषय के अतिरिक्त दो ट्रेडों में से एक ट्रेड का चयन करना अनिवार्य है।
Interested students can Apply for OFSSS in this ways
- सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से।
- जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration cum Counseling Centre) के माध्यम से।
- अपने घर के व्यक्तिगत कम्प्यूटर से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो।
- इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से।
ऊपर दिए निम्न स्थानों एवं विभिन्न माध्यम से ऑनलाईन नामांकन हेतु OFSS के तहत आवेदन किया जा सकता है।
सहज वसुधा केन्द्र के द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया
विद्यार्थी सहज वसुधा केन्द्र पर जाकर OFSS व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य के 6171 सहज वसुधा केन्द्र प्राधिकृत किये गये हैं, जिनकी सूची वेबसाइट ofssbihar.net पर उपलब्ध है। सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन के लिए उन्हें निचे बताये गए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा। अगर विद्यार्थी सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें सहज वसुधा केन्द्र पर जाना होगा। आवेदक अथवा सहज बसुधा केन्द्र के ऑपरेटर वेबसाइट ofssbihar.net पर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म संख्या 5 अथवा फार्म संख्या 6 डाउनलोड उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
उन्होंने जिस बोर्ड से परीक्षा उतीर्ण की है, जिस वर्ष परीक्षा उतीर्ण की है उसके अनुसार सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर से मुद्रित फार्म लेंगे।
फॉर्म संख्या | विवरण |
---|---|
फॉर्म संख्या 5 | अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा बिहार बोर्ड से पास किया हैं । |
फॉर्म संख्या 6 | अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा या समकक्ष सीबीएसई अथवा आईसीएसई या किसी अन्य केंद्र अथवा राज्य के बोर्ड से पास किया हैं। |
सहज वसुधा केंद्र से आवेदन करने की प्रक्रियां
- फार्म संख्या 5 या फार्म संख्या 6 को कलम से भरें।
- विद्यार्थी सभी विस्तृत जानकारी फार्म में भरने के बाद फार्म के नीचे हस्ताक्षर करें।
- विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के CAPITAL अक्षर में भरें।
- फार्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फार्म के अनुलग्नक में नामांकन के विकल्प भरेंगे।
- फार्म पूरी तरह भरे जाने के पश्चात आवेदक को सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर को अपने फार्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना होगा।
- सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर उस फार्म में भरी जानकारी को ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर देंगे।
- ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद सहज वसुधा केन्द्र ऑपरेटर आवेदन का Preview कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदक को दिखा देंगे।
- सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर ने आवेदन में जिस विवरणी को भरा है उस भरे हुये आवेदन की दोबारा जाँच आवेदक निश्चित रूप से कर लेंगे। अगर भरे हुये सभी विवरण सही हैं तो सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर Confirm बटन क्लिक करेंगे। अगर भरी हुयी सूचना सही नहीं है तो सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर Modify बटन को क्लिक करेंगे।
- जब ऑपरेटर Modify बटन को क्लिक करेंगे तो आवेदन फार्म फिर से खुल जायेगा और ऑपरेटर गलतियों को सुधार सकेंगे।
- जब ऑपरेटर Confirm बटन को क्लिक करेंगे तो System से विद्यार्थी के निबंधित मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगा।
- विद्यार्थी ऑपरेटर को OTP बतायेंगे और पोर्टल में OTP भरेंगे और तब विद्यार्थी का मोबाइल नम्बर Confirm हो जायेगा।
- मोबाइल नम्बर के Confirm होने के बाद विद्यार्थी को आवेदन शुल्क 350रू/- (साढ़े तीन सौ) नगद सहज वसुधा केन्द्र को देना होगा।
- सफलतापूर्वक भुगतान होने के पश्चात System से आवेदन की स्वीकृत प्रति उपलब्ध हो जायेगी। सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर उसकी छायाप्रति निकालकर विद्यार्थी को दे देंगे। विद्यार्थी को सलाह दी जाती है कि वो इस प्राप्ति रसीद को सुरक्षित रखेंगे। आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जायेगा।
- कृपया ध्यान दे : आवेदन शुल्क 350रू/- (साढ़े तीन सौ) जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाय।
जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया
जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र OFSS जिसे संक्षेप में DRCC भी कहा जाता है, के द्वारा बताये गए चरणों का पालन करके आवेदन भर सकते हैं। विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र पर जाकर OFSS व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाईन आवेदन के लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों का अनुपालन करना होगा।
अगर विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र पर जाना होगा। आवेदक अथवा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर वेबसाइट ofssbihar.net पर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म संख्या 7 अथवा फार्म संख्या 8 डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। उन्होंने जिस बोर्ड से परीक्षा उतीर्ण की है, जिस वर्ष परीक्षा उतीर्ण की है उसके अनुसार जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration cum Counseling Centre) के ऑपरेटर से मुद्रित फार्म लेंगे।
फॉर्म संख्या | विवरण |
---|---|
फॉर्म संख्या 7 | अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा बिहार बोर्ड से पास किया हैं । |
फॉर्म संख्या 8 | अगर छात्र ने अपना मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा या समकक्ष सीबीएसई अथवा आईसीएसई या किसी अन्य केंद्र अथवा राज्य के बोर्ड से पास किया हैं। |
जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र से आवेदन करने की प्रक्रियां
- फार्म संख्या 7 या फार्म संख्या 8 को कलम से भरें।
- विद्यार्थी सभी विस्तृत जानकारी फार्म में भरने के बाद फार्म के नीचे हस्ताक्षर करें।
- विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के CAPITAL अक्षर में भरें।
- फार्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फार्म के अनुलग्नक में नामांकन के विकल्प भरेंगे।
- फार्म पूरी तरह भरे जाने के पश्चात आवेदक को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर को अपने फार्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना होगा।
- जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर उस फार्म में भरी जानकारी को ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर देंगे।
- ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर आवेदन का Preview कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदक को दिखा देंगे।
- विद्यार्थी पूरी जानकारी को भली-भाँति जाँच लेंगे कि सभी जानकारी सही भरी गयी है।
- मोबाइल नम्बर दर्ज होने के बाद विद्यार्थी को ई-चालान की एक प्रति मिलेगी।
- विद्यार्थी अपने पास के इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जाकर आवेदन शुल्क ई-चलान के माध्यम से जमा करेंगे। ई-चालान के माध्यम से स्टेट बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 50रू/- + GST अतिरिक्त स्टेट बैंक में भुगतान करना होगा, जो बैंक का सेवा शुल्क होगा। इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने हेतु 24रू/- अतिरिक्त इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) में भुगतान करना होगा, जो बैंक का सेवा शुल्क होगा। बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे से 72 घंटे के बाद भुगतान की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी।
- भुगतान की सूचना अपडेट होने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जायेगा।
- कृपया ध्यान दें:- आवेदन शुल्क 350रू/- (साढ़े तीन सौ) जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाय।
मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया
- यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उतीर्ण की है, तो अपना रौल कोड, रौल नम्बर तथा जन्म तिथि तैयार रखें।
- यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।
- विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलोड किया जा सके।
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल
मोबाइल/कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन भरने के पहले ऊपर दिए निम्नलिखित जानकारी/दस्तावेज अपने पास रखें।
कंप्यूटर/मोबाइल के माध्यम की सहायता से खुद से आवेदन करने की प्रक्रियां
- आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से www.ofssbihar.net पर जायें।
- फिर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें।
- इसके बाद दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को को स्वीकार करें।
- इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।
- यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है, तो उसे उत्तीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि भरनी होगी। उसकी अन्य जानकारियाँ और प्राप्तांक आपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे।
- अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
- सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में अपलोड करना है। ध्यान रहें, फोटो अपलोड करना आवश्यक है।
- सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिये विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा।
- नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायें।
- Drop Down लिस्ट से जिला को चुनें।
- जिला चुनने के बाद विद्यालय, महाविद्यालय को चुनें।
- विद्यालय महाविद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुनें। जैसे:- कला, विज्ञान एवं वाणिज्य।
- Submit बटन पर क्लिक करें।
- Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा।
- इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं।
- उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात् तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें।
- एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।
- इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
- कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
- Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र आपको पुन: दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारियों को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।
- Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP भेजेगी |
- System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
- एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको 350रू/- (साढ़े तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह 350रू/- आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा करें।
- सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
- सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात आपके निबंधित मोबाइल एवं ई-मेल पर यूजर आई0 डी0 और पासवर्ड मिलेगा।
- कृपया ध्यान दें:- 350रू/- (साढ़े तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके।
इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया
किसी भी साइबर कैफे में जाकर भी आप स्वयं ऑनलाईन आवेदन OFSS व्यवस्था के तहत कर सकते हैं। यदि आवेदक साइबर कैफे के ऑपरेटर द्वारा ऑनलाईन फार्म भरवाना चाह रहें हैं तो फार्म 7 या फार्म 8 डाउनलोड कर और उसे भरकर ऑपरेटर को दें, ताकि वे सारी जानकारी ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर कर सारी प्रक्रिया पूरी कर सकें। यदि आवेदक स्वयं ऑनलाईन आवेदन भरना चाहते हैं तो उन्हें नीचे लिखे क्रम के अनुसार ऑनलाईन आवेदन देना है।
साइबर कैफे के माध्यम से आवेदन करने क लिए नीचे लिखे विभिन्न चरणों से आवेदक को गुजरना है
- कृपया आवेदन भरने के लिए नीचे लिखे सूचनाओं को पहले से ही तैयार रखें। अगर विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 10वीं की परीक्षा उतीर्ण की है तो वे अपना रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि तैयार रखें।
- अगर विद्यार्थी ने बिहार बोर्ड के अलावा 10वीं अथवा उसके समकक्ष परीक्षा किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण हैं तो उन्हें अंक विवरणी को पहले से तैयार कर अपने पास रखना चाहिये। विद्यार्थी को यह भी सलाह दी जाती है कि वे स्कैन किया हुआ पासपोर्ट के आकार का रंगीन फोटोग्राफ भी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में आवश्यकता पड़ने पर वे उस रंगीन फोटो को अपलोड कर सकें।
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल
- आवेदक किसी भी वेब ब्राउजर पर www.ofssbihar.net को इंटरनेट के माध्यम से।
- खोलेगें। सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करेंगे।
- इस पेज पर दिखाये गये सभी अनुदेश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
- इसके बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) खुल जायेगा।
- अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उन्हें मात्र उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना है। ऐसा करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र में अन्य सभी विवरणी और अंक विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देगा।
- अगर आवेदक ने किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
- सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में अपलोड करना है, फोटो को अपलोड करना आवश्यक है।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिए विकल्प चुनना है।
- आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा।
- ऑनलाईन नामांकन के लिए विकल्प भरने के लिए नीचे दिये गये बिन्दु को ध्यान से पढ़ें:-
- Drop Down List से जिला को चुनें।
- जिला को चुनने के बाद विद्यालय / महाविद्यालय को चुनें।
- विद्यालय/महाविद्यालय को चुनने के बाद, संकाय को चुने जैसे:- कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि एवं व्यावसायिक।
- Submit बटन को क्लिक करें।
- Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका विकल्प Submit हो जायेगा।
- इस तरह से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं।
- उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात् तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें।
- एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।
- इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
- कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में समी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो Submit बटन को क्लिक करें।
- अगर भरी गयी जानकारियाँ को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
- Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारी को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।
- Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP भेजेगी।
- System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
- एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको 350 रू/- (साढ़े तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह 350 रू/- आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा की चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) में जमा करें। ई-चालान के माध्यम से इंडियन बैंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने हेतु 24रू/- अतिरिक्त इंडियन बैंक में भुगतान करना होगा, जो बैंक का सेवा शुल्क होगा। बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे से 72 घंटे के बाद भुगतान की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी।
- सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
- आवेदन पत्र का Preview करने एवं Submit करने के बाद दिये गये मोबाइल पर प्राप्त OTP को अंकित करने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर प्राप्त होगी।
- कृपया ध्यान दें, 350रू/- (साढ़े तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अत: यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत किया जा सके।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की चयन प्रक्रिया कैसे होती हैं?
अब हम आपको OFSS के पद्धति के तहत नामांकन के लिए चयन सूची किस प्रकार जारी की जायेगी, के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, अगर आपके मन में इससे जुडी कोई शंका हो तो यहां से इस आर्टिकल को पूरी पढ़ें। सबसे पहले आपको बता दें की, ऑनलाईन आवेदन में छात्रों द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर OFSS नामांकन सूची जारी करेगा।
आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन देने के बाद OFSS (Online Facilitation System For Student) सॉफ्टवेयर सभी आवेदनों को प्रक्रिया में लाकर चयन सूची को अंतिम रूप देगा। यह चयन सूची सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के लिए आवेदक के मेरिट एवं उनके द्वारा चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर होगा। चयन सूची प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रकाशित की जायेगी। वेबसाइट पर चयन सूची उपलब्ध रहेगी और साथ ही साथ चुने गये आवेदक को उनके चुने जाने से सम्बन्धित पत्र (BSEB Intimation Letter) उपलब्ध रहेगा।
मोबाइल पर जब आवेदक को अपने नामांकन के लिये चुने जाने से सम्बन्धित सूचना मिल जाय तो वेबसाइट पर जाकर वह अपने चुने जाने से सम्बधित पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकता है और सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में अपना नामांकन करवा सकता है। मान लिया जाय कि आवेदक ने 11 महाविद्यालयों में नामांकन के लिए विकल्प दिया है और आवेदक के द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर उसे चुन लिया जाता है तो उसके द्वारा दिये गये निचले विकल्प में उसका नामांकन नहीं हो सकता है।
उदाहरण स्वरूप अगर आवेदक ने 11 विकल्प दिये हैं और प्रथम चयन सूची में उसे तीसरी प्राथमिकता के विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए चुना गया है तो वह चौथी से लेकर 11वीं प्राथमिकता वाले विकल्प में नामांकन नहीं ले सकता है।
नामांकन के लिए चुने जाने पर आवेदक को सूचना देने की प्रक्रिया
आवेदक अगर चाहे तो किसी विद्यालय /महाविद्यालय में अपने नामांकन के लिए चुने जाने से संबंधित पत्र (Intimation Letter) को OFSS (Online Facilitation System For Student) के वेबसाइट www.ofssbihar.net 2025 से डाउनलोड कर सकता है। नामांकन के विभिन्न चरणों में चुने गये आवेदक को उनके चुने जाने से संबंधित सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जायेगी।
ये माध्यम निम्नलिखित हैं:-
- SMS
- वेबसाइट www.ofssbihar.net
- उस विद्यालय /महाविद्यालय का सूचना पट्ट जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदक को चुना गया है।
कृपया ध्यान दें, डाक के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दी जायेगी। छात्र को सलाह दी जाती है की नियमित रूप से अद्यतन सूचना के लिए वे www.ofssbihar.net वेबसाइट को देखते रहें।
मेरिट चयन सूची में नाम आने के बाद छात्र अपना नामांकन कैसे करा सकते हैं?
- आवेदक को सूचना पत्र (Bihar Intimation Letter) में उल्लेख किये गये निर्धारित तिथि और समय पर जाकर सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कराना होगा।
- आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में जाँच के लिये मूल अभिलेखों को ले जाना होगा। उन्हें निर्धारित नामांकन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क नगद या बैंक ड्राफ्ट के रूप में हो सकता है, जो विद्यालय /महाविद्यालय के काउंटर पर जमा किये जा सकते हैं।
- आवेदक को नामांकन के समय पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो एवं अन्य प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।
- आवेदक को यह सलाह दी जाती है कि वे नामांकन के सम्बन्ध में विद्यालय / महाविद्यालय से भी जानकारी प्राप्त करें।
- अगर आवेदक उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय /महाविद्यालय में नामांकन कराने का इच्छुक है तो वे द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची के जारी होने का इंतजार कर सकते है, परन्तु उन्हें उस विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन लेना ही होगा जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए उनको चुना गया है।
अगर आवेदक का नाम उसके द्वारा दिये गये प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये चयन सूची में आ जाता है तो वह सम्बन्धित विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन ले सकता है। सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये उन्हें ऊपर बताएं गए निम्न बातों का ध्यान रखना है।

बिहार इंटर कक्षा नामांकन के लिए जाँच सूची:-
- मूल प्रमाण पत्र
- कुल शुल्क
- पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
निम्नलिखित मूल अभिलेख विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आवेदक को नहीं लौटाया जायेगा:-
- उस विद्यालय का परित्याग प्रमाण पत्र जहाँ से उसने पिछली परीक्षा उतीर्ण की है।
- उस संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र जहाँ से उसने पिछली परीक्षा उतीर्ण की है।
- माइग्रेशन प्रमाण पत्र (अगर कोई है) जहाँ से उसने पिछली परीक्षा उतीर्ण की है।
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदक को विद्यालय महाविद्यालय द्वारा निम्नलिखित मूल दस्तावेज वापस किये जाने हैं:-
- 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र और उसी परीक्षा का उतीर्णता प्रमाण पत्र।
- 10वीं बोर्ड परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र।
- आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, यदि कोई हो तो।
उपर्युक्त अभिलेख के अलावा हो सकता है कि सम्बन्धित विद्यालय महाविद्यालय नामांकन के लिए कुछ और अभिलेखों की माँग करें। आवेदकों को सलाह दी जाती है की नामांकन हेतु उपर्युक्त अभिलेखों के अलावा विद्यालय महाविद्यालय द्वारा मांग किये गये अभिलखों की जानकारी के लिये वे विद्यालय / महाविद्यालय से सम्पर्क करें।
उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कैसे करायें? (सलाइड-अप विकल्प)
विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चुने हुये आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन कराना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चुने हुए आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा।
अतः चुने हुये आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन करा लें। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने पर वे उस विद्यालय / महाविद्यालय में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है। अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिये चुना जाता है तो उसे उस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्लाइड-अप का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके। अगर ऐसे आवेदक निचले विकल्प वाले विद्यालय / महाविद्यालय में चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो सलाइड-अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा।

अगर आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं, और वे चाहते है कि स्लाइड-अप प्रक्रिया के तहत उन्हें उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये चुना जाय तो उन्हें दूसरे चरण में लॉग-इन कर वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा, ताकि उनके मामले को अगामी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर विचार किया जा सके। यह प्रक्रिया स्लाइड अप विकल्प कही जाती है। ध्यान रखा जाय की स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिये यह आवश्यक है की आवेदक को उस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन लेना होगा जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है।
OFSS Class 11 Admission 2025 27 Bihar Board Contact Numbers
HelpLine Numbers for Colleges | 0612-2230051, 0612-2232239, 0612-2232227, 0612-2232257, 0612-2232074 |
HelpLine Number for Students | 0612-2230009 |
Helpline Time | 10:00 AM to 5:00 PM (all working Days) |
Bihar Board Intermediate Admission 2025 www.ofssbihar.net login
Dear students, in this article, we have told you about the process of Bihar Board Intermediate Admission 2025. Intermediate 11th Admission, OFFS Bihar 11th Admission Online 2025, Ofss Graduation Admission 2025, www.ofssbihar.net.
Bihar Board Intermediate Admission, OFSS Online, Online Facilitation System for Student, OFSS 11th Admission, Intermediate 2025 admission online. If you still want to know any other answers or ask something, then you can ask through the comments.
What is OFSS Bihar Online?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अन्तर्गत आने वाले इण्टरमीडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाईन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन किया जाना है। इस ऑनलाईन व्यवस्था को OFSS (Online Facilitation System for Students) अर्थात ऑनलाईन नामांकन की सरल व्यवस्था का विकास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा किया गया है। इस व्यवस्था से विद्यार्थी सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन करा सकेंगे। सत्र 2025-2027 के लिये इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के लिए विद्यार्थी OFSS का उपयोग करेंगे। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में इण्टरमीडिएट के विषयों में उसी इण्टरमीडिएट विद्यालय अथवा महाविद्यालय में नामांकन होगा जहाँ इसकी सुविधा उपलब्ध हो।
What is BSEB 11th Inter Admission 2025 Date?
Bihar Board has issued notification for OFSS Application Date For OFSS Bihar 11th Admission in BSEB Intermediate Class, the admission process has been scheduled from 24 April 2025 to 8 May 2025.
How do I Apply for BSEB 11 Class Admission 2025 in Bihar?
Students can take admission to Bihar Board Intermediate Class with the help of the online OFSS Portal i:e www.ofssbihar.net 2025. OFSS Inter Admission Application Form can be filled in online mode only on the official website. students have to provide an E-Mail ID and Mobile Number for primary registration.
How can I apply for OFSS Bihar Admission 2025 @ offs bihar.net?
बिहार बोर्ड इंटर क्लास में एडमिशन लेने वाले इक्छुक छात्रों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं (मैट्रिक) पास प्रमाण पत्र होना चाहिए। सीबीएसई या आईसीएसई से 10 वीं कक्षा पास करने वाले छात्र भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इन संस्थानों से 10वीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
If you liked this information given by us, then like it and share it. One of your likes and shares can save any student of Bihar Board from the problem of taking money for more admission, The Bihar Board Intermediate Admission Fee is only ₹ 350₹/-, the same.
11th ka Admission kab se hoga
Sir ofss portal nahi khul raha hai
maa cyber cafe khuguni
Website khul nahi Raha hai.
link does not show, why ?
Sir 11th ka Admission kab se hai
19th June se
18 se hoga
Thanks ????????????
Bseb 11th ka online form kab hoga
Sir intermidate me ???? admissoin kab hoga or online form kab apply hoga
19 june to 28 june
[email protected]
When the corruption in concern with the college principal authority will be eliminated. People are fighting, hurting and damaging each other.
Vishalkumar ray
Sir enter admission kabsehai
Nhi pta hai chal rha hai bhaiya
19 june to 28 june
Sir abhi tak vabsite ku chalu nahi hooa
ujj
[email protected]
Sir ofss on nhi ho rha
sb ol jhol ho rha hai
Hi Sir, Ofss Form Kabse Shuru Hoga?
jald hi